*बुलन्दशहर*कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया गया तथा क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र कुमार मिश्र द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया तथा लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि वितरित किये गए तथा "कोरोना रैपिड रिस्पांस पुलिस टीमों" को पूर्णत: सुरक्षित आधुनिकतम कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हैंडलिंग सूट प्रदान किए गए। सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।