Monday, April 27, 2020

उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वाले तीन उप निरीक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तीसरा स्टार लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया

बुलन्दशहर जनपद के थाना कोतवाली नगर में तैनात उ0नि0 रामबाबू सिंह, थाना खुर्जादेहात में तैनात उ0नि0 त्रिभुवन सिंह व उ0नि0 यातायात कुलवीर सिंह राणा को वरिष्ठता के आधार पर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर आज दिनांक 27.04.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रमोशन पाने वाले तीनों उपनिरीक्षकों के कंधों पर तीसरा स्टार लगाकर उत्साहवर्धन किया गया।