बागपत :- बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में खेत से लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि खेकड़ा थाना क्षेत्र के मेहरमपुर गांव निवासी कुलदीप बुधवार को खेत से वापस लौट रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे तीन चार हमलावरों ने उस पर गोलियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, हत्या करने वाले सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल खेकड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल में जुट गई है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। उसने बताया कि गांव में उसकी किसी भी व्यक्ति से कोई रंजिश नहीं थी। उसका आरोप है कि दबंगई के चलते हत्यारों ने उसके भाई की हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। कई महीने पहले मृतक पक्ष और विपक्ष में एक झगड़े को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान मृतक दूसरे पक्ष के समर्थन में खड़ा हो गया था, जिसको लेकर आरोपी पक्ष उससे रंजिश रखने लगा था। इसके चलते ही आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।