फलावदा : - आंगनबाड़ी कार्यकत्री सायमा जमीर ने देश मे चार रहे लॉक डाउन के होते हुए देश को बीमारी से बचाने के लिए ग्राम अमरौली उर्फ बड़ागांव में गर्भवती महिलाओ , छोटे बच्चो की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए घर घर जाकर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए पुष्टाहार का वितरण किया गया और साथ ही साथ करोना से बचाव के उपाय भी बताए गए।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। बिना हाथ धोए अपने चेहरे व किसी अन्य को न छूने के लिए जागरूक किया व लोक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।
आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो ने अल्फिया, प्रिंसी, साहबान, असजद, कार्तिक, रोहित, जिया, नैना, पायल, कृष्णा, हम्माद, सम्बुल, अलीजा, प्रणव, आयांश, शीला, बबली, राहिल, मोनिका, अरिबा, आलिसा, अरीब, आरिज आदि को पोषाहार का वितरण किया गया।