बुलंदशहरः कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त कपिल को ग्राम पचोता से 53 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त के दो अन्य साथी अन्धेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। बरामद शराब कीमत करीब 02 लाख 30 हजार रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- कपिल पुत्र प्रेमराज निवासी ग्राम पचोता थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर
बरामदगी का विवरण-
1- 53 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का अग्रेजी शराब
गिरफ्तार अभियुक्त कपिल ने पूछताछ पर अपने फरार साथियों के नाम 1. आदेश उर्फ कबूतर पुत्र बिज्जी व 2. सतवीर पुत्र कुड़े सिंह निवासीगण ग्राम पचोता थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर बताया।