Saturday, April 25, 2020

पुलिस ने एलाउंसमेंट कर लोगों से मास्क लगाने वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की

औरंगाबाद से कैमरा मैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरंगाबाद । देश में फैल रही कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस प्रशासन कड़ाई के साथ लॉक डाउन का पालन करा रहा है। औरंगाबाद पुलिस ने  मुंह पर मास्क या गमछा नहीं लगा रहे  लोगों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।  पुलिस ने अनाउंसमेंट के माध्यम से बताया है कि अगर कोई  भी व्यक्ति बगैर मास्क लगाए क्षेत्र में  नजर आता है । तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि नगर व क्षेत्र  के गांवों में बगैर मास्क लगाए अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति बाहर घूमता मिलता है। तो उसके विरोध एफआइआर  दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।