खुर्जा कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट
सतनामी कन्या विद्यापीठ रुकनपुर बुलंदशहर
◇ऑनलाईन योगा सेशन में एन एस एस
वॉलंटियर्स कर रही योगाभ्यास◇
आज दिनांकः 30/4/2020को सत
नामी कन्या विद्यापीठ रुकनपुर बुलंदशहर की
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की वोलिंटियर्स ने चौ.
चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कोर्डीनेटर डॉ
वीरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित योगा सेशन में जूम एप
पर ऑनलाईन हिस्सा लिया,जिसमें ट्रैनर श्री शेखर
चौधरी ने अनेक प्रकार के आसन व व्यायाम करने
के तरीके सिखाये। साथ ही प्राणायाम व कपाल
भर्त्सिका भी सिखाई।
योगा सेशन में वोलिंटियर्स वन्दना गौड़
नीशू,दीक्षा,अन्शू शर्मा,गौरी,शिवानी आदि ने योगाभ्यास किया तथा आसन व प्राणायाम के बारे
में विस्तार से सीखा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय किशोर शर्मा ने ने स्वयं योगा में हिस्सा लिया।उनके अनुसार विश्वविद्यालय स्तर पर कोर्डीनेटर डॉ
वीरेंद्र सिंह प्रात: 7:15 से इसे आयोजित कराते हैं
और महाविद्यालय स्तर पर प्रात: 8:00 बजे से बुलंदशहर जनपद के नोडल
अधिकारी डॉ विवेकानंदा डे द्वारा आयोजित किया जता है ताकि लॉक डाउन के दौरान लोगों का शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ रह सके ।
डॉ जय किशोर शर्मा
कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस
सतनामीकन्या विद्यापीठ रुकनपुर
बुलंदशहर