पिता, यानी वह इंसान जिसने हमें राहों में गिरकर चलना सिखाया। सपने हमने देखे, उसे पूरा करने की जिद हमारे पिता ने ठान ली। वो जिसने हमेशा सख्ती दिखाई, लेकिन जब मम्मी ने डांटा तो सबसे पहले वही आए। पिता, यानी वो शख्स जिसके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं। ऐसे खास शख्स को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ क्यों ना आज वो सब कहें, जो हम उनसे कभी कह नहीं पाए…
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा
और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान है मेरे पिता🙏
🎂Happy Birthday Papa🎂
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हैं
जिसने मेरे सभी फैसले पर
हर कदम पर हमेशा मुझ पर भरोसा किया
आप दुनिया के सबस अच्छे पिता हैं
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं!!