Monday, April 27, 2020

लॉक डाउन मैं आरक्षी अरुण कुमार की ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता एवं सजगता से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा पत्र एवं ₹2000 का दिया पुरस्कार

बुलंदशहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार महोदय कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एवं जनपद में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेक करने के लिए प्राइवेट वाहन वैगनआर गाड़ी से अपने चालक व एक अन्य व्यक्ति के साथ थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र में घूम रहे थे कि दनकौर तिराहे पर ड्यूटीरत आरक्षी अरुण कुमार द्वारा उक्त गाड़ी को रोककर चेक किया गया और गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई एवं उनको हिदायत दी गई कि लॉकडाउन में 02 से अधिक व्यक्तियों द्वारा एक साथ गाड़ी में सफर करना लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन है। उल्लेखनीय है कि उक्त आरक्षी को यह पता नहीं था कि उक्त गाड़ी में जिलाधिकारी महोदय बैठे हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त आरक्षी की ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता एवं सजगता से प्रभावित होकर आरक्षी 161 ना0पु0 अरुण कुमार (थाना सिकंद्राबाद) को प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा भी उक्त आरक्षी 161 ना0पु0 अरुण कुमार को उत्साहवर्धन हेतु 2,000 रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।