संभल रजपुरा थाना क्षेत्र के बबराला अनूप शहर मार्ग स्थित गांव भक्ता नगला में हुआ हादसा* रजपुरा थाना क्षेत्र के बबराला अनूपशहर मार्ग स्थित गांव भक्ता नगला में मासूम बालिका को बेकाबू टाटा केंटर ने रौंद दिया। इसमें मासूम बालिका की मौके पर ही मौत हो गई हादसा देख ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद मासूम बालिका के परिवार में कोहराम मच गया शुक्रवार को रात 7:45 बजे करीब गांव भक्ता नगला निवासी जसवीर की 6 वर्षीय बेटी उपासना को बबराला अनूपशहर मार्ग पर बेकाबू कंडक्टर ने कुचल दिया हादसा उस समय हुआ जब मासूम बालका घर से निकल कर अपने दादा नेमचंद के घर जा रही थी सड़क पार करते समय बबराला की ओर से आए टाटा केंटर ने कुचल दिया हादसा देख ग्रामीण दौड़ पड़े आरोपी चालक मौके से भाग गया जबकि ग्रामीण ने परिचालक और कंडक्टर को पकड़ लिया साथ ही पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मासूम बालका की मां दयावती का रो रो कर बुरा हाल हो गया मासूम बालिका दो भाइयों की इकलौती बहन की आरोपी चालक की पुलिस तलाश कर रही है एसएसआई कुलदीप सिंह और एस आई साजिद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
*संवाददाता कमल हसन की रिपोर्ट*