बुलन्दशहर :- आज दिनांक 19.05.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्रीमती अरूणा राय को सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मण गिरि पुत्र नत्थी गिरि निवासी मौ0 साठा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर भूतेश्वर मन्दिर में पूजापाठ कर स्कूटी से अपने घर जा रहा था कि उसी समय रास्ते में भूतेश्वर मन्दिर साठा रोड़ पर एक अभियुक्त एयरगन दिखाकर उससे स्कूटी छीनकर मामन चुंगी की तरफ भाग गया। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा हमराहियों के साथ अभियुक्त का पीछा कर घेराबन्दी करते हुए त्वरित कार्यवाही कर शुगरमील बाईपास पर अभियुक्त को लूटी गयी स्कूटी व घटना में प्रयुक्त एयरगन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. दीपक पुत्र नानकचन्द निवासी मौ0 साठा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- लूटी गयी स्कूटी यूपी-13बीबी-4498
2- घटना में प्रयुक्त एक एयरगन
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-747/20 धारा 392,411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।