यरूशलम। इजराइल में चीन के राजदूत रहे डू वेई का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके देश भेज दिया गया। वेई की इस सप्ताह की शुरुआत में इजराइल में मौत हो गई थी। इससे पहले, राजनयिकों ने वेई के सम्मान में बेन-गुरियों हवाई अड्डे पर एक शोक सभा में हिस्सा लिया। वेई (58) को कोरोना वायरस महामारी के बीच फरवरी में इजराइल में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया था। वह रविवार को इजराइल की राजधानी तेल अवीव के हर्जेलिया में अपने आधिकारिक आवास पर मृत पाए गए थे।
माना जा रहा है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। इजराइल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक युवाल रोतेम ने कहा, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि हमें ऐसे दुखद हालात में राजदूत डू को विदाई देनी होगी। चीन और दुनिया ने एक सच्चा राजनयिक खो दिया। वेई का पार्थिव शरीर चीनी राष्ट्रध्वज में लपेटकर चीन रवाना किया गया। वह इससे पहले यूक्रेन में चीन के दूत रह चुके थे। इजराइल के चीन के साथ अच्छे संबंध हैं। हाल के वर्षों में अमेरिका की चिंताओं के बावजूद इजराइल और चीन के द्वीपक्षीय व्यापार संबंध और बेहतर हुए हैं।