Sunday, May 3, 2020

आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ बुलंदशहर जिले के गांव इलना परवाना निवासी कर्नल आशुतोष

औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट


आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुआ बुलंदशहर का लाल आशुतोष शर्मा


बुलंदशहर के मूल निवासी हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा। बुलंदशहर के गांव इलना परवाना में रहते है पारिवारिक सदस्य शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का परिवार। 15 साल पूर्व माता पिता संग जयपुर में जा बसे थे कर्नल आशुतोष शर्मा। कर्नल आशुतोष शर्मा ने इंटर तक शिक्षा बुलंदशहर के DAV इंटर कालिज से ली थी। कर्नल का बचपन बुलंदशहर में बीता हैं। शहीद कर्नल की एक बेटी हैं। शहीद कर्नल के चचेरे भाई ने बताया कि बुलंदशहर के पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार। कर्नल का चचेरा भाई सुनील पाठक को बुलंदशहर प्रशासन ने जारी किया स्पेशल पास। पास लेकर पार्थिव शरीर लेने जयपुर निकले शहीद कर्नल के भाई सुनील पाठक।