Saturday, May 16, 2020

छतारी पुलिस ने ₹25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी जावेद खा को किया गिरफ्तार

 दिनांक 15.05.2020 को गौकशी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी जावेद को थाना छतारी पुलिस द्वारा अलीगढ़ अनूपशहर रोड़, बुढासी जाने वाले रास्ते से एक छुरी नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त जावेद खाँ शातिर किस्म का गौ-तस्कर है जिसके द्वारा अपने अन्य साथी सलमान, शमीम उर्फ शम्मी, जफर, मुकीस उर्फ मुकीम, जावेद उर्फ मुर्गा, कलुआ उर्फ जाकिर, नवीशेर, मुनफेद आदि के साथ मिलकर दिनांक 18/19.03.2020 की रात्रि में ग्राम सरभन्ना की गौशाला से 03 गौवंशों को चोरी कर ग्राम जेनामई को जाने वाले रास्ते पर तलाबनुमा गड्ढे के पास गौकशी की सनसनीखेज़ घटना कारित की गयी थी,  इस सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं-69/20 धारा 457/380 भादवि व 3/5क/8 गौवध निवारण अधि0 एवं 7 क्रि0ला0 एक्ट पंजीकृत है। इस अभियोग में अभियुक्त जावेद खाँ लगातार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त जावेद खाँ के विरुद्ध थाना छतारी पर 03 अभियोग पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1- जावेद खाँ पुत्र काले खाँ निवासी ग्राम सरभन्ना थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर।
*बरामदगी-*
1. 01 छुरी नाजायज
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना छतारी पर मुअसं-179/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है