Thursday, April 23, 2020

औरंगाबाद थाना अध्यक्ष धुव्र भुषण दुवे व उप निरीक्षक अवधेश कुमार ने सब्जी मंडी पहुंचकर कराया सोशल डिस्टेंस का पालन


 औरगाबाद से  मनोज गुप्ता की रिपोर्ट की


एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दुबे  उ0 नि0 अवधेश कुमार मय टीम के लॉकडाउन फॉलो कराने में  जुटे हैं। आज मंडी खुलने के बाद थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दुबे ने मंडी स्थल का मुआयना किया। जहां किसानों से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क या गमछा पहनने की अपील की उन्होंने कहा कि सभी लोग आपस में दूरी बनाकर रहें। कोरोना से इस जंग को जीतने के लिए सोशल डिस्टेन्स की भूमिका अहम हैं।नगरवासियों से भी लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा हैं कि कोई भी थाना क्षेत्र में बिना मार्क्स या गमछे का मिला तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी कोई भी बख्शा नहीं जाएगा शासन के नियमों का पालन करें तथा मार्क्स एवं गमछा लगाकर ही जरूरत हो तो घर से बाहर निकले घर पर रहने में ही आपकी सुरक्षा और भलाई है इससे आप सभी के सहयोग से हम इस वायरस से निपटने में कामयाब होंगे।