सिकंदराबाद सनसनीखेज साजिद हत्याकाण्ड में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी मोहसीन उर्फ लाले स्वाट व थाना सिकंद्राबाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त अवैध असलाह, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 27.04.2020 को प्रभारी स्वाट दीक्षित त्यागी मय टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राबाद दिलीप सिंह मय पुलिस टीम के सिकन्द्राबाद क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी एवं पुरस्कार घोषित अपराधियो की धरपकड़ मे मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साजिद हत्याकाण्ड में संलिप्त इनामी अपराधी मोहसीन उर्फ लाले कहीं जाने की फिराक में सिरोधन रोड़ की तरफ से सिकन्द्राबाद आने वाला है। इस सूचना पर दोनों टीमों द्वारा सिरोधन रोड़ पर हाईवे के पास बनी दुकानों के पास पहुँचकर दुकानों के पीछे छिपकर खड़े होकर अभियुक्त मोहसीन उर्फ लाले के आने का इंतजार करने लगे कि कुछ देर बाद सिरोधन रोड़ से हाईवे क्रास करके मोहसीन उर्फ लाले आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तथा खेत की तरफ भागने लगा कि मेढ़ के किनारे पर खड़ी झाडियों में उलझकर गिर गया जिसको दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए समय करीब प्रातः 03.15 पर अवैध असलाह मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- मोहसीन उर्फ लाले पुत्र इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लो निवासी मौ0 बाजार मण्डी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस
गिरफ्तार अभियुक्त मोहसीन उर्फ लाले शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा दिनांक 22.11.19 को अपने अन्य साथियों इरशाद उर्फ भोलू चेयरमैन, आदिल पुत्र इरशाद उर्फ भोलू, भोलू, मुकीम व काकिल पुत्रगण तमीजुद्दीन निवासीगण मौ0 दामोदर सिनेमा के सामने रमपुरा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद, फारूक पुत्र रमजानी, चांद व आसिफ पुत्रगण फारूख, शाहिद व राशिद पुत्रगण मुन्ना निवासीगण मौ0 छासियाबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर एवं एक अज्ञात के साथ मिलकर पुरानी रंजिश/मुकदमेबाजी के चलते एक राय होकर साजिद(उम्र-24 वर्ष) पुत्र खिजर मौहम्मद निवासी मौ0 रामपुरा शेखवाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर की मौ0 रिसालदारान स्थित मस्जिद से जुमा की नमाज पढकर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-967/19 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि बनाम मोहसीन उर्फ लाले आदि 12 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सनसनीखेज हत्याकांड में सलिप्त अभियुक्त मोहसीन उर्फ लाले की शीघ्र गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-243/2020 धारा 307 (पुलिस मुठभेड़) व मुअसं-244/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
स्वाट टीम (क्राईम ब्रांच)-
दीक्षित त्यागी प्रभारी निरीक्षक स्वाट
उ0नि0 शोकेन्द्र सिंह, का0 हेमन्त, का0 चन्द्रवीर, का0 कपिल नैन, का0 संजीव, का0चालक आकाश
थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम-
दिलीप सिंह प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राबाद
उ0नि0 रामकुमार, का0 अरुण कुमार, का0 योगेन्द्र, का0चालक राहुल कुमार