ब्रेकिंग न्यूज़
बुलंदशहर एसपी देहात के स्टेनो के द्वारा सामान के बहाने छोटे हाथी को बुलाया गया ।जिसमें एक बाइक को चढ़ाया जा रहा था ड्राइवर को शक हुआ तो उसने एसपी देहात के स्टेनो से पूछा की यह बाइक किसकी है तो स्टनो ने कहा कि यह बाइक लावारिस स्थिति में लगभग 3 माह से यहां खड़ी है। मैं अपने मित्र डॉ अशोक के यहां लगभग तीन-चार माह के लिए रखवा रहा हूं ड्राइवर ने बाइक को रखने से तत्काल मना कर दिया और अपना छोटा हाथी लेकर कर घर चला आया। घर आने के पश्चात डॉ अशोक के द्वारा ड्राइवर पर कॉल आई जिस पर स्टेनो ऑडियो में साफ कह रहा है कि यह बाइक लावारिस स्थिति में लगभग 3 माह से खड़ी थी ।जिसकी सूचना ड्राइवर सलमान उर्फ सोभी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को कॉल पर सूचना दी ।जिस की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा ड्राइवर सलमान को आज प्रातः 10:00 बजे ऑफिस पर बुलाया देखना यह होगा कि स्टेनो के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं।