आगरा (विवेक) :- आगरा में कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 752 पहुंच गई है।
326 हुए डिस्चार्ज और 25 की मौत
जिला प्रशासन के अनुसार 752 मरीजों में से 326 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 25 की मौत हो चुकी है। 401 मरीजों का इलाज चल रहा है।