संभल रजपुरा रमजान के महीने में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए थाना रजपुरा में पुलिस और अफसरों ने लोगों के साथ बैठक की इस दौरान कहा कि रमजान में नमाज और तरावीह घर पर ही अदा करें। मुस्लिमों के लिए 12 महीनों में सबसे प्रिय रमजान का महीना 25अप्रैल से शुरू हो रहा है रमजान के पावन महीने में लॉक डाउन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को थाना रजपुरा में पीस कमेटी की बैठक की गई गुन्नौर एसडीएम दीपेंद्र यादव एवं सीओ केके सरोज व स्पेक्टर विजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि लोग सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और रमजान मुबारक के रोजों के साथ हर दिन अदा की जाने वाली पांच वक्त की नमाज के अलावा तरावीह की विशेष नमाज अपने-अपने घरों पर अदा करें।एसडीएम दीपेंद्र यादव ने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई गलत अफवाह फैलाये तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसे में मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर भी पाबंदी है। एसडीएम दीपेंद्र यादव एवं सीओ केके सरोज ने अनुमति से साफ इंकार कर दिया और कहा कि रमजान से संबंधित सभी क्रियाकलाप घरों में ही किए जाएंगे मस्जिदों में कोई भी क्रियाकलाप अदा नहीं किया जाएगा मस्जिदों में आयोजन को शासन व प्रशासन से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है। जो की मस्जिदों में नमाज को अदा कर सकें ।एसडीएम दीपेंद्र यादव ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा। इस मौके पर उपस्थित रहे जामा मस्जिद के इमाम आसिम रजा व छोटी मस्जिद के इमाम हाफिज यामीन और ग्राम प्रधान अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू फरजंद अली शमशाद अली अंसार नौशाद सन्नू नवी जान उपस्थित रहे अनवार नवीजान उपस्थित रहे।
*संभल से संवाददाता रिहान आलम की रिपोर्ट*