Friday, April 3, 2020

थाना अगौता पुलिस ने गांव ढकोली मैं सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते 10 जुआरी किए गिरफ्तार

बुलंदशहर थाना अगौता पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान ग्राम ढकौली के पास से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को 7,380 रूपये की नकदी मय ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1- वाहिद पुत्र शाहिदा निवासी ग्राम ढकौली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर ।
2- खालिद पुत्र मुस्ताक निवासी उपरोक्त ।
3- सरवर पुत्र चांद खां निवासी उपरोक्त ।
4- रिजवान पुत्र अनवर निवासी उपरोक्त ।
5- परवेज पुत्र असलम निवासी उपरोक्त ।
6- मिजाज पुत्र नय्यूम निवासी उपरोक्त ।
7- महताब पुत्र खचेडू सिंह निवासी उपरोक्त ।
8- सलमान पुत्र जाहिद निवासी उपरोक्त ।
9- मौ0 असलम पुत्र अब्दुल समद निवासी मौ0 मुस्तफागढी, नया गांव थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
10-  बिजेन्द्र सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी मौ0 छत्तीस ईटा रोडी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अगौता पर मुअसं-35/2020 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।