Thursday, May 14, 2020

चोरो पर चला पुलिस का डंडा

बुलंदशहर (राजीव शर्मा )  :-  औरंगाबाद में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशाशन ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए और नगर में हो रही चोरी की  वारदातों को रोकने के लिए  कोतवाल ध्रुव भूषण दुबे ने अपने हाथ में कमान खुद थाम ली और अपने साथ तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह को लगाया चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए ।


इसी कड़ी में नगर में कोई बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए मोहल्ला मेवतियांन निवासी लईक पुत्र अलीमुद्दीन एवं कोतवाली देहात के हीरापुर निवासी रंजीत उर्फ भसिया पुत्र शिवा को एक सरिया सब्बलनुमा व दो अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार किये गए।


अभियुक्तों में रंजीत बीते दिनों रतनपुर भट्टे पर चोरी के अपराध में भी फरार चल रहा था । कोतवाल ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा इसके लिये उपनिरीक्षक ओमपाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार दिन-रात कार्य कर चोरी की वारदातों पर रोक लगाएगी।