आगरा (विवेक) :- आगरा में कोरोना के केस बढने के साथ इलाज ना मिलने से हो रही मौत पर सीएमओ और एडी हेल्थ हटाए गए।
सीएमओ डॉ मुकेश वत्स को डीएम कार्यालय से अटैच किया गया है। जबकि एडी हेल्थ डॉ एके मित्तल को कमिश्नर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
इन दोनों की जगह नए एडी हेल्थ और सीएमओ नियुक्त किए गए हैं।
आगरा में कोरोना के केस बढकर 752 पहुंच चुके हैं, 25 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए बडी कार्रवाई की गई है। सीएमओ डॉ मुकेश वत्स को हटा दिया है,
इनकी जगह आगरा में भेजे गए विशेष कार्याधिकारी डॉ आरसी पांडे को नया सीएमओ बनाया गया है। वहीं, एडी हेल्थ डॉ एके मित्तल को भी हटा दिया गया है। इनकी जगह डॉ अविनाश कुमार सिंह को भेजा गया है, इन्हें आगरा का नया एडी हेल्थ बनाया गया है।