सम्भल कमल हसन की रिपोर्ट
डॉ सचिन सक्सैना ब्लड बैंक सम्भल के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला संयुक्त चिकित्सालय सम्भल की हाॅस्पिटल क्वालिटी मेनेजर डॉ जया कौशल ने सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था के पालन का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कोरोना वायरस कोविड - 19 से बचाव के सोशल डिस्टेसिंग का पालन अति आवश्यक है। सभी निजी चिकित्सालय और प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों को चाहिए कि उनके चिकित्सालय में कोरना से संबंधित कोई रोगी आते तब उसकी सूचना जिला अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग को दे। इसके साथ साथ डाॅ पारूल गुप्ता ने भी प्रशिक्षण दिया।
डॉ आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि डॉ सचिन सक्सैना ब्लड बैंक में शुक्रवार को पहले चरण का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ जिसमें 11 चिकित्सकों ने जबकि दोपहर 12 से एक बजे तक चला जिसमें दस चिकित्सकों ने प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा तीसरा चरण दोपहर दो बजे से मध्यहान तीन बजे तक जबकि चौथा चरण मध्यहान तीन बजे से सायं चार बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक की निदेशक डॉ रितु सक्सैना व डॉ मौहम्मद ओवैस आदि का कार्य सराहनीय रहा।