Tuesday, April 21, 2020

संभल रजपुरा में कोरोना योद्धाओं का फूल बरसा कर किया स्वागत

*ब्रेकिंग न्यूज़ संभल*
 *कोराना योद्धाओं का रजपुरा में फूल बरसा कर किया स्वागत*। रजपुरा में कोरोना योद्धाओं का कस्बा रजपुरा वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पुलिस प्रशासन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया जा रहा है। कोराना वायरस के चलते जनता के जीवन के रक्षक बने पुलिसकर्मियों पर  रजपुरा के वासियों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया। कस्बा रजपुरा में अब्दुल हमीद उर्फ कल्लू चरण सिंह अब्दुल लईक ने पुलिस व उप जिलाधिकारी गुन्नौर और क्षेत्राधिकारी गुन्नौर एवं।थाना प्रभारी रजपुरा समस्त पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रत्येक गली मोहल्ले में पुलिस प्रशासन का लोगों ने तालियों और फूलों से उत्साह वर्धन किया। कस्बा रजपुरा में पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च किया। उसके बाद एसडीएम दीपेंद्र यादव ने लोगों से अपील की। और कहा हर आधे घंटे पर हाथ धोते रहें। और सेनीटाइजर का इस्तेमाल भी करें। आज ज्यादातर अपने घरों में ही रहे। किसी विशेष कार्य से ही बाहर निकले। क्योंकि इस बीमारी का अभी इलाज नहीं है। सावधानी ही इसका इलाज है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी  दीपेंद्र यादव। क्षेत्राधिकारी  डॉ केके सरोज।थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह मलिक ।एसएसआई कुलदीप सिंह ।और एसआई साजिद। चौकी इंचार्ज गवा
 सुभाष राणा । टी पोईनट चौकी इंचार्ज रत्नेश कुमार। कांस्टेबल सुभाष एवरन सिह। अलीन चौधरी ।राजीव मदन गोपाल शर्मा। हल्का लेखपाल सतीश कुमार। अधिशासी अधिकारी शिवलाल ।मास्टर रईस अहमद अनवार आदि।


 *संभल से संवाददाता रिहान आलम की रिपोर्ट*