मैनपुरी से संवाददाता प्रदीप भदौरिया की रिपोर्ट
कोरोना से मैनपुरी में पहली मौत, शहर की पंजाबी कॉलोनी निवासी एक 22 साल के युवक को साँस लेने में दिक्कत की वजह से 3 मई की शाम इमरजेंसी ले जाया गया था। यहाँ से बाद में सैफई रेफर कर दिया गया था जहाँ इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। जाँच में मृतक कोरोना पॉजिटिव मिला है। प्रशासन ने मृतक के घर से 1 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह सील किया गया है। मैनपुरी जिले को 72 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है।मैनपुरी प्रशासन हुआ अलर्ट बाजार में पहुंचे अधिकारी खुली हुई दुकानें कराई बंद मेडिकल स्टोर के शटर गिरवाई बैंकों के बाहर जमा लोगों को घर भेजा गया बैंकों और कार्यालय भी बंद कराए गए बाजार में पुलिस का बड़ा पहरा नालों की सफाई कर रहे कर्मचारियों को भी वापस कर भेजा शहर में अफरातफरी का माहौल।