Friday, May 29, 2020

मेरठ में लैब टेक्निशियन से ब्लड सैंपल छीनकर भागा बंदर

मेरठ :- एक ओर जहां कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी ओर लापरवाही भी बरती जा रही है। मेरठ मेडिकल कॉलेज से एक बंदर लैब टेक्निशियन के हाथ से ब्लड सैंपल लेकर भाग गया। टेक्निशियन ने बंदर से सैंपल लेने की कोशिश की तो वही पेड़ पर चढ़ गया और सैंपल का  किट चबाने लगा। इसके बाद किट को फेंक दिया। 


बताया जा रहा है कि सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए था। हालांकि इस बारे में अभी कोई अधिकारी खुल कर नहीं बोल रहा है कि सैंपल किसका था। इस घटना के बाद मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने नगर आयुक्त को परिसर में बंदरों की संख्या बढ़ने और इनको पकड़े के लिए पत्र  भेजा है।











वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर फेसबुक पोस्ट कर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि   यूपी सरकार न तो कोरोना की पर्याप्त जांच कर रही है और न ही वह इसके सैम्पल सुरक्षित रख पा रही है। यह सरकार राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों का ठीकरा बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों के ऊपर डालकर जिम्मेदारी से बचना चाहती है। सरकार पूरी तरह कोरोना को नियंत्रित करने में विफल रही है। सोचिए राज्य में कोरोना के सैम्पल ही सुरक्षित नहीं है तो सरकार इस महामारी से कैसे लड़ रही होगी। 











एसएसपी ने रोटरी क्लब सदस्यों को किया सम्मानित

बुलंदशहर :- वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जिले में एसएसपी ने रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंडस की सराहना की कि उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए चिकित्सा शिविर, मॉस्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था कराई गई। एसएसपी द्वारा रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंडस के अनिल कुमार, अतुल मित्तल, डा.राजीव अग्रवाल, सूर्यभूषण मित्तल, डा.यतेंद्र शर्मा, कपिल गोयल, मुकेश अग्रवाल, मुकेश कुमार गुप्ता, पंकज अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, रचित बंसल, शरद त्रिवेदी, आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा 7,466 नए मामले, अबतक 4,706 लोगों की मौत

नयी दिल्ली ( एजेंसी )। देश में कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 89,987 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’  कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं। बृहस्पतिवार सुबह से आए मौत के 175 मामलों में 85 महाराष्ट्र में, 22 गुजरात में, 15 उत्तर प्रदेश में, 13 दिल्ली में, 12 तमिलनाडु में, आठ मध्य प्रदेश में, सात राजस्थान में, छह पश्चिम बंगाल में, चार तेलंगाना में और मृत्यु के एक-एक मामले जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा में आए हैं। 


देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 4,706 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 1,982 है, इसके बाद गुजरात में 960, मध्य प्रदेश में 321, दिल्ली में 316, पश्चिम बंगाल में 295, उत्तर प्रदेश में 197, राजस्थान में 180, तमिलनाडु में 145, तेलंगाना में 67 और आंध्र प्रदेश में 59 मामले आए हैं। कर्नाटक में अब तक 47 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है, वहीं पंजाब में 40, जम्मू कश्मीर में 27, हरियाणा में 19, बिहार में 15, ओडिशा और केरल में सात-सात, हिमाचल प्रदेश में पांच, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ एवं असम में चार-चार मरीजों की मौत हुई है, वहीं मेघालय में एक रोगी की मृत्यु हो चुकी है। 


मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मौत के70 प्रतिशत से अधिक मामलों में रोगियों को अन्य बीमारियां थीं। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 59,546 है जिसके बाद तमिलनाडु में 19,372, दिल्ली में 16,281, गुजरात में 15,562, राजस्थान में 8,067, मध्य प्रदेश में 7,453 और उत्तर प्रदेश में7,170 मामले आए हैं।


पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 4,536 मामले, बिहार में 3,296 मामले और आंध्र प्रदेश में 3,251 मामले हैं। कर्नाटक में 2,533 मामले, तेलंगाना में 2,256 मामले, पंजाब में 2,158 मामले, जम्मू-कश्मीर में 2,036 मामले तथा ओडिशा में 1,660 मामले हैं। हरियाणा में संक्रमण के 1,504 मामले, केरल में 1,088 मामले, असम में 856 मामले तथा झारखंड में 469 मामले हैं। उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 500, छत्तीसगढ़ में 399, चंडीगढ़ में 288,हिमाचल प्रदेश में 276, त्रिपुरा में 242, लद्दाख में 73 और गोवा में 69 है।


मणिपुर में संक्रमण के 55 मामले, पुडुचेरी में 51, अंडमान-निकोबार में 33, मेघालय में 21, नगालैंड में 18, अरूणाचल प्रदेश में तीन, दादरा नागर हवेली में दो, मिजोरम तथा सिक्किम में एक-एक मामला है। 



गोवा के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया समर्थन

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद को मौजूदा 31 मई से बढ़ाकर 15 जून तक किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1.6 लाख के पार हो गई है। सावंत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बृहस्पतिवार को फोन पर बात की थी।इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की अवधि 15 दिन और बढ़ाने का सुझाव दिया। साथ ही, गोवा में और ढील देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा लॉकडाउन की बढ़ी हुई अवधि में मॉल, रेस्तरां और जिम खोलने की वकालत करता है। 


उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत कर्मिचारियों के साथ और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निर्धारित सामाजिक दूरी एवं अन्य नियमों का सख्ती से अनुपालन के साथ ये सेवाएं (जिम, मॉल, रेस्तरां) खोली जा सकती हैं। सांवत ने कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा दिशानिर्देशों की प्रतीक्षा कर रही है जिसके शनिवार को घोषित किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दिशानिर्देशों को समझने के बाद हम जान पाएंगे कि गोवा को संबंधित रियायत मिली है या नहीं।


मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि कोविड-19 महामारी के बाद गोवा देश में छुट्टियां मनाने का सबसे पसंदीदा स्थान होगा। उन्होंने कहा कि देश के अन्य पर्यटन स्थानों की तुलना में गोवा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का सबसे पसंदीदा स्थान होगा। इस बीच, मुख्यमंत्री ने पणजी में 1,300 सीटों की क्षमता वाले कंनवेंशन सेंटर का शिलान्यास किया।



जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले पहले शख्स थे अजित जोगी


भारतीय प्रशासनिक सेवा की अपनी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर राजनीति में आए अजीत प्रमोद कुमार जोगी जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले संभवत: अकेले शख्स थे। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के एक गांव में शिक्षक माता-पिता के घर पैदा हुए जोगी को अपनी इस उपलब्धि पर काफी गर्व था और जब तब मौका मिलने पर अपने मित्रों के बीच वह इसका जिक्र जरूर करते थे। करीब दो दशक पहले अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ राज्य का पहला मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाले जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें हृदयाघात के बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। राजनीति में आने से पहले और बाद में भी लगातार किसी न किसी से वजह से हमेशा विवादों में रहे जोगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बहुत प्रभावित थे और पत्रकारों तथा अपने नजदीकी मित्रों के बीच अक्सर एक किस्सा दोहराते थे। उनकी इस पसंदीदा कहानी के मुताबिक अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी के तौर पर जब उनका बैच तत्कालीन प्रधानमंत्री से मिला तो एक सवाल के जवाब में इंदिरा गांधी ने कहा, ‘‘भारत में वास्तविक सत्ता तो तीन ही लोगों के हाथ में है – डीएम, सीएम और पीएम।’’ युवा जोगी ने तब से यह बात गांठ बांध रखी थी। जब वह मुख्यमंत्री बनने में सफल हो गए तो एक बार आपसी बातचीत में उन्होंने टिप्पणी की कि हमारे यहां (भारत में) ‘‘सीएम और पीएम तो कुछ लोग (एच डी देवेगौड़ा, पी वी नरसिंहराव, वी पी सिंह और उनके पहले मोरारजी देसाई) बन चुके हैं, पर डीएम और सीएम बनने का सौभाग्य केवल मुझे ही मिला है।’’ 


हिंदी और अंग्रेजी पर समान अधिकार रखने वाले और अपने छात्र जीवन से ही मेधावी वक्ता रहे जोगी की राजनीतिक पढ़ाई मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले अर्जुन सिंह की पाठशाला में हुई थी। नौकरशाह के तौर पर सीधी जिले में पदस्थापना के दौरान वह अर्जुन सिंह के संपर्क में आए थे। सीधी अर्जुन सिंह का क्षेत्र था और युवा अधिकारी के तौर पर जोगी उन्हें प्रभावित करने में पूरी तरह सफल रहे थे। बाद में रायपुर में कलेक्टर रहते हुए वह तब इंडियन एअरलाइंस में पायलट राजीव गांधी के संपर्क में आए। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तब जोगी इंदौर में जिलाधिकारी के तौर पर पदस्थ थे और सबसे लंबे समय तक डीएम बने रहने का रिकार्ड उनके नाम हो चुका था। जून 1986 में उन्हें पदोन्नति के आदेश जारी हो चुके थे और जोगी इंदौर जिले में उनकी विदाई के लिए हो रहे आयोजनों में व्यस्त थे जब प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें फोन कर नौकरी से इस्तीफा देने और राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को कहा गया। अपने एक संस्मरण में जोगी ने लिखा है कि वह बहुत धर्मसंकट में थे और अंत में पत्नी रेणु जोगी व मित्र दिग्विजय सिंह की सलाह मानते हुए उन्होंने नामांकन दाखिल करने का फैसला किया। जोगी ने लिखा है कि दिग्विजय सिंह ने उन्हें समझाते हुए न केवल राज्यसभा का प्रस्ताव स्वीकार करने की सलाह दी थी बल्कि यह भविष्यवाणी भी की थी कि राजनीति में उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। जोगी के अनुसार, दिग्विजय ने कहा था, ‘‘भविष्य में कभी प्रदेश में किसी आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो उसका गौरव भी मुझे ही हासिल होगा।’’ 


यह संयोग ही था कि जब छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजीत जोगी के नाम पर मुहर लगाई तो राज्य के नेताओं व विधायकों के बीच सहमति बनाने की जिम्मेदारी उन्होंने उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को ही सौंपी। कांग्रेस में आगे बढ़ने में जोगी को उनकी आदिवासी पृष्ठभूमि और नेतृत्व (गांधी परिवार) से नजदीकी का भरपूर फायदा मिला। लंबे समय तक वह गांधी परिवार के विश्वस्त नेताओं में रहे। एक समय कांग्रेस के भविष्य के नेताओं में उनकी गिनती होने लगी थी। मुख्यमंत्री बनने के पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर उनका कार्यकाल आज भी याद किया जाता है। पिछले कुछ दशकों में कांग्रेस के प्रवक्ताओं के तौर पर जो प्रमुख नेता पत्रकारों के बीच लोकप्रिय रहे उनमें महाराष्ट्र से पार्टी के प्रमुख नेता वी एन गाडगिल और उनके बाद जोगी ही थे। नौकरशाह के तौर पर मिले प्रशिक्षण ने जोगी की वरिष्ठ नेताओं के बीच पहुंच आसान बनाने में काफी सहायता की और इसका पूरा फायदा उन्होंने जानकारियां हासिल करने और उन्हें सुविधानुसार मीडिया तक पहुंचाने में उठाया। प्रवक्ता के तौर पर उनकी जो राष्ट्रीय छवि बनी उसने उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाने में काफी मदद की। जोगी जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने तब उनके सामने तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके श्यामा चरण शुक्ल, उनके भाई विद्या चरण शुक्ल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा जैसे दिग्गज थे। लेकिन इन सबका दावा खारिज कर सोनिया गांधी ने जोगी को प्राथमिकता दी। जोगी का सबसे बड़ा तर्क होता था कि ‘‘ये लोग कैसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, इनमें से कोई भी स्थानीय छत्तीसगढ़ी में बात नहीं कर सकता।’’ यह सही भी था। शुक्ल बंधु मूलत: उत्तर प्रदेश से थे और वोरा राजस्थान से। लेकिन, जोगी को प्राथमिकता मिलने का कारण छत्तीसगढ़ी बोलने और समझने की उनकी योग्यता नहीं बल्कि उनका गांधी परिवार के प्रति निष्ठावान होना था। 


कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी की ओर से की गई यह पहली महत्वपूर्ण नियुक्ति थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहले चुनाव 2003 में हुए और जोगी के नेतृत्व में कांग्रेस यह चुनाव हार गई। मगर, जोगी को तब तक यह गुमान हो चला था कि उन्हें कोई पराजित नहीं कर सकता। इस दौरान हुए एक स्टिंग आपरेशन से पता चला कि वह और उनके बेटे अमित जोगी भाजपा की सरकार गिराने के लिए कथित तौर पर विधायकों को पैसे की पेशकश कर रहे थे। इस कांड के छींटे सोनिया गांधी पर भी पड़े और यहीं से जोगी व गांधी परिवार के बीच दूरियां बननी शुरू हुईं। बावजूद इसके किसी विकल्प के अभाव में कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें अगले चुनाव में भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया। लेकिन तब तक यह साफ हो चुका था कि न तो कांग्रेस नेतृत्व जोगी को और सहने के पक्ष में है और न ही जोगी की नेतृत्व में कोई आस्था बची है। कांग्रेस में ठीक से बने रहने के लिए उनके पास एकमात्र सबसे बड़ी पूंजी के तौर पर सोनिया गांधी का विश्वास था और इसे गंवाने के बाद उनका जो हश्र होना था वही हुआ। जोगी खुद को छत्तीसगढ़ के ली-क्वान यू (आधुनिक सिंगापुर के निर्माता) के तौर पर देखते थे। जोगी का मानना था कि राजनीति के क्षेत्र में दांव पेंच, कूटनीति और छलकपट के बिना सफलता प्राप्त करना असंभव नहीं तो कठिन अवश्य होता है। लेकिन, उनका मानना था कि, ली क्वान यू ने साबित किया कि इन सबके बिना भी आप सफल हो सकते हैं अगर आप कर्तव्यनिष्ठ और निष्ठावान हों तो। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने प्रशासनिक अनुभव के आधार पर जोगी ने नए राज्य की आधारशिला को मजबूत करने के लिए कई दूरदर्शी फैसले लिए, लेकिन इस बीच में वह ली-क्वान यू के उन दो गुणों को भूल गए जो उनके ही शब्दों में सिंगापुर के महान नेता को बाकी राजनीतिज्ञों से अलग बनाते थे- कर्तव्यनिष्ठ और निष्ठावान होना।


पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1106 नए मामले

नयी दिल्ली( एजेंसी )। दिल्ली में कोविड-19 के मृतकों की सूची में पिछले 24 घंटे में 82 नाम जोड़े गए हैं जिनमें से मौत के 69 ऐसे मामले हैं जिसे इस सूची में देर से जोड़ा गया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 34 दिन में बाकी 69 मौतें हुई हैं और इस सूची में इस संख्या को देर से शामिल किया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है।


सिसोदिया ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली में स्वस्थ होने का प्रतिशत करीब 50 फीसदी तक है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते हैं तब तक अस्पताल आने की कोई जरूरत नहीं है और ऐसे करीब 80-90 फीसदी मरीज घर में ही पृथकवास में रहकर स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देर से मौत की सूची में शामिल जो नए मामले हैं उनमें से 52 लोगों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई है। दिल्ली में संक्रमण के 1,106 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,000 के पार हो गई है।



 


नहीं रहे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में अजीत जोगी का इलाज चल रहा था जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।


अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। अमित जोगी ने ट्विटर पर लिखा कि 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।  


भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी वर्तमान में मारवाही क्षेत्र से विधायक हैं। उनकी पत्नी रेनु जोगी कोटा क्षेत्र से विधायक हैं। जोगी वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा वर्ष 2003 तक मुख्यमंत्री रहे थे। प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के साथ मतभेद के चलते जोगी ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और फिर साल 2016 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन किया था।



बंगाल में एक जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

कोलकाता( एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पाबंदियों में एक जून से कई छूट देने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रवासी श्रमिकों के बड़ी तादाद में आने के चलते राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ममता ने कहा कि एक जून से धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं और सरकारी एवं निजी कार्यालयों में पूर्ण उपस्थिति की इजाजत होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उनकी सरकार से परामर्श किये बगैर, बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को राज्य में वापस लाये जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से रेलवे की आलोचना कर रही हैं


उन्होंने दावा किया, ‘‘यह सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन किये बगैर किया जा रहा है।’’ मुख्यमंत्री ने पूछा, ‘‘क्या भारतीय रेल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बजाय ‘कोरोना एक्सप्रेस’ ट्रेनें चला रही है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिये और अधिक ट्रेन क्यों नहीं चलाई जा रही है।



Wednesday, May 20, 2020

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई।

बुलंदशहर :- आज दिनांक 20.05.2020 को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता व परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए तथा रमजान-उल-विदा/रमजान का अन्तिम शुक्रवार व आगामी पर्व ईद-उल-फितर को दृष्टिगत रखते हुए एवं शान्ति कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार में जनपद के हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन, मस्जिदों के इमाम, हिन्दू-मुस्लिम समाज के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई। मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर अपेक्षा की गयी कि अलविदा जुमा एवं ईद-उल-फितर की नमाज के मौके पर किसी भी मस्जिद आदि पर भीड़ एकत्रित न करें तथा अलविदा जुमा तथा आगामी पर्व ईद-उल-फितर की नमाज को भी अपने घरों पर रहकर ही अदा करें एवं लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने घरों पर ही रहकर मनाएं। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि इस ओर अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा लाॅकडाउन नियमों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का आश्वासन दिया गया। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगो को सचेत/जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी अलविदा जुमा की नमाज एवं ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं लाॅकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।



 कोरोना सैल में नियुक्त दो आरक्षियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने 2,000-2,000 रूपये के नकद पुरस्कार से किया पुरस्कृत।

बुलन्दशहर :- कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत जनपद में कोरोना सैल गठित की गयी थी जिसका कार्य कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी सूचनाओं को जनपद स्तर पर एकत्रित कर तैयार करते हुए सर्वसम्बन्धित को प्रेषित करना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर (नोडल अधिकारी)  अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना सैल में नियुक्त आरक्षी अरविन्द कुमार धीरान व आरक्षी अमित प्रकाश द्वारा अथक परिश्रम कर एवं रूचि लेकर कोरोना सैल में नियुक्त रहते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाओं को तैयार कर समय से आदान-प्रदान किया गया तथा रिकार्ड को अद्यावधिक रखने में अहम भूमिका निभाई गयी।


आज दिनांक 20.05.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कोरोना सैल मे नियुक्त आरक्षी अरविन्द कुमार धीरान व आरक्षी अमित प्रकाश की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 2,000-2,000 रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।



लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

विवरण-

1- जनपद पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों/शोरूम को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों/शोरूम एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल *1240 अभियोग* पंजीकृत किए गये है जिनमें *4014 अभियुक्तों* को नामित किया गया है।

2- जनपद में *9787 वाहनों* का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है।

3- जनपद पुलिस द्वारा कुल *10,66,800 रुपए शमन शुल्क* वसूला गया है।

4- जनपद पुलिस द्वारा कुल *561 वाहनों को सीज* किया गया है।

5- जनपद में विभिन्न चौराहों/मार्गों पर 110 बैरियर/नाके स्थापित है।

6- आक्समिक सेवाओं के लिए 9952 वाहन परमिट किए गए है।

 

जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गम्भीरता व परिणाम एवं सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले। अत्यन्त अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए। 

*अपील- जनपदवासियों से अपेक्षा की जाती है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों का अक्षरशः पालन एवं पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

व्यपारी को दी जान से मारने की धमकी

औरंगाबाद  :- कस्बा औरंगाबाद में किराना व्यपारी को अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर धमकी भरा पत्र भेजकर 5 लाख की मांगी रंगदारी और व्यपारी को दी जान से मारने की धमकी. जिस  पर पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से मिलकर इस बाबत अपनी शिकायत औरंगाबाद प्रभारी निरीक्षक को दी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

व्यापारियों के अरमानों पर प्रशासन ने फेरा पानी

औरंगाबाद :- लोक डाउन 4 सीजन सुरु  हो जाने के बाद दिल्ली आदि अन्य राज्यों के नगरीय छेत्रो में बंद पड़ी दुकान खुलने के बाद नगर के व्यपारियो को अन्य दुकानों को खुलने की व्यपारियो को आशा थी। जिसको लेकर नगर के व्यपारियो में उत्साह था जिसको लेकर आज नगर की नई मंडी में थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण की तरफ से बुलाई गई व्यपारियो की मीटिंग में थानाध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर अग्रिम आदेश तक जो दुकानें बंद हैं उनको बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और जैसे स्थिति पहले चलती आ रही थी उसी को यथावत रखने के आदेश जारी किए हैं और कहा कि अगर किसी भी व्यापारी ने आदेश का पालन नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।और कहा कि मिठाई बालों के प्ले मिठाई खूब बनाएं पर होम डिलीवरी करनी होगी तो मैं उसे वाले भी होम डिलीवरी कर सकते हैं मिठाई वालों को भी शत-प्रतिशत होम डिलीवरी करनी होगी जिसके लिए दुकान पर पहले ग्रह को अपना नंबर लिख आना होगा अगर किसी व्यापारी ने आदेशों की अवहेलना की तो सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।


चक्रवात अम्फान : बांग्लादेश में 20 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

ढाका। बांग्लादेश में भीषण चक्रवात अम्फान आने के मद्देनजर 20 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है और इस प्राकृतिक आपदा से जुड़ी घटनाओं से निपटने के लिए सेना को तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने देश के कुछ जिलों को ‘‘अधिक खतरे’’ के स्तर पर रखा है। चक्रवात देश के तटीय क्षेत्र के निकट पहुंच रहा है। इसे 2007 में देश में आए चक्रवात ‘सिद्र’ के बाद सबसे अधिक प्रचंड चक्रवात माना जा रहा है। ‘सिद्र’ से देश में 3,500 लोगों की मौत हुई थी। हसीना ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद (एनडीएमसी) की बैठक में कहा,‘‘ हमारी तैयारी (चक्रवात अम्फान से निपटने की) है। हम वह हरसंभव कदम उठा रहे हैं जो हमें जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए उठाना चाहिए।’’ एनडीएमसी का गठन महाचक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए किया गया है।


डेली स्टार समाचार पत्र ने अपनी खबर में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ‘‘चक्रवात पूर्व तैयारियों के तहत 20 लाख से अधिक लोगों को चक्रवात आश्रय केन्द्रों में पहुंचाया गया है।इसके लिए करीब 13,241 चक्रवात आश्रय केन्द्र बनाए गए हैं।’’ बीडीन्यूज24डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की सेना, नौसेना और वायुसेना ने चक्रवात से निपटने की तैयारी कर ली है। चक्रवात बांग्लादेश के तट की ओर 400 किमी अंदर आ गया है और बुधवार शाम तक इसके असर दिखाने की आशंका है। रिपोर्ट में आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री इनामुर रहमान के हवाले से कहा गया कि बुधवार शाम छह बजे चक्रवात आने की आशंका है। मंगलवार को अधिकारियों ने 22 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम शुरू कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया कि नौसेना ने आपात राहत, बचाव और चिकित्सा अभियान चलाने के त्रिस्तरीय प्रयासों के तहत 25 नौकाओं को तैनात किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना और वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।



इजराइल में चीन के राजदूत का पार्थिक शरीर उनके देश भेजा गया

यरूशलम। इजराइल में चीन के राजदूत रहे डू वेई का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके देश भेज दिया गया। वेई की इस सप्ताह की शुरुआत में इजराइल में मौत हो गई थी। इससे पहले, राजनयिकों ने वेई के सम्मान में बेन-गुरियों हवाई अड्डे पर एक शोक सभा में हिस्सा लिया। वेई (58) को कोरोना वायरस महामारी के बीच फरवरी में इजराइल में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया था। वह रविवार को इजराइल की राजधानी तेल अवीव के हर्जेलिया में अपने आधिकारिक आवास पर मृत पाए गए थे।


माना जा रहा है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। इजराइल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक युवाल रोतेम ने कहा, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि हमें ऐसे दुखद हालात में राजदूत डू को विदाई देनी होगी। चीन और दुनिया ने एक सच्चा राजनयिक खो दिया। वेई का पार्थिव शरीर चीनी राष्ट्रध्वज में लपेटकर चीन रवाना किया गया। वह इससे पहले यूक्रेन में चीन के दूत रह चुके थे। इजराइल के चीन के साथ अच्छे संबंध हैं। हाल के वर्षों में अमेरिका की चिंताओं के बावजूद इजराइल और चीन के द्वीपक्षीय व्यापार संबंध और बेहतर हुए हैं।



CBSE की बची हुई परीक्षाएं अपने ही स्कूल में देंगे छात्र

नयी दिल्ली। सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षा देने के लिये छात्रों को उन केंद्रों पर उपस्थित होना होगा जहां से उन्होंने पंजीकरण कराया है और यह किसी बाह्य केंद्र पर नहीं होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय जुलाई के अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की योजना बना रहा है। इस दिशा में लॉकडाउन की घोषणा होने से पहले जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई थी, उनके मूल्यांकन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों को अपने अपने स्कूल में उपस्थित होना होगा और किसी बाह्य केंद्र पर नहीं। 


बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘छात्रों को अपने स्कूल में उपस्थित होना होगा और किसी बाह्य केंद्र पर नहीं ताकि कम से कम यात्रा करनी पड़े। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का पालन हो और छात्रों को अपने साथ सैनिटाइजर और चेहरे का मास्क लाना होगा।’’ गौरतलब है कि बोर्ड ने सोमवार को 10वीं एवं 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी थी जो 1-15 जुलाई के बीच होंगी और सामाजिक दूरी बनाये रखने के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। ये परीक्षाएं कोविड-19 के प्रसार के कारण स्कूल बंद होने और 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी। 12वीं कक्षा के लिये लंबित परीक्षा पूरे देश में आयोजित होगी जबकि 10वीं कक्षा की शेष परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली के लिये आयोजित की जायेंगी। 


उत्तर पूर्व दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि परीक्षा परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित करने के प्रयास किये जा रहे हैं।



कठिन समय में कांग्रेस कर रही बसों की राजनीति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि इस कठिन समय में कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, ऐसा कभी किसी बड़े राजनीतिक दल ने नहीं किया। लोकभवन में पत्रकारों से बात करते हुये शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के पास कोई बसें नहीं हैं। यह सारी बसें राजस्थान सरकार की हैं, जब कांग्रेस द्वारा दी गयी बसों की सूची का विश्लेषण किया गया तो पाया गया कि करीब 260 बसें फर्जी हैं। ऐसे कठिन समय में किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने ऐसी राजनीति नही की। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने बसों की सूची दी, ये बसें राजस्थान सरकार की थीं, इनमें से करीब आधी 460 बसें फर्जी पायी गयीं, करीब 297 बसें कबाड़ मिलीं जो सड़कों पर चलने लायक नहीं थीं। क्या हम अनफिट बसों को सड़क पर चलाकर प्रवासी मजदूरों की जिंदगी खतरे में डाल दें? सूची में 98 तीन पहिया वाहन, कार और एंबुलेंस के नंबर पाये गये। जबकि 68 वाहनों के कागज सही नही पाये गये। 


शर्मा ने सवाल उठाया कि आखिर किसी प्रदेश सरकार की संपत्ति को कोई राजनीतिक दल कैसे इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने कहा कि क्या कोई राजनीतिक दल राजस्थान राज्य सरकार की बसें अपने लिये इस्तेमाल कर सकता है? मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को याद दिलाना चाहता हूं कि वह उस समय दुखी नहीं हुए थे जब हमारे बच्चे कोचिंग केंद्र कोटा में परेशान थे, रो रहे थे। बच्चों को खाना-पानी नहीं मिल रहा था। उस समय ये बसें कहां गयी थीं? शर्मा ने कहा कि उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 600 से अधिक बसों को वहां भेजने का आदेश दिया ताकि बच्चे प्रदेश में सही-सलामत अपने घर आ सकें।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो इस समय कर रही है वह राजनीतिक स्टंट से अधिक कुछ नहीं है ताकि उसे इससे कुछ लाभ मिल सके। अगर वे वास्तव में श्रमिकों की मदद करना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र में बसें भेजनी चाहिए। राजस्थान सरकार पंजाब और महाराष्ट्र बसें क्यों नही भेजती है? वहां मजदूर परेशान हैं, उन्हें पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1000 ट्रेनें आ चुकी हैं और अब तक 10 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को इन ट्रेनों की मदद से प्रदेश में वापस लाया जा चुका है। साढ़े छह लाख से अधिक मजदूर बसों से वापस आ चुके हैं, 27 हजार से अधिक बसें उप्र सरकार ने मजदूरों को लाने के लिये लगा रखी हैं। 


उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को धोखा दिया है और उत्तर प्रदेश सरकार को अंधेरे में रखा है। उन्हें बसों की गलत सूची भेजने और सरकार का समय बरबाद करने के लिये माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने मजदूरों की जिंदगी को खतरे में डालने की कोशिश की इसलिये उन्हें उनसे भी माफी मांगनी चाहिए। क्या परिवहन विभाग की बसें कांग्रेस की निजी संपत्ति हैं ? किसी भी राज्य की संपत्ति किसी पार्टी की संपत्ति नही होती है।



दिल्ली में कोविड-19 के 534 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 11,000 के पार


नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 534 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले 19 मई को संक्रमण के पांच सौ मामले सामने आए थे। 


बुधवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि मृत्यु जांच समिति (डेथ ऑडिट कमेटी) को विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मौत की कुल संख्या का तात्पर्य उन मामलों से है जहां मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 बताया गया है।


 


भारतीय तटों की ओर बढ़ा ‘अम्फान’


कोलकाता/भुवनेश्वर। अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बुधवार को भारतीय तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ा जिसके कारण तटीय ओडिशा औरपश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो गई, कई मकान ढह गए और चार लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। एक समय पर महाचक्रवात बताया जा रहा यह तूफान मंगलवार से भले ही थोड़ा कमजोर हो रहा है, लेकिन इसने दो पूर्वी राज्यों में तबाही मचाने के लिए आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने बताया कि ओडिशा के निचले तटीय इलाकों से 1.25 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और बालासोर जैसे कई स्थानों पर यह कार्य अब भी जारी है। पश्चिम बंगाल में तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया हौ। पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाडा, जाजपुर, गंजाम, भद्रक और बालासोर जिलों के कई स्थानों में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है। हालांकि तूफान ओडिशा में पारादीप के पूर्व- दक्षिणपूर्व में करीब 120 किलोमीटर, दीघा (पश्चिम बंगाल) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 125 किलोमीटर और कोलकाता के दक्षिण में करीब 220 किलोमीटर दूर है लेकिन इसका असर दोनों राज्यों में दिखाई देने लगा है। भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि ‘अम्फान’ के सुंदरवन के निकट बांग्लादेश में हटिया द्वीप और दीघा के बीच से बुधवार दोपहर से शाम के बीच गुजरने की संभावना है। एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तूफान के केंद्र के आस-पास हवाओं की गति लगातार 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रही, जिन्होंने बीच-बीच में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी।


चक्रवात जब दिन में बाद में कोलकाता पहुंचेगा तो 110 से 120 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद यह और कमजोर होकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और नदिया पहुंचेगा। इसके बाद यह बांग्लादेश में गहरे दबाव के रूप में पहुंचेगा। एनडीआरएफ ने दोनों राज्यों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 41 टीमों को तैनात किया है। हर टीम में 41 सदस्य हैं। इसके अलावा पुलिस और अग्निशमन बल को भी तैनात किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने कोलकाता और निकटवर्ती इलाकों में 20 मई को सभी संस्थान एवं बाजार बंद करने और लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। कोलकाता में सुबह से तेज हवाओं के साथ मामूली बारिश हो रही है। चक्रवात के मद्देनजर अधिकतर लोग घरों में हैं, इसलिए सड़कों पर यातायात बेहद कम नजर आया। मौसम वैज्ञानिकों ने सचेत किया है कि कई स्थानों पर रेल एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, बिजली एवं संचार के खंभे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के ‘कच्चे’ घरों को अत्यंत नुकसान होगा। मौसम विभाग ने तैयार फसलों एवं बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई है। ‘अम्फान’ के कारण हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को रद्द कर दी गई। पूर्व रेलवे ने बताया कि इस चक्रवात के कारण भारी बारिश होने और तूफान आने की आशंका है। इसी के मद्देनजर बुधवार को रवाना होने वाली 02301 हावड़ा-नयी दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस और 21 मई को चलने वाली नयी दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।


चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के कारण कोलकाता हवाईअड्डे पर बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे तक मालवाहक विमान सेवा स्थगित रहेगी। भुवनेश्वर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार विशाखापत्तनम, पारादीप और गोपालपुर में ‘डॉप्लर वेदर रडार’ की मदद से चक्रवाती तूफान पर निरंतर नजर रखी जा रही है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने बताया कि कई जिलो में पेड़ टूट जाने और झोपड़ियां नष्ट होने की खबरें मिली हैं। जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर और मयूरभंज जिलों में दोपहर बाद तक चक्रवाती तूफान का असर रहेगा। चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा से करीब 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ के प्रमुख एस एन प्रधान ने बुधवार को बताया कि बचाव दल और प्रशासन ‘अमावस्या’ होने के कारण चार से छह मीटर ऊंची तूफानी या ज्वारभाटा की लहरों से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के अनुसार ओडिशा से 1.20-1.25 लाख और पश्चिम बंगाल से 3.30 लाख लोगों को चक्रवात के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इससे पहले ओडिशा में पिछले साल तीन मई को आए ‘फेनी’ तूफान के कारण कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई थी।


 


25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की होगी शुरुआत: हरदीप सिंह पुरी

नयी दिल्ली। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। 


पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नागर विमानन मंत्रालय यात्री परिवहन के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) अलग से जारी कर रहा है।



Tuesday, May 19, 2020

PM मोदी का मुरीद हुआ New York Times

प्रधानमंत्री जब बोलते हैं तो पूरा देश सुनता है। कोरोना ने भारत ही नहीं पूरे विश्व में कोहराम मचाया हुआ है। इस संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभिवावक की तरह न ही सिर्फ लोगों का साहस बढ़ाया बल्कि उन्हें तमाम आशंकाओं को निर्मूल कर उचित नियमों के तहत चलते हुए इस वायरस को दूर करने का रास्ता भी सुझाया। पीएम मोदी ने जब लॉकडाउन की घोषणा करने वाले संबोधन किया तो उसे  दो-तीन करोड़ नहीं बल्कि पूरे 19.7 करोड़ लोगों ने देखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक का सामना कर रहे हैं।


इस महामारी को महाचुनौती की संज्ञा दी जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। सुपर पावर मुल्क होने का दंभ भरने वाला अमेरिका, बात-बात पर दुनिया को आंखें दिखाने वाला चीन और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक रूस जैसे देशों के बीच भारत ने एक बड़ा और असरदार देश न सिर्फ बनकर दिखाया है बल्कि संकट के समय में अन्य देशों के लिए सहयोग का हाथ भी बढ़ाया है।  हाल के दिनों में कोविड-19 से निपटने में भारत सरकार के कदमों एवं प्रयासों की सराहना पश्चिमी मीडिया ने की है। अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट के समय पूरा भारत मोदी के पीछे खड़ा हो गया है। भारत के लोग अपनी समस्याओं को भुलाकर पीएम मोदी का साथ दे रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने लेख में लिखा है कि कोरोना महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि पीएम मोदी के साथ खड़ा है भारत। ओपिनियन पोल के मुताबिक पीएम का समर्थन 90 फीसदी तक पहुंचा है। 


ट्रंप, पुतिन से भी लोकप्रिय हैं नरेंद्र मोदी

लेख के मुताबिक पीएम मोदी की तुलना अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होती है लेकिन वह इन दोनों नेताओं की तुलना में इस संकट से ज्यादा प्रभावी तौर पर निपटे हैं।


 

जनता पीएम के साथ खड़ी

इस लेख में यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन की घोषणा चार घंटे पहले होने के बावजूद जनता ने इसका पालन किया। पीएम ने अलग-अलग विचारधारा के राज्यों से बेहतरीन तालमेल बनाया है। लेख में कहा गया है कि कोरोना के दौर में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है और उनके साथ पूरा भारत खड़ा है। 



‘अम्फान’ स जुडे राहत अभियानों में शामिल हों भाजपा कार्यकर्ता: जेपी नड्डा

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे महा चक्रवात ’अम्फान’ से प्रभावित होने वाले राज्यों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत से जुड़े अभयानों में शामिल हों तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करें। नड्डा ने एक बयान में कहा उन्होंने कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राहत अभियान से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।


उन्होंने कहा, ‘‘महाचक्रवात अम्फान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय को लेकर गृहमंत्रालय और एनडीएमए के साथ चर्चा की है।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन के साथ तालमेल करके लोगों की सहायता करें। 


गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह चक्रवात उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और बुधवार को ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा।



 

UP में अब तक 656 ट्रेनों से 8 लाख 52 हजार प्रवासी कामगार लौटे, प्रदेश सरकार दे रही है किराया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार तक प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को लेकर 656 ट्रेन आ चुकी हैं और इनके जरिए 8 लाख 52 हजार प्रवासी कामगार गृह राज्य पहुंच चुके हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को कुल 90 ट्रेन आ रही हैं और 258 ट्रेनों की स्वीकृति दी जा चुकी है जो रास्ते में हैं या फिर बुधवार एवं बृहस्पतिवार को आने वाली हैं। इस प्रकार लगभग 914 ट्रेनों में 11 लाख 80 हजार प्रवासी श्रमिक एवं कामगार हमारे प्रदेश में या तो आ चुके हैं या पहुंच रहे हैं। अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जो भी ट्रेनें लायी जा रही हैं, उनका किराया रेल विभाग को प्रदेश सरकार दे रही है। कहीं भी किसी श्रमिक या कामगार को कोई भुगतान नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसों की कमी नहीं है। देश में रोडवेज का सबसे बड़ा बेड़ा उत्तर प्रदेश के पास है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों को लाने में इन बसों का शत-प्रतिशत उपयोग हो। निजी बसों की भी अनुमति दी गयी है, उन्हें अधिकृत कर श्रमिकों को लाया जाए। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मार्ग दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को रात में राजमार्गों एवं एक्सप्रेस-वे पर गश्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में कुल 578 हॉटस्पॉट हैं और इनके तहत कुल सात लाख 28 हजार मकान है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगभग 42 लाख लोग हैं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए जो नये दिशानिर्देश जारी हुए हैं, उनमें बल दिया गया है कि इन क्षेत्रों में केवल स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, सुरक्षा एवं स्वच्छता का ही कार्य होगा, और कोई गतिविधि नहीं होगी। दुकानें हालांकि खुल रही हैं लेकिन ’डोरस्टेप डिलीवरी’ यथावत रखने का निर्णय किया गया है।



तेज हवा और बारिश के साथ तट से टकराएगा चक्रवात अम्फान

नयी दिल्ली (एजेंसी) । महा चक्रवात अम्फान के बुधवार को पश्चिम बंगाल के तट पर टकराने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 155 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना है। एक सरकारी बयान में बताया गया है कि कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की मंगलवार की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई है। इस बैठक में चक्रवाती तूफान से निपटने में राज्य, केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया गया है। भारत मौसम विभाग ने बताया कि इस ‘महा चक्रवाती तूफान’ के 20 मई दोपहर या शाम में पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की प्रबल संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार पहले 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने एवं इसके बाद और भी अधिक तेज होकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे के उच्च स्तर को भी छू जाने की प्रबल संभावना है। बयान के मुताबिक, विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश होगी और समुद्र में चार-पांच मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। इस तूफान से पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता जिलों के काफी प्रभावित होने का अंदेशा है।


इसमें बताया गया है कि अम्फान तूफान से नुकसान की संभावना इससे पहले आए चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ से हुई भारी क्षति से भी कहीं अधिक होने का अंदेशा है, जो नौ नवंबर 2019 को पश्चिम बंगाल के तट से टकराया था। इस चक्रवाती तूफान से ओडिशा के तटीय जिलों जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर में भी अत्यंत तेज बारिश होने, अचानक से तेज हवाएं चलने और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने की आशंका है। ओडिशा के मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एनसीएमसी को उनके द्वारा किए गए प्रारंभिक उपायों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निचले इलाकों से लोगों कोनिकाला जा रहा है। खाद्यान्न, पेयजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का भंडारण करने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए हैं। बिजली एवं टेलीकॉम सेवाओं के रखरखाव और बहाली के लिए संबंधित टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। बयान के मुताबिक, राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कैबिनेट सचिव ने राज्य सरकारों से कहा कि चक्रवाती तूफान के मार्ग में पड़ने वाले निचले इलाकों से समय पर लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। इसके साथ ही आवश्यक आपूर्ति जैसे कि भोजन, पेयजल एवं दवाइयां आदि को पर्याप्त मात्रा में बनाए रखा जाए।


बयान के अनुसार, राज्य सरकारों को यह भी सलाह दी गई कि सड़कों से मलबा हटाने और अन्य बहाली कार्यों के लिए टीमों को तैयार रखा जाए। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 36 टीमों को वर्तमान में दोनों राज्यों में तैनात किया गया है। सेना और नौसेना के बचाव एवं राहत दलों के साथ-साथ नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल के जहाजों एवं विमानों को भी आपात व्यवस्था के तौर पर रखा गया है। आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग और ऊर्जा मंत्रालय की एजेंसियों के अधिकारियों को भी राज्यों में तैनात किया गया है। ओडिशा के मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल के गृह सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बैठक में भाग लिया। गृह, रक्षा, जहाजरानी, बिजली, दूरसंचार एवं स्वास्थ्य मंत्रालयों, मौसम विभाग, एनडीएमए और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया। बयान के मुताबिक, इस तूफान से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए एनसीएमसी की बैठक फि‍र से होगी। सरकार ने पहले बताया था कि चक्रवात अम्फान बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को महा चक्रवात में तब्दील हो गया और इससे पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में काफी नुकसान होने का अंदेशा है। यह दो दशकों में बंगाल की खाड़ी में दूसरा महा चक्रवात है।

 

NDRF की 41 टीमों को पश्चिम बंगाल-ओडिशा में किया गया तैनात 

 

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बल की कुल 41 टीमों को तैनात किया गया है। प्रधान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ के रूप में यह दूसरी आपदा आ रही है क्योंकि हम पहले ही कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं और इसके लिए सतत निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अम्फान से प्रभावित होने वाले दो राज्य ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की कुल 41 टीमों को तैनात किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि अम्फान जब 20 मई को पहुंचेगा तो यह बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान होगा, इसके नुकसान पहुंचाने की क्षमता बनी हुई है। प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ ने चक्रवात ‘फनी’ से निपटने के अपने अनुभव से सीखा है। 


लूटी गयी स्कूटी सहित बदमाश गिरफ्तार।

बुलन्दशहर :- आज दिनांक 19.05.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीमती अरूणा राय को सूचना प्राप्त हुई कि  लक्ष्मण गिरि पुत्र नत्थी गिरि निवासी मौ0 साठा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर भूतेश्वर मन्दिर में पूजापाठ कर स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि उसी समय रास्ते में भूतेश्वर मन्दिर साठा रोड़ पर एक अभियुक्त एयरगन दिखाकर उससे स्कूटी छीनकर मामन चुंगी की तरफ भाग गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा हमराहियों के साथ अभियुक्त का पीछा कर घेराबन्दी करते हुए त्वरित कार्यवाही कर शुगरमील बाईपास पर अभियुक्त को लूटी गयी स्कूटी व घटना में प्रयुक्त एयरगन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1. दीपक पुत्र नानकचन्द निवासी मौ0 साठा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।

 


बरामदगी-

1- लूटी गयी स्कूटी यूपी-13बीबी-4498

2- घटना में प्रयुक्त एक एयरगन

 

अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-747/20 धारा 392,411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

भाजपा पंचायत अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी


बिना कागजात बिना हेलमेट के घूमने वालों पर औरंगाबाद कोतवाल की बड़ी कार्रवाई


Sunday, May 17, 2020

चिकित्सक से रंगदारी मांगना कथित पत्रकार को पड़ा भारी हुआ मुकदमा दर्ज

उ प्र बदायूं के सहसबानसे बड़ी खबर


कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट 


पांच हजार रूपये प्रतिमाह की रंगदारी न देने पर चिक्तिसा अधीक्षक ने तथाकथित पत्रकार के विरूद्ध लिखाई रिपोर्ट



चिक्तिसा अधीक्षक ने  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से  परिवार की सुरक्षा की लगाई गुहार|जहां पूरे देश  में कोरोनावायरस जैसी बीमारी महामारी का रूप धारण कर चुकी है ।बही सरकारी कार्यो में बाधा डालने व रंगदारी के नाम पर पांच हजार रूपये प्रतिमाह हफ्ता वसूली तथा हफ्ता वसूली न देने पर एक पोर्टल के तथाकथित पत्रकार द्धारा फर्जी रूप से समाचार प्रकाशित करने का आरोप लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.इमरान हसन सिद्दीकी ने उपरोक्त तथाकथित पत्रकार के विरूद्ध थाना कोतवाली में घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।यह पूरा मामला जनपद बदायूं में सहसवान पर तैनात प्रभारी चिक्तिसा अधीक्षक  डॉ.इमरान हसन सिद्दीकी ने थाना कोतवाली में एक पोर्टल के तथाकथित पत्रकार शाजेब पुत्र अफजाल निवासी मौहल्ला चौधरी थाना कोतवाली सहसवान जिला बदायूं के विरूद्ध लिखाई गई नामजद रिपोर्ट मे बताया की उपरोक्त तथाकथित पत्रकार कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी कार्यो में लगातार बाधा डालता रहता है| तथा उसने पांच हजार रूपये प्रति माह रंगदारी के नाम पर वसूलने के लिए दबाब बनाया तथा रंगदारी न देने पर वह आए दिन पोर्टल पर फर्जी खबरे प्रकाशित करता रहता है| उन्होंने कहा की नगर के फैमिली हॉस्पिटल से उनका कोई सम्बंध नहीं है| परन्तु उपरोक्त हॉस्पिटल को लेकर वह फर्जी खबरे छापकर मुझे ब्लैक्मेल करता रहता है|
तथाकथित पत्रकार द्धारा इस माहामारी कोविड-19 के सम्बंध में मेरे कर्तव्यो के निर्वाहन में बाधा दाल रहा है| मै काफी हिम्मत करके पत्र लिख रहा हूँ|उपरोक्त तथाकथित पत्रकार ने कब्रिस्तान की भूमि पर अबैध कब्जा करके स्वमिंग पूल व चिलिंग प्लांट लगा रखा है|पूरे नगर को वाटर कूलर के माध्यम से दूषित पानी उपलब्ध करा रहा है| जिसकी कई शिकायते मुझे प्राप्त हुई है| उपरोक्त तथाकथित पत्रकार के विरूद्ध थाना कोतवाली में धरा 384,332,504,506 तथा महामरी अधिनियम 1997 की उपधारा (3) में थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है|
चिक्तिसा अधीक्षक ने उपरोक्त तथाकथित पत्रकार से अपने परिवार की सुरक्षा का भी बंदोवस्त कराए जाने की मांग थाना कोतवाली पुलिस से की है|
उन्होंने कहा की इससे पूर्व भी उपरोक्त तथाकथित पत्रकार 5 जनवरी 2020 को पन्द्रह बीस असामाजिक तत्वों के साथ जच्चा-बच्चा केंद्र व उनके आवास पर रात के समय हमला बोल चुका है| जिसकी सूचना भी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है|
इस बाबत तथाकथित पत्रकार शाजेब से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो फोन से संपर्क नहीं हो सका|


दुर्व्यवहार एवं मारपीट के आरोप में चौकी प्रभारी बुर्ज उसमान थाना खुर्जा नगर हुए लाइन हाजिर

*बुलन्दशहर*
=========
दिनांक 17.05.2020 को विनोद कुमार पुत्र कालीचरण निवासी नेहरूपुर थाना खुर्जा नगर बुलंदशहर का एक शिकायती प्रार्थना पत्र उ0नि0 संजीव कुमार द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को प्राप्त हुआ। वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक महोदय द्वारा उक्त प्रार्थना-पत्र  का तत्काल संज्ञान लिया गया तथा प्रकरण की प्राथमिक जांच कराए जाने पर उप निरीक्षक पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्ट्या सही पाये गये। लॉकडाउन के समय में उपनिरीक्षक का यह कृत्य बेहद संवेदनहीन एवं गैर जिम्मेदाराना है। लॉकडाउन के उल्लंघन पर उपनिरीक्षक को उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कराना चाहिए था, पर इनके द्वारा उक्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से उ0नि0 संजीव कुमार (प्रभारी चौकी बुर्ज उस्मान थाना खुर्जानगर) को लाईन हाजिर किया गया है। प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी खुर्जा के सुपुर्द की गयी है। उल्लेखनीय है कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अनैतिक व अनुचित कार्य की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती है।


Saturday, May 16, 2020

एसपी देहात स्टेनो बना लावारिस मोटरसाइकिलों का सप्लायर

आम इंसान के कुछ सवाल बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से
 (1)आखिर एसएसपी ऑफिस पुलिस क्लब में कैसे पहुंची लावारिस मोटरसाइकिलें?
(2)लावारिस मोटरसाइकिलों के नंबरों से क्यों नहीं पता लगाया मालिकों का?
(3)कहीं ऐसा तो नहीं एसएसपी ऑफिस पुलिस क्लब बना चोरी की मोटरसाइकिलों काअडडा?
(4)स्टेनो के खिलाफ लेकर पहुंचा  सलमान शिकायती पत्र आखिर क्यों रोका गया पुलिस के द्वारा शिकायती पत्र लगभग 2 घंटे बाहर खड़ा रहा फरयादी सलमान।
(5)आखिर क्यों बचा रही है एसपी देहात के स्टेनो को पुलिस कहीं सभी की मिलीभगत तो नहीं।
बुलंदशहर:- आपको अवगत करा दें की डॉ अशोक जो नयागांव निवासी कोतवाली देहात है। दिनांक14/05/2020को उसके द्वारा गली नंबर 6 मैं आकर ड्राइवर सलमान के घर पता किया जाता है। जिसके बाद सलमान से कहा जाता है कि एसपी देहात के स्टेनो का कुछ सामान जिसमें ए सी व एक डबल बेड है जो पुलिस लाइन उनके आवास पर जाना है। ड्राइवर के द्वारा लॉक डाउन की बात बताई जाती है जिस पर डॉक्टर कहता है कि एसपी देहात के स्टेनो हैं वह अपने आप देख लेंगे तुम गाड़ी लेकर चलो। जिसके बाद ड्राइवर सलमान अपनी मोटरसाइकिल व अपने एक पड़ोसी को लेकर डीएम रोड अपने ड्राइवर के यहां जाता है। उस वक्त डाईवर अपने घर पर खाना खाता होता है। जिस पर सलमान द्वारा अपनी बाइक व पड़ोसी को वही छोड़ देता है और अपने पड़ोसी से कहता है कि तुम ड्राइवर को लेकर एसएसपी ऑफिस आ जाना मैं इतने सामान लोड कराता हूं। जिसके बाद सलमान अपनी गाड़ी नंबरUP13T7528को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचता है। जहां पर कुछ बाईके खड़ी होती है जिसमें से स्टेनो के द्वारा लाल कलर की स्प्लेंडर गाड़ी चढ़ाने के लिए लाई जाती है। जिस पर सलमान को शक होता है वह तुरंत स्टेनो से कहता है कि मुझे तो ए सी व डबल बेड बताया था। लेकिन मोटरसाइकिलें क्यों चढ़ा रहे हैं इतने में स्टेनो कहता है कि यह लावारिस बाईके लगभग 3 माह से यहां खड़ी हैं मैं अपने दोस्त डॉ अशोक के यहां कुछ महीनों के लिए रखवा रहा हूं। अगर इनके मालिक नहीं आते हैं तो बाद में देखा जाएगा कि इन मोटरसाइकिलों का क्या किया जाए ।जिस पर सलमान मोटरसाइकिलो को ले जाने के लिए मना कर देता है ।उसके बाद वे अपने छोटे हाथी को लेकर घर चला आता है। सलमान के फोन पर डॉ अशोक के मोबाइल नंबर8192917727 से फोन आता है कि तुम कहां चले गए। सलमान के द्वारा कहा जाता है कि डॉक्टर साहब मैं बाइक नहीं ले जा सकता मैं क्षमा चाहता हूं। जिस पर डॉ अशोक के द्वारा एसपी देहात के स्टेनो को फोन दिया जाता है जिस पर स्टेनो के द्वारा कहा जाता है कि ए लड़के सुन कि तू जानता है की एसपी देहात का स्टेनो कौन होता है ।तो वह कहता है नहीं शांत हो जाता है जिस पर स्टेनो कहता है एसपी देहात का स्टेनो सरकारी आदमी होता है कि हम 50, 100 गाड़ी डेली  पकड़वातें हैं ।अगर हम तेरी गाड़ी नहीं पकड़ वायेगे तो कौन पकड़ेगा और यह मोटरसाइकिलें लगभग 3 महीने से लावारिस खड़ी है ( जिसमें स्टेनो के द्वारा गाली का प्रयोग भी किया जाता है) मैं अपने मित्र अशोक के यहां कुछ महीनों के लिए मोटरसाइकिलें रखवा रहा हूं। अगर कोई आ जाएगा तो देखा जाएगा जिसके बाद सलमान के द्वारा क्षमा मांगी जाती है कि मैं यह काम नहीं कर पाऊंगा तो उसके बाद स्टेनो के द्वारा डॉ अशोक से कहा जाता है की छोड़ो यह लड़का नहीं कर पाएगा। जिसके बाद सलमान के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन किया जाता है फोन पर सलमान के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सारी बातें बताई जाती हैं। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सलमान को 10 बजे आने के लिए कहा जाता है ।सलमान के द्वारा एक शिकायती पत्र टाइप करा कर एस एस पी ऑफिस पहुंचकर दिया जाता है। जिस पर कार्यालय में मौजूद पुलिस के द्वारा पूछा जाता है की शिकायत पत्र किस चीज का है तो उसके द्वारा बताया जाता है की रात में मोटरसाइकिल रखने की बात थी जिसका शिकायती पत्र है। पुलिस द्वारा कहा जाता है कि आपका इंतजार था आप बैठिए जिसके बाद शिकायती पत्र को नीचे लगा दिया जाता है। और सलमान से कहा जाता है कि सर इस समय मीटिंग में व्यस्त हैं थोड़ी देर बाद मिलवा देंगे आप बाहर खड़े हो जाएं। सलमान बाहर खड़ा होकर इंतजार करता रहता है और जुम्मा होने की वजह से वह इंतजार करके अपने घर चला आता है। उसके बाद क्या हुआ क्यों हुआ और कैसे हुआ सब कुछ गोल क्योंकि गोलमाल है भाई गोलमाल है ???????।


छतारी पुलिस ने ₹25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी जावेद खा को किया गिरफ्तार

 दिनांक 15.05.2020 को गौकशी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी जावेद को थाना छतारी पुलिस द्वारा अलीगढ़ अनूपशहर रोड़, बुढासी जाने वाले रास्ते से एक छुरी नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त जावेद खाँ शातिर किस्म का गौ-तस्कर है जिसके द्वारा अपने अन्य साथी सलमान, शमीम उर्फ शम्मी, जफर, मुकीस उर्फ मुकीम, जावेद उर्फ मुर्गा, कलुआ उर्फ जाकिर, नवीशेर, मुनफेद आदि के साथ मिलकर दिनांक 18/19.03.2020 की रात्रि में ग्राम सरभन्ना की गौशाला से 03 गौवंशों को चोरी कर ग्राम जेनामई को जाने वाले रास्ते पर तलाबनुमा गड्ढे के पास गौकशी की सनसनीखेज़ घटना कारित की गयी थी,  इस सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं-69/20 धारा 457/380 भादवि व 3/5क/8 गौवध निवारण अधि0 एवं 7 क्रि0ला0 एक्ट पंजीकृत है। इस अभियोग में अभियुक्त जावेद खाँ लगातार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त जावेद खाँ के विरुद्ध थाना छतारी पर 03 अभियोग पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- जावेद खाँ पुत्र काले खाँ निवासी ग्राम सरभन्ना थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1. 01 छुरी नाजायज
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं-179/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है


Friday, May 15, 2020

सामान रखने के बहाने लावारिस बाइक को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए बुलाया गया छोटा हाथी

ब्रेकिंग न्यूज़


बुलंदशहर एसपी देहात के स्टेनो के द्वारा सामान के बहाने छोटे हाथी को बुलाया गया ।जिसमें एक बाइक को चढ़ाया जा रहा था ड्राइवर को शक हुआ तो उसने एसपी देहात के स्टेनो से पूछा की यह बाइक किसकी है तो स्टनो ने कहा कि यह बाइक लावारिस स्थिति में लगभग 3 माह से यहां खड़ी है। मैं अपने मित्र डॉ अशोक के यहां लगभग तीन-चार माह के लिए रखवा रहा हूं ड्राइवर ने बाइक को रखने से तत्काल मना कर दिया और अपना छोटा हाथी लेकर कर घर चला आया। घर आने के पश्चात डॉ अशोक के द्वारा ड्राइवर पर कॉल आई जिस पर स्टेनो ऑडियो में साफ कह रहा है कि यह बाइक लावारिस स्थिति में लगभग 3 माह से खड़ी थी ।जिसकी सूचना ड्राइवर सलमान उर्फ सोभी  के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को कॉल पर सूचना दी ।जिस की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा ड्राइवर सलमान को आज प्रातः 10:00 बजे ऑफिस पर बुलाया देखना यह होगा कि स्टेनो के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं।


गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को दी जा रही खाद्य सामग्री


Thursday, May 14, 2020

बागपत में गोली मारकर युवक की हत्या

बागपत :-  बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है। 
पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि खेकड़ा थाना क्षेत्र के मेहरमपुर गांव निवासी कुलदीप बुधवार को खेत से वापस लौट रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे तीन चार हमलावरों ने उस पर गोलियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्या करने वाले सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल खेकड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल में जुट गई है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। उसने बताया कि गांव में उसकी किसी भी व्यक्ति से कोई रंजिश नहीं थी। उसका आरोप है कि दबंगई के चलते हत्यारों ने उसके भाई की हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। कई महीने पहले मृतक पक्ष और विपक्ष में एक झगड़े को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान मृतक दूसरे पक्ष के समर्थन में खड़ा हो गया था, जिसको लेकर आरोपी पक्ष उससे रंजिश रखने लगा था। इसके चलते ही आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।


मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में छह मजदूरों की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर :- आज रात मुजफ्फरनगर में एक बड़ी दर्दनाक खबर आई है ,एक दुर्घटना में 6 की मौत हो गयी है , जबकि कई अन्य घायल हुए है |जिनमे भी कुछ की हालत गंभीर है |देर रात्रि पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे मजदूर जब सिटी कोतवाली इलाके में पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया जिससे समाचार लिखे जाने तक 6 की दर्दनाक मौत हो चुकी थी जबकि कई अन्य घायल थे |ये सभी बिहार के मूल निवासी थे और पंजाब से वापस पैदल ही अपने घर लौट रहे थे |घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हडकंप मच गया है |


विवरण के अनुसार पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे बिहार के 6 मजदूरों को आज मध्यरात्रि में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर घलौली चैकपोस्ट से आगे रोहाना टोल प्लाजा के निकट तेज रफ्तार रोडवेज़ बस ने कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उनके साथी घायल हो गए। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया और मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया तथा घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं, जो पंजाब से पैदल ही वापस लौट रहे थे।


आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने किया सराहनीय कार्य

फलावदा : - आंगनबाड़ी कार्यकत्री सायमा जमीर ने देश मे चार रहे लॉक डाउन के होते हुए देश को बीमारी से बचाने के लिए  ग्राम अमरौली उर्फ बड़ागांव में  गर्भवती महिलाओ , छोटे बच्चो की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर घर जाकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए पुष्टाहार का वितरण किया गया और साथ ही साथ करोना से बचाव के उपाय भी बताए गए।


आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। बिना हाथ धोए अपने चेहरे व किसी अन्य को न छूने के लिए जागरूक किया व लोक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।


आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने अल्फिया, प्रिंसी, साहबान, असजद, कार्तिक, रोहित, जिया, नैना, पायल, कृष्णा, हम्माद, सम्बुल, अलीजा, प्रणव, आयांश,  शीला, बबली, राहिल, मोनिका, अरिबा, आलिसा, अरीब, आरिज आदि को  पोषाहार का वितरण किया गया।


चोरो पर चला पुलिस का डंडा

बुलंदशहर (राजीव शर्मा )  :-  औरंगाबाद में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशाशन ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए और नगर में हो रही चोरी की  वारदातों को रोकने के लिए  कोतवाल ध्रुव भूषण दुबे ने अपने हाथ में कमान खुद थाम ली और अपने साथ तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह को लगाया चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए ।


इसी कड़ी में नगर में कोई बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मोहल्ला मेवतियांन निवासी लईक पुत्र अलीमुद्दीन एवं कोतवाली देहात के हीरापुर निवासी रंजीत उर्फ भसिया पुत्र शिवा को एक सरिया सब्बलनुमा व दो अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार किये गए।


अभियुक्तों में रंजीत बीते दिनों रतनपुर भट्टे पर चोरी के अपराध में भी फरार चल रहा था । कोतवाल ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा इसके लिये उपनिरीक्षक ओमपाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार दिन-रात कार्य कर चोरी की वारदातों पर रोक लगाएगी।



ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, आदि किए गए वितरित

बुलन्दशहर :- कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं बैंको की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा नगर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न बैंक, एटीएम का निरीक्षण किया गया तथा बैंकों के बाहर लाइन में लगे आमजन को लॉकडाउन नियमों का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बैंक मैनेजरों से वार्ता कर निर्देश दिये गये कि बैंको के अन्दर एवं बाहर लॉकडाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराया जाये ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की रोकथाम में मदद मिल सके। साथ ही विभिन्न स्थानों/चौराहो/पिकेट/फैण्टमों पर ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, ग्लब्स, फेसकवर आदि वितरित किये गए। सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।


 


भ्रष्टाचार के आरोप में उ0नि0 निलम्बित।

बुलन्दशहर :- आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में आया कि थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत एक अभियोग में उ0नि0 सुरेन्द्रपाल सिंह (प्रभारी चौकी लाल तालाब) द्वारा अभियुक्त पक्ष से धारा को हटाने के नाम पर उत्कोच लिया गया। उक्त आरोपों की क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्राथमिक छानबीन कराने पर आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उ0नि0 सुरेन्द्रपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया गया है। प्रकरण की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के सुपुर्द की गयी है।


पैकेज: प्रवासियों को मिलेगा मुफ्त अनाज, किसानों, रेहड़ी, पटरी वालों को सस्ता कर्ज















वित्त मंत्री ने आवास क्षेत्र को गति देने के वास्ते सस्ते मकानों के लिये कर्ज पर सब्सिडी सहायता योजना की अवधि एक साल बढ़ा दी। इससे 6 लाख रुपये से 18 लाख सालाना आय वाले मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ होगा।इस पर कुल 70,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज और दाल उपलब्ध कराने के लिये 3,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी। उन्हें प्रवासी मजदूरों की पहचान करनी होगी और अनाज का वितरण करना होगा। इस योजना के दायरे में वे प्रवासी श्रमिक आएंगे जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के अंतर्गत नहीं आते या जहां वह रह रहे हैं, उनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है। सरकार प्रवासी मजदूरों के लाभ के लिये राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ को जल्द से जल्द पूरे देश में लागू करने पर भी विचार कर रही है। इसके तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दायरे में आने वाले मजदूरों को राशन कार्ड का उपयोग अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी राज्य भी करने की अनुमति होगी। वित्त मंत्री ने छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिये मुद्रा योजना के तहत 50,000 रुपये के मुद्रा-शिशु कर्ज के पर 2 प्रतिशत ब्याज सहायता देने की भी घोषणा की है। 


इसके अलावा सीतारमण ने रेहड़ी, पटरी वालों को 10,000-10,000 रुपये की कार्यशील पूंजी कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस पर 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (सीएएमपीए) कोष का उपयोग कर 6,000 करोड़ रुपये की लागत से रोजगार को गति देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को राहत देते हुये आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लियेमंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। यह देश के सकल घरेलू उत्पाद का करीब 10 प्रतिशत है। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मार्च में घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज तथा रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न मौद्रिक नीति उपयों के जरिये 5.6 लाख करोड़ रुपये का दिया गया प्रोत्साहन शामिल हैं। पैकेज के पहले चरण में सीतारमण ने बुधवार को 5.94 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की जिसमें लघु उद्यमियों को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना गारंटी का कर्ज सुलभ कराने की बात कही गयी। साथ ही गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और बिजली वितरण कंपनियों के लिये भी राहत उपायों का ऐलान किया गया। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये 25 मार्च से तीन सप्ताह के ‘लॉकडाउन’की घोषणा की थी जिसे बाद में दो बार करके कुछ राहत देते हुए 17 मई तक बढ़ाया गया। इसके कारण आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से थम गयी और हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए। एक अनुमान के अनुसार ‘लॉकडाउन’ के कारण अप्रैल महीने में 12.2 करोड़ लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा और उपभोक्ता मांग एकदम नदारद रही।













Tuesday, May 12, 2020

EMI और स्कूल फीस की चिंता में फल-सब्जी बेचने पर मजबूर

पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। इस महामारी के कारण सिर्फ भारत में ही 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं वही 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने देश में लॉक डाउन लागू किया है। हालांकि इस लॉक डाउन से अर्थव्यवस्था पर तो बड़ा असर पड़ा ही है, लोगों की जिंदगी पर भी इसका दुष्प्रभाव देखने को मिला है। यही कारण है कि इस लॉक डाउन के दौरान कई नौकरी पेशा लोग और कॉलेज स्टूडेंट अपने घर का खर्च चलाने के लिए सब्जी और फलों का ठेला लगाने पर मजबूर हो गए हैं।
नौकरीपेशा लोग गांव-गांव घूमकर सामान बेच रहे हैं। इनमें कोई सुपरवाइजर है तो कोई कॉल सेंटर में काम करता है। अपनी पहचान छुपाने के लिए यह गमछा और मास्क से अपना मुंह ढक लेते हैं। नौकरी पेशा लोगों का साफ तौर पर यही कहना है कि इस लॉक डाउन के कारण वे काम नहीं कर पा रहे हैं, कंपनी उनकी सैलरी काट रही है जिसके चलते वह अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही 7 साथ की फीस और ईएमआई भरना भी मुश्किल हो रहा है, इन्हीं सब कारणों से वह सब्जी बेचकर और फल का ठेला लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
कुछ नौकरी पेशा लोगों को इस बात की चिंता है कि लॉक डाउन खुलने के बाद उनकी जॉब रहेगी या नहीं रहेगी। कंपनियां नुकसान में जा रही है। दो-तीन महीने से उनके कामकाज नहीं चल रहे हैं। ऐसे में वह अपने काम को दोबारा शुरू करने की स्थिति में है भी या नहीं है। इसको लेकर भी असमंजस बरकरार है। ऐसे में सरकार के पास लोगों के इस चिंता को दूर करने के कई विकल्प हो सकते हैं। लेकिन उन विकल्पों का कंपनियों पर कितना फायदा होता है, यह देखने वाली बात है। हालांकि इस बीच खबर यह भी आ रही है कि सरकार एमएसएमई सेक्टर को फिर से बूस्ट अप करने के लिए बड़े पैकेज के ऐलान करने जा रही


उत्तर प्रदेश लौट रहे 11 प्रवासी मजदूरों की मध्य प्रदेश में मौत

भोपाल। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण परेशान होकर अपने घर जा रहे 11 प्रवासी मजदूरों की पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के चार जिलों नरसिंहपुर, बड़वानी, सागर एवं शाजापुर में मौत हो गई है, जबकि 14 अन्य घायल हो गये हैं। ये मजदूर महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तेलंगाना से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। इनमें से पांच मजदूरों कीमौत कथित रूप से भीषण गर्मी एवं अत्यधिक थकान के बाद तबीयत खराब होने के बाद हुई है, जबकि छह मजदूरों की मौत नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक के पलट जाने से हुई।



उत्तराखंड में मिला एक और कोरोना मरीज

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 69 तक पहुंच गयी है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमण का ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है।



गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के छह नये मामले

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 की आई टेस्ट रिपोर्ट में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, वहीं ग्रेटर नोएडा में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को 57 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, इसमें छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जबकि 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय एक व्यक्ति ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनकी कोविड-19 संक्रमण होने की वजह से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित छह लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।



रेल यात्रा से पहले डॉउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु ऐप

नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने मंगलवार से शुरू हो रही विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए ‘आरोग्य सेतु ऐप’ को फोन में डाउनलोड करना ‘अनिवार्य’ कर दिया है। इससे पहले सोमवार को रेलवे ने इस ऐप को फोन में रखने की सलाह दी थी जो कि अनिवार्य नहीं था। रेलवे ने दिल्ली से बड़े शहरों के बीच 15 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी जिसके यात्रा दिशा निर्देश में इस ऐप को फोन में रखना अनिवार्य नहीं बताया गया था लेकिन सोमवार को मध्यरात्रि में रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट करके इसके अनिवार्य होने की जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है कि भारतीय रेलवे कुछ यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही है। यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों के लिए फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।’’



देश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

नयी दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई।



पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एम्स से मिली छुट्टी

नयी दिल्ली। एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। नयी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स सूत्रों के मुताबिक उन्हें मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे छुट्टी दी गई। सिंह को पहले एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) यूनिट के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। फिर सोमवार रात उन्हें एम्स के ‘कार्डियो-न्यूरो टावर’ के प्राइवेट वार्ड में भेजा गया था। उनकी कोविड-19 की जांच में भी संक्रमण नहीं पाया गया।



लॉकडाउन के बीच बदलेगा रेल यात्रा का अनुभव

नयी दिल्ली। देश में लगभग 50 दिनों से बाधित सामान्य रेल सेवा की एक बार फिर से शुरूआत हो चुकी है। हालांकि रेलवे ने चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। मंगलवार से शुरू हो रही स्पेशन ट्रेन सेवा के लिए गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। जिसके मुताबिक अब रेल यात्रा का अनुभव बदलने वाला है।



लॉकडाउन 4.0 का होगा ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे।17 मई के बाद देश में क्या होगा इसकी तस्वीर आज साफ करेंगे। सभी मुख्यमंत्रियों से बैठक के बाद पीएम मोदी आगे कि रणनीति क्या खाका, क्या विचार और आगे का प्लान है ये प्रधानमंत्री देश के सामने रख सकते हैं।



अंतरराष्ट्रीय_नर्स_दिवस पर कोविड 19 की रोकथाम का दिया गया प्रशिक्षण

बुलंदशहर :- आज अंतरराष्ट्रीय_नर्स_दिवस पर जिला चिकित्सालय में कोविड19 संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण हेतु जिला महिला चिकित्सालय के स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर समस्त चिकत्सीय स्टाफ से विचार साझा किये व उनका उत्साहवर्धन किया। 



आठवी की छात्रा से रेप कर हत्या

आगरा (विवेक) :- आगरा में आठवीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई, फोरेंसिंक और डॉग स्क्वाइट की टीम जांच में जुटी हुई है।


आगरा के सैंया में आठवीं कक्षा की छात्रा सोमवार सुबह अपने घर के पास ही खाली प्लाट में फ्रेश होने गई थी,


वह काफी देर तक वापस नहीं लौटी, कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, एक पेड़ के नीचे बालिका का निर्वस्त्र शव मिलने से खलबली मच गई, उसके शरीर और चेहरे पर खरोंच के निशान बताए जा रहे हैं।आठवीं की छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई।


एसपी ग्रामीण रवि कुमार और कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश करके आरोपित को गिरफ्तार करने का अाश्वसान दिया। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया है ।


Monday, May 11, 2020

प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार की अच्छी पहल


सरपंचों का कहना एक भी जरूरतमंद को नहीं सोने देंगे भूखा


लाइट ठीक करते समय संविदा कर्मचारी चिपका हायर मेडिकल वेफर


बदायू से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट 


बदायूं रविवार दोपहर में तेज आंधी बारिश आने के बाद जहां एक और शहर में जगह-जगह पेड़ और होल्डिंग्स टूटे जिसके कारण कई जगह बिजली लाइनें भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई थी शाम तक जब आंधी और बारिश खत्म हुई तब बिजली विभाग न अपने कर्मचारियों को भेजकर  टूटे हुए तारों को ठीक करने के लिए मुस्तैदी से काम शुरू कर दिया लाइने दुरुस्त हो जाने के बाद जैसे ही डॉ शरद गुप्ता के सामने हाइडिल कॉलोनी के पास लाइन ठीक कर रहे अशोक यादव पुत्र के पी सिंह को लाइट टेस्टिंग के समय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों ने लाइन काट कर कर्मचारी को बमुश्किल बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया


कोरोना से लड़ाई में तकनीक का बेहद अहम रोल :- मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र उन सभी को सलाम करता है जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं। 1998 में इसी दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि याद है। यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था। पीएम ने कहा कि दुनिया को कोविड-19 से मुक्त बनाने के प्रयास में तकनीक बहुत मददगार रही है। मैं कोरोना वायरस को हराने के लिए नए तरीकों पर रिसर्च और इनोवेशन में आगे रहने वालों को सलाम करता हूं। इस ग्रह को और भी स्वस्थ और बेहतर बनाने के लिए हम तकनीक का इस्तेमाल करते रहेंगे। 


बता दें कि आज मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी। बैठक दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों पीएम संग लॉकडाउन से हुए फायदे और आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।



आगरा में नए एडी हेल्थ और सीएमओ नियुक्त किए गए हैं।

आगरा (विवेक) :- आगरा में कोरोना के केस बढने के साथ इलाज ना मिलने से हो रही मौत पर सीएमओ और एडी हेल्थ हटाए गए।


सीएमओ डॉ मुकेश वत्स को डीएम कार्यालय से अटैच किया गया है। ज​बकि एडी हेल्थ डॉ एके मित्तल को कमिश्नर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।


इन दोनों की जगह नए एडी हेल्थ और सीएमओ नियुक्त किए गए हैं।


आगरा में कोरोना के केस बढकर 752 पहुंच चुके हैं, 25 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए बडी कार्रवाई की गई है। सीएमओ डॉ मुकेश वत्स को हटा दिया है,


इनकी जगह आगरा में भेजे गए विशेष कार्याधिकारी डॉ आरसी पांडे को नया सीएमओ बनाया गया है। वहीं, एडी हेल्थ डॉ एके मित्तल को भी हटा दिया गया है। इनकी जगह डॉ अविनाश कुमार सिंह को भेजा गया है, इन्हें आगरा का नया एडी हेल्थ बनाया गया है।


आगरा में कोरोना अपडेट

आगरा (विवेक) :- आगरा में कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 752 पहुंच गई  है।


326 हुए डिस्चार्ज और 25 की मौत
जिला प्रशासन के अनुसार 752 मरीजों में से 326 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 25 की मौत हो चुकी है। 401 मरीजों का इलाज चल रहा है।


आंधी में बिजली का खम्बा गिरने से महिला की मौत

मैनपुरी-भोगांव :- आंधी के कहर से बिजली का पोल टूट कर महिला के ऊपर गिर गया जिससे महिला मिथलेश पत्नी अमरसिंह  की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर की घटना।


Saturday, May 9, 2020

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गायों को खिलाया चारा व सब्जी


ग्राम पंचायत सरपंचो ने जरूरतमंद लोगों को बाटी खाद्य सामग्री


संभल थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव भक्ता नगला में बेकाबू टाटा कैंटर ने मासूम को रौंदा मौके पर दर्दनाक मौत

 संभल रजपुरा थाना क्षेत्र के बबराला अनूप शहर मार्ग स्थित गांव भक्ता नगला में हुआ हादसा* रजपुरा थाना क्षेत्र के बबराला अनूपशहर मार्ग स्थित गांव भक्ता नगला में मासूम बालिका को बेकाबू टाटा केंटर ने रौंद दिया। इसमें मासूम बालिका की मौके पर ही मौत हो गई हादसा देख ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद मासूम बालिका के परिवार में कोहराम मच गया शुक्रवार को रात 7:45 बजे करीब गांव भक्ता नगला निवासी जसवीर की 6 वर्षीय बेटी उपासना को बबराला अनूपशहर मार्ग पर बेकाबू कंडक्टर ने कुचल दिया हादसा उस समय हुआ जब मासूम बालका घर से निकल कर अपने दादा नेमचंद के घर जा रही थी सड़क पार करते समय बबराला की ओर से आए टाटा केंटर ने कुचल दिया हादसा देख ग्रामीण दौड़ पड़े आरोपी चालक मौके से भाग गया जबकि ग्रामीण ने परिचालक और कंडक्टर को पकड़ लिया साथ ही पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मासूम बालका की मां दयावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया मासूम बालिका दो भाइयों की इकलौती बहन की आरोपी चालक की पुलिस तलाश कर रही है एसएसआई कुलदीप सिंह और एस आई साजिद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 *संवाददाता कमल हसन  की रिपोर्ट*


Friday, May 8, 2020

आपने चलना सिखाया, खुद जगे और हमें सुलाया HAPPY BIRTHDAY PAPA

पिता, यानी वह इंसान जिसने हमें राहों में गिरकर चलना सिखाया। सपने हमने देखे, उसे पूरा करने की जिद हमारे पिता ने ठान ली। वो जिसने हमेशा सख्‍ती दिखाई, लेकिन जब मम्‍मी ने डांटा तो सबसे पहले वही आए। पिता, यानी वो शख्‍स जिसके बिना हमारा कोई अस्‍त‍ित्‍व नहीं। ऐसे खास शख्‍स को जन्‍मदिन की शुभकामनाओं के साथ क्‍यों ना आज वो सब कहें, जो हम उनसे कभी कह नहीं पाए…



मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा
और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान है मेरे पिता🙏
🎂Happy Birthday Papa🎂



इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हैं
जिसने मेरे सभी फैसले पर
हर कदम पर हमेशा मुझ पर भरोसा किया
आप दुनिया के सबस अच्छे पिता हैं
आपको जन्‍मदिन की शुभकामनाएं!!



 


ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो घायल एक घायल ने दिल्ली जाते समय तोड़ा दम

औरंगाबाद ब्रेकिंग 
लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप टैक्टर ट्राली और बाइक की आमने सामने से भिड़ंत होने पर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिनमें से एक घायल युवक ने दिल्ली अस्पताल जाते समय सिकंदराबाद के पास तोड़ा दम।  मृतक युवक गांव सैदपुर गढ़वा निवासी राकेश पुत्र नानक 21 वर्ष व घायल अंकित पुत्र कौशल निवासी लखावटी है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है
सवांददाता राजीव शर्मा द्वारा


कस्बा औरंगाबाद में लॉक डाउन के चलते पुलिस ने किया पैदल फ्लैग मार्च

कस्बा औरंगाबाद शुक्रवार को नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों के मुहं पर  मास्क न मिलने पर पुलिस ने सख्त किया डंडा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की  सख्त कार्यवाही। और लोगों से अपील की अपने-अपने घरों में रहे अनावश्यक रूप से घरों के बाहर ना घूमें अगर कोई शख्स लोकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता राजीव शर्मा द्वारा


औरंगाबाद में लगातार अपंजीकृत चिकित्सकों के खिलाफ अभियान जारी

औरंगाबाद वैश्विक महामारी बन चुकी महामारी कोरोना 19 के दौरान उपचार कर रहे अपंजीकृत डॉक्टरों की दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा  नगर में अनेक दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जाँच पडताल की गई जाँच में सोशल  डिस्टेसिगं का पालन  न करने वेसटेज मैन्जैमैट ना करने के चलते नगर के दो चिकित्सो के खिलाफ कार्यवाही की गई है वही क्षेत्र के अडोली गांव में भी एक झोला छाप के खिलाफ कारवाई की गई है।
सवांददाता राजीव शर्मा द्वारा


खुर्जा में मिला पहला कोरोनावायरस पॉजिटिव जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोहल्ला पीर जादगान करा सील

*बुलन्दशहर*
======
*थाना खुर्जानगर क्षेत्रान्तर्गत कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी के दृष्टिगत आज दिनांक 08.05.2020 को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण के साथ थाना खुर्जानगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा खुर्जानगर के हाॅटस्पाॅट एरिया मौ0 पीर जादगान का निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया तथा लोगों को सचेत किया गया कि अगर कोई व्यक्ति लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर घर के बाहर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। हाॅटस्पाॅट एरिया में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, फेसकवर आदि सामान वितरित किया गया। हाॅटस्पाॅट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


स्वास्थ विभाग द्वारा संभल जनपद के निजी चिकित्सालयों को इमरजेंसी सेवाओं के लिए चार चरणों में दिया प्रशिक्षण

सम्भल कमल हसन की रिपोर्ट
डॉ सचिन सक्सैना ब्लड बैंक सम्भल के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल की हाॅस्पिटल क्वालिटी मेनेजर डॉ जया कौशल ने सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था के पालन का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कोरोना वायरस कोविड - 19 से बचाव के सोशल डिस्टेसिंग का पालन अति आवश्यक है। सभी निजी चिकित्सालय और प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों को चाहिए कि उनके चिकित्सालय में कोरना से संबंधित कोई रोगी आते तब उसकी सूचना जिला अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग को दे। इसके साथ साथ डाॅ पारूल गुप्ता ने भी प्रशिक्षण दिया।
डॉ आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि डॉ सचिन सक्सैना ब्लड बैंक में शुक्रवार को पहले चरण का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ जिसमें 11 चिकित्सकों ने जबकि दोपहर 12 से एक बजे तक चला जिसमें दस चिकित्सकों ने प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा तीसरा चरण दोपहर दो बजे से मध्यहान तीन बजे तक जबकि चौथा चरण मध्यहान तीन बजे से सायं चार बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक की निदेशक डॉ रितु सक्सैना व डॉ मौहम्मद ओवैस आदि का कार्य सराहनीय रहा।


Thursday, May 7, 2020

किराना स्टोर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस ने नगर के दक्ष किराना स्टोर की दुकान पर कुछ दिन पूर्व की गई चोरी की वारदात का किया खुलासा बता दे कि औरंगाबाद पुलिस ने किराना की दुकान में हुई कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा जिसमें अभियुक्त रियाज उर्फ मुन्नी पुत्र इस्माइल कुरेशी निवासी नई बस्ती औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है पूर्व में भी अपराधिक चोरी के कई मामलों में भी जेल जा चुका है चोरी के हुए इस खुलासे से नगर के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक भूषण दुबे का जल्द हुऐ खुलासे पर भूरी भूरी प्रशंसा की।


औरंगाबाद संवाददाता राजीव शर्मा की रिपोर्ट