Wednesday, May 20, 2020

व्यापारियों के अरमानों पर प्रशासन ने फेरा पानी

औरंगाबाद :- लोक डाउन 4 सीजन सुरु  हो जाने के बाद दिल्ली आदि अन्य राज्यों के नगरीय छेत्रो में बंद पड़ी दुकान खुलने के बाद नगर के व्यपारियो को अन्य दुकानों को खुलने की व्यपारियो को आशा थी। जिसको लेकर नगर के व्यपारियो में उत्साह था जिसको लेकर आज नगर की नई मंडी में थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण की तरफ से बुलाई गई व्यपारियो की मीटिंग में थानाध्यक्ष ने स्पष्ट तौर पर अग्रिम आदेश तक जो दुकानें बंद हैं उनको बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और जैसे स्थिति पहले चलती आ रही थी उसी को यथावत रखने के आदेश जारी किए हैं और कहा कि अगर किसी भी व्यापारी ने आदेश का पालन नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।और कहा कि मिठाई बालों के प्ले मिठाई खूब बनाएं पर होम डिलीवरी करनी होगी तो मैं उसे वाले भी होम डिलीवरी कर सकते हैं मिठाई वालों को भी शत-प्रतिशत होम डिलीवरी करनी होगी जिसके लिए दुकान पर पहले ग्रह को अपना नंबर लिख आना होगा अगर किसी व्यापारी ने आदेशों की अवहेलना की तो सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।