Thursday, April 30, 2020

समाजसेवी वरिष्ठ नेता हरि सिंह कुशवाहा व उनकी टीम ने किया पुलिस, पत्रकार, डॉक्टर व राजस्व जनपद सीईओ अध्यक्ष एवं चिकित्सकों का सम्मान


मुरैना-:  जिले की उप तहसील  पहाड़गढ़ के  समाज सेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि सिंह कुशवाहा व उनकी टीम के द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कर्मवीर योद्धाओं  को आज पहाड़गढ़ में सम्मानित किया गया जिसके तहत पहाड़ गढ़ थाना प्रभारी बाल्मीकि चोबे व प्रशिक्षित डीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा एएसआई बीएस भदोरिया सहित समस्त स्टाफ का वही राजस्व की तरफ से पटवारी व  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से समस्त डॉक्टर व  जनपद पंचायत में अध्यक्ष प्रतिनिधि राम अवतार त्यागी व सीईओ अजय सिंह वर्मा व पत्रकार संघ के अध्यक्ष हाकिम सिंह आर्य कालीचरण कुशवाहा आदि के अलावा कई लोगों का हरि सिंह कुशवाहा व उनके साथियो में  जय सिंह सिकरवार संतोष भारद्वाज वहीद खान पूरन शाक्य आदि ने फूल मालाओं के साथ सम्मान किया।


मुरैना से हाकिम सिंह आर्य के साथ कालीचरण कुशवाहा की रिपोर्ट