उ प्र बदायूं के सहसबानसे बड़ी खबर
कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
पांच हजार रूपये प्रतिमाह की रंगदारी न देने पर चिक्तिसा अधीक्षक ने तथाकथित पत्रकार के विरूद्ध लिखाई रिपोर्ट
चिक्तिसा अधीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से परिवार की सुरक्षा की लगाई गुहार|जहां पूरे देश में कोरोनावायरस जैसी बीमारी महामारी का रूप धारण कर चुकी है ।बही सरकारी कार्यो में बाधा डालने व रंगदारी के नाम पर पांच हजार रूपये प्रतिमाह हफ्ता वसूली तथा हफ्ता वसूली न देने पर एक पोर्टल के तथाकथित पत्रकार द्धारा फर्जी रूप से समाचार प्रकाशित करने का आरोप लगाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.इमरान हसन सिद्दीकी ने उपरोक्त तथाकथित पत्रकार के विरूद्ध थाना कोतवाली में घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।यह पूरा मामला जनपद बदायूं में सहसवान पर तैनात प्रभारी चिक्तिसा अधीक्षक डॉ.इमरान हसन सिद्दीकी ने थाना कोतवाली में एक पोर्टल के तथाकथित पत्रकार शाजेब पुत्र अफजाल निवासी मौहल्ला चौधरी थाना कोतवाली सहसवान जिला बदायूं के विरूद्ध लिखाई गई नामजद रिपोर्ट मे बताया की उपरोक्त तथाकथित पत्रकार कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी कार्यो में लगातार बाधा डालता रहता है| तथा उसने पांच हजार रूपये प्रति माह रंगदारी के नाम पर वसूलने के लिए दबाब बनाया तथा रंगदारी न देने पर वह आए दिन पोर्टल पर फर्जी खबरे प्रकाशित करता रहता है| उन्होंने कहा की नगर के फैमिली हॉस्पिटल से उनका कोई सम्बंध नहीं है| परन्तु उपरोक्त हॉस्पिटल को लेकर वह फर्जी खबरे छापकर मुझे ब्लैक्मेल करता रहता है|
तथाकथित पत्रकार द्धारा इस माहामारी कोविड-19 के सम्बंध में मेरे कर्तव्यो के निर्वाहन में बाधा दाल रहा है| मै काफी हिम्मत करके पत्र लिख रहा हूँ|उपरोक्त तथाकथित पत्रकार ने कब्रिस्तान की भूमि पर अबैध कब्जा करके स्वमिंग पूल व चिलिंग प्लांट लगा रखा है|पूरे नगर को वाटर कूलर के माध्यम से दूषित पानी उपलब्ध करा रहा है| जिसकी कई शिकायते मुझे प्राप्त हुई है| उपरोक्त तथाकथित पत्रकार के विरूद्ध थाना कोतवाली में धरा 384,332,504,506 तथा महामरी अधिनियम 1997 की उपधारा (3) में थाना कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है|
चिक्तिसा अधीक्षक ने उपरोक्त तथाकथित पत्रकार से अपने परिवार की सुरक्षा का भी बंदोवस्त कराए जाने की मांग थाना कोतवाली पुलिस से की है|
उन्होंने कहा की इससे पूर्व भी उपरोक्त तथाकथित पत्रकार 5 जनवरी 2020 को पन्द्रह बीस असामाजिक तत्वों के साथ जच्चा-बच्चा केंद्र व उनके आवास पर रात के समय हमला बोल चुका है| जिसकी सूचना भी उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है|
इस बाबत तथाकथित पत्रकार शाजेब से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो फोन से संपर्क नहीं हो सका|