Thursday, April 16, 2020

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन व पैदल गस्त के दिए आदेश

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर के निर्देशानुसार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकरियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन भारत को सफल बनाने के लिए एवं अपने-अपने थानाक्षेत्रों में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी।  जनपद की समस्त सीमाओं पर बाहर से बेवजह आने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। दुकानो पर आने वाले ग्राहको के बीच निश्चित अन्तर बनाने के लिए दुकानदारो को निर्देशित किया गया। आमजनमानस को  सोशल डिस्टेसिंग बनाने एवं लॉकडाउन का पालन करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश देकर सचेत किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थानाप्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस अडडे, एवं सर्राफा बाजार/मुख्य चौराहों/मार्गों पर पैदल भ्रमण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया।