Tuesday, May 12, 2020

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के छह नये मामले

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 की आई टेस्ट रिपोर्ट में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, वहीं ग्रेटर नोएडा में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को 57 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, इसमें छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जबकि 51 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय एक व्यक्ति ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे, उनकी कोविड-19 संक्रमण होने की वजह से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित छह लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।