Thursday, June 11, 2020

प्रिंस मेडिकल स्टोर संचालक डॉक्टर बन कर रहा मरीजों का इलाज सीएचसी लखावटी टीम ने मारा छापा दिया नोटिस

जहां पूरा भारत वर्ष कोरोनावायरस से युद्ध कर रहा है और जहां सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी सहित कुछ अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा व क्लिनिक बंद के आदेश शासन प्रशासन ने दे रखे हैं। इसी के चलते बुलंदशहर जिले के कस्बा औरंगाबाद में प्रिंस मेडिकल स्टोर संचालक के साथ कई मेडिकल स्टोर वाले एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं। कैसे:- आपको बता दें कि औरंगाबाद में बुलंदशहर बस अड्डे के समीप प्रिंस मेडिकल स्टोर संचालक नटूर बिल्डिंग की एक दुकान के अंदर खाट पर लेटा कर मरीजों का इलाज कर रहा था। और वही बोतल भी लगा रहा था। जब मौके पर बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र व BACM लाइव न्यूज़ के सब एडिटर कुलदीप सक्सेना ने अपनी टीम के साथ मौके की वीडियो बनानी शुरू की तो मेडिकल संचालकों में खलबली मच गई। जिस पर कुलदीप सक्सैना के द्वारा सीएमओ बुलंदशहर के सीयूजी नंबर पर कॉल कर मामले की पूरी जानकारी दी गई जिस पर मौके पर सीएचसी लखावटी से डॉ तहसीन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही मौके पर पुलिस ही बुला ली गई और प्रिंस मेडिकल संचालक को 2 दिन का नोटिस थमा दिया गया ।जिसमें उन्हें अपनी सफाई व डॉक्टर की डिग्री दिखानी होगी जिसके चलते वह इलाज कर रहे थे मौके पर ही डॉ तहसीन ने कुछ इंजेक्शन तथा निडिल व खाली बोतलों की वेस्टेज की वीडियो भी बनाई गई ।देखना यह होगा कि 2 दिन के अंदर प्रिंस मेडिकल स्टोर संचालक अपनी डॉक्टर की डिग्री दिखा पाते हैं या नहीं? इस बारे में डॉ तहसीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर यह अपने डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाते है तो इनके खिलाफ थाना औरंगाबाद में मुकदमा पंजीकृत करा दिया जाएगा। साथ ही प्रिंस मेडिकल स्टोर को सील भी कर दिया जाएगा। अब देखना यह होगा कि सीएचसी प्रभारी क्या प्रिंस मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर पाएंगे या यूं ही चलता रहेगा खेल। सोचने का विषय फिर मिलेंगे आज से 3 दिन के बाद इस खबर पर दोबारा???????