औरंगाबाद पुलिस ने नगर के दक्ष किराना स्टोर की दुकान पर कुछ दिन पूर्व की गई चोरी की वारदात का किया खुलासा बता दे कि औरंगाबाद पुलिस ने किराना की दुकान में हुई कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का किया खुलासा जिसमें अभियुक्त रियाज उर्फ मुन्नी पुत्र इस्माइल कुरेशी निवासी नई बस्ती औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है पूर्व में भी अपराधिक चोरी के कई मामलों में भी जेल जा चुका है चोरी के हुए इस खुलासे से नगर के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक भूषण दुबे का जल्द हुऐ खुलासे पर भूरी भूरी प्रशंसा की।
औरंगाबाद संवाददाता राजीव शर्मा की रिपोर्ट