Tuesday, July 14, 2020

आबकारी विभाग सरकार को लगा रहा सेंध :- कुलदीप सक्सेना

बुलंदशहर (कुलदीप सक्सेना )।  कोरोना जैसी महामारी में शराब के ठेके खोल दिए गए जिससे सरकार को कुछ रेवेन्यू इक्खट्टा हो सके ऐसे में बुलंदशहर का आबकारी विभाग सरकार को व् विभाग को बिना पता लगे लाखो रुपये का घोटाला कर दिया जिससे यह प्रतीत होता है की आबकारी विभाग सरकार को सेंध लगा रहा है, और ऐसे में आबकारी विभाग की तरफ उंगलिया उठती जा रही है की अब से पहले आबकरी विभाग ने सरकार को कितना व् कैसे कैसे रेवेन्यू में नुकसान पहुंचाया होगा और स्वयं के लिए कितना नफ़ानजयज कमाया होगा 
यह घोटाला भी बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र की टीम के द्वारा काफी प्रयासों के बाद सामने आ पाया है ,


बुलन्दशहर के आबकारी विभाग द्वारा एक ट्रक चंडीगढ़ निर्मित शराब पकड़ी गयी जिसको आबकारी विभाग द्वारा अपने गोदाम में उतरवा लिया गया जिसकी आला अधिकारियों को कोई नहीं दी जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने दिनांक 15/02/2020 को समय करीब सांय सात बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में एक अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा जिसे आबकारी विभाग ने अपने शराब के गोदाम में उतरवा ली गयी ।


जिसमें कुछ पत्रकारों द्वारा आबकारी विभाग के सरकारी गोदाम में उतरती हुई शराब की वीडियो कवरेज की गयी। वीडियो कवरेज के बाद पत्रकार कुलदीप सक्सेना द्वारा आबकारी डीओ संजय त्रिपाठी को इस सम्बन्ध में बाइट देने को फोन कॉल की गयी तो डीओ सहाब का कहना था कि अभी शराब उतारी जा रही है इस समय ट्रक में पीओपी के कट्टों से धूल ज्यादा उड़ रही है जब सारी शराब की पेटियां उतर जायेंगी तो में आपको बाइट दे दुंगा मगर उस पकड़े गये शराब से भरे हुए ट्रक से सम्बन्ध कोई बाइट नहीं दी और न ही उस उतारी गयी शराब की कोई पुलिस में एफ आई आर नही की गयी जिसके सम्बन्ध में कुलदीप सक्सेना (पत्रकार) द्वारा जिलाधिकारी महोदय को इस पकड़ी गयी अवैध शराब के गबन का शिकायती पत्र दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर दो दिन में कार्यवाही का भरोसा दिया गया है।


इस संबंध में अभी जाँच जारी है बने रहे हमारे साथ हमारा प्रयास है देश व् समाज को करेप्शन मुक्त करना व् ऐसे विभागों के घोटाले उजागर करना जो सरकार की आँखों  में धूल झोंक कर नफा नाजायज कमा कर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे है और लोगो का हक़ मार रहे है व् गरीब लोगो से सरकारी विभाग सही काम के लिए भी चककर पे चक्कर लगवा रहे है और सरकार की व् उच्च अधिकारियो की छवि को धूमिल कर रहे है 



पाकिस्तान की अदालत ने नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में पेश होने का दिया आखिरी मौका


लाहौर (एजेंसी )। पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा समय में लंदन में इलाज करा रहे नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 17 अगस्त को पेश होने का आखिरी मौका दिया है। ऐसा नहीं करने पर अदालत उन्हें अपराधी घोषित कर सकती है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री 70 वर्षीय शरीफ इस समय प्रतिरोधी प्रणाली संबंधी बीमारीका लंदन में इलाज करा रहे हैं। उच्च न्यायालय ने पिछले साल नवंबर में उन्हें इलाज कराने के लिए चार हफ्ते के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी जिसके बाद वह ब्रिटेन रवाना हुए थे। इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत द्वारा तोशाखाना (खजाना) में भ्रष्टाचार मामले में जारी नोटिस को लाहौर के मॉडल टाउन स्थित शरीफ के आवास जट उमरा के सामने सोमवार को चस्पा किया गया।


नोटिस में लिखा गया है, ‘‘ नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय जवाबदेही अधिनियम-1999 की धारा-9 और 10 के तहत दंडनीय अपराध किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जारी वारंट वापस आ गया क्योंकि आरोपी नहीं मिला। इसलिए इस बात को लेकर संतुष्ट हूं कि आरोपी फरार है। अत: दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-87 के तहत घोषणा की जाती है कि शरीफ को 17 अगस्त को अदालत के समक्ष पेश होना होगा।’’ उल्लेखनीय है कि जवाबदेही अदालत ने पिछले महीने तोशाखाना मामले में शरीफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। शरीफ पर लग्जरी कार लेने का आरोप है जिसके लिए उन्होंने वाहन की कीमत का मात्र 15 प्रतिशत भुगतान किया। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी पर भी तोशाखाने से लग्जरी वाहन और उपहार लेने का आरोप है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के मुताबिक गिलानी ने जरदारी और नवाज शरीफ को वाहन हासिल करने में मदद की। अदालत ने विदेश विभाग को भी निर्देश दिया कि वह लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के जरिये गिरफ्तारी वारंट पर अमल सुनिश्चित करे।


वीकेंड्स वाला लॉकडाउन, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स


लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए हर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक लागू प्रतिबंधों को लेकर दिशा-निर्देश मंगलवार को जारी किये। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ये दिशा-निर्देश सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, अपर पुलिस महानिदेशकों सहित पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मंगलवार को जारी किये। तिवारी ने कहा कि हर शुक्रवार की रात दस बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। हालांकि आवश्यक सेवाओं और बैंकों को इस दायरे से बाहर रखा गया है। 


उन्होंने कहा कि समस्त शहरी एवं ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। शेष दिवसों यानी सोमवार से शुक्रवार के बीच उनके खुलने की अवधि सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक रहेगी। उन्होंने कहा कि सप्ताह के अन्य दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी भी शनिवार और रविवार को ही रखी जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाये जाते हैं, उन्हें सोमवार से शुक्रवार के बीच किसी भी दिन लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थल इस अवधि में सामाजिक दूरी बनाये रखने और अन्य आवश्यक नियमों का पालन करते हुए खुले रह सकते हैं।


उन्होंने कहा कि इस अवधि में प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी औद्योगिक कारखाने, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से जुडे उद्योग भी शामिल हैं, चलते रहेंगे। तिवारी ने कहा कि इस अवधि मे सभी आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति होती रहेगी और इन सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे तथा राज्य सडक परिवहन निगम की बसों का आवागमन पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा। रेलों से आने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए आवश्यक बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम द्वारा की जाएगी। 


तिवारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई सेवा यथावत जारी रहेगी और हवाई अड्डों से अपने गंतव्य स्थल को जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंनें कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा और इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप एवं ढाबे पहले की तरह ही खुलेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि इस अवधि में जिला प्रशासन सफाई एवं स्वच्छता तथा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए वृहद अभियान चलाएगा और इसमें शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। इनसे संबंधित कार्यालय भी खुले रहेंगे।


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 और संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से हर घर में रहने वाले सभी सदस्यों की व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग और सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है जो यथावत चलता रहेगा और इनसे संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवधि में सभी वृहद निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेसवे, बडे पुल एवं सडकें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी परियोजना जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की समीक्षा के लिए जिलों में तैनात नोडल अधिकारियों द्वारा पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ-साथ उक्त दिशा-निर्देशों की प्रभावी निगरानी की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि सब्जी और फलों की सभी मंडियां एवं दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी।


 


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन


पटना (एजेंसी)। बिहार सरकार ने कोविड-19 के बढते प्रकोप के मद्देनजर 16 से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में फिर से लॉकडाउन का निर्णय लिया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। सभी नगर निकाय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसका दिशानिर्देश तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कोराना की न कोई दवा है न टीका है। हम सभी को चेहरे पर मास्क, तौलिया या रूमाल लगाना सुनिश्चित करना होगा।


सुशील ने कहा, बिहार सरकार ने सभी पंचायतों को मास्क व साबुन वितरण के लिये 160 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है। पिछले दिनों अत्यधिक बारिश में आकाशीय बिजली से दुखद मौत हुईं, मृतकों के आश्रितों को सरकार 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की। प्राकृतिक आपदा पर हमारा वश नहीं है लेकिन सरकार पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा, बिहार सरकार ने बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां कर ली हैं। दवा, अनाज, नाव समेत सभी जरूरी वस्तुओं का संग्रह और राहत और बचाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।


सुशील ने कहा, पिछले वर्ष चमकी बुखार से हुई मौत को चुनौती मानकर मुकम्मल तैयारियां की जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष नगण्य मौत हुई है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार हर विपदा में गरीबों के साथ मुस्तैदी से खड़ी है, खजाने पर पहला हक गरीबों का है। कोरोना काल में लगातार आठ महीने मुफ्त खाद्यान्न की घोषणा, मुफ्त तीन सिलेंडर, जनधन खाताधारी को 1500 व राशनकार्ड वाले को 1-1 हजार रूपये नकद। एक करोड़ बच्चों को 3 हजार करोड़ छात्रवृति व अग्रिम पेंशन दी गई।


 


समाजसेवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सैनिटाइजर व फेस मास्क भेंट


बुलन्दशहर :- कोरोना वायरस-19 के वैश्विक संक्रमण के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पुलिस को न केवल जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि स्वयं को भी कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना है जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 14.07.2020 को कोरोना वायरस संक्रमण से पुलिसकर्मियों को अधिक सुरक्षित रखने हेतु समाजसेवी कुलदीप भाटी व नंदकिशोर भाटी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को उनके कार्यालय पहुँचकर भारी मात्रा में सैनिटाइजर व फेस मास्क भेंट कर योगदान दिया गया ताकि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग कर अपने आप को अत्यधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके एवं जनसेवा के कार्यो में अपनी योग्यता को सार्थक साबित कर सकें। एसएसपी महोदय द्वारा समाजसेवी कुलदीप भाटी व नंदकिशोर भाटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को आपसी तालमेल और सहयोग से हराया जा सकता है तथा सक्षम लोग सामने आएं और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए हर स्तर से मदद की मुहिम चलाएं।

एसओजी टीम पर पथराव/हमला करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार


 

बुलन्दशहर :-बीते दिनों कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 सराय काजी में हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त अपराधी शाहिद उर्फ घोड़ी का बच्चा की तलाश/गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम उसकी भैंसों की डेयरी पर गयी थी, कि शाहिद उर्फ घोड़ी एवं उसके भाई आकिल, जाकिर, साकिर एवं 5-6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस टीम पर पथराव/हमला किया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत है।\

आज दिनांक 14.07.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियोग में नामजद 02 अभियुक्त एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1. शाकिर पुत्र रहीश निवासी मौ0 सराय काजी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।

2. आकिल पुत्र रहीश निवासी उपरोक्त।

3. नदीम उर्फ वारी पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त।

4. नवाब पुत्र हसमुद्दीन निवासी उपरोक्त। 

5. नईमुद्दीन उर्फ सोनी पुत्र इस्लाम निवासी लोधो वाली गली नरसल घाट थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर।

6. चांद पुत्र यामीन खान निवासी मौ0 रुकनसराय मनिहारों वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर।

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

 

Monday, July 13, 2020

अनूपशहर तहसील के गांव खुशहाल गढ़ में हुआ खूनी संघर्ष

अनूपशहर तहसील के गांव खुशहाल गढ़ में हुआ खूनी संघर्ष


दिनांक 8 जुलाई को कश्यप जाति की महिलाओं पर गांव के ही जाटव समाज के कुछ लोगों के द्वारा शराब पीकर छेड़खानी करना कश्यप जाति के लोगों पर पड़ा भारी ।दोनों तरफ से हुआ मुकदमा दर्ज कश्यप जाति के लोगों ने कार्रवाई न होने का लगाया आरोप।


केंद्रीय विद्यालय बुलंदशहर के छात्र अमान अब्बास ने अपने विद्यालय का नाम किया रोशन

बुलंदशहर केंद्रीय विद्यालय बुलंदशहर के छात्र अमान अब्बास ने इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में 95 पॉइंट 2 परसेंट अंक प्राप्त करके केंद्रीय विद्यालय बुलंदशहर का नाम रोशन किया ।और अपने विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए ।आपको बता दें कि उनकी माता तकरीर फातिमा केंद्रीय विद्यालय बुलंदशहर में अंग्रेजी की शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं तथा पिता सैयद अली अब्बास नोगांंवी  एक शायर हैं। अमान अब्बास की इच्छा है की अपने देश के लिए आईएएस बनकर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं


Sunday, July 12, 2020

NAD के पोर्टल पर 18 लाख डिग्री और मार्कशीट ऑनलाइन, देख सकेंगे छात्र-छात्राएं

मेरठ । CCSU चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े छात्र- छात्राओं की करीब 18 लाख डिग्री और मार्कशीट ऑनलाइन हो चुकी है। यह सभी नेड (नेशनल एकेडमिक डिपाजिटरी) के पोर्टल पर उपलब्‍ध है। जिन छात्र- छात्राओं ने अपनी लाग इन आइडी बना ली है। वह ऑनलाइन भी अपनी डिग्री और मार्कशीट को देख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर प्रिंट भी ले सकते हैं। सीसीएसयू ने सभी छात्रों को अपनी आइडी सीवीएल की साइट पर बनाने के लिए कहा है। कॉलेजों को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं।


यूजीसी ने नेड नाम से पोर्टल तैयार किया है। नेड पर वर्ष 2015 के बाद सीसीएसयू की डिग्री और मार्कशीट को अपलोड किया गया।  इस पोर्टल पर सभी छात्रों की डिग्रियां, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा का डाटा पूरी तरह से ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा। पोर्टल पर जो सर्टिफिकेट अपलोड किए गए हैं, उसे छात्र कभी ऑनलाइन देख सकते हैं। जिन छात्रों  ने नेड पर अपनी आइडी बना ली है। वह आराम से अपनी डिग्री और ऑनलाइन हो रही है सीसीएसयू की डिग्री मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।



 सीसीएसयू के बहुत से छात्रों ने लाग इन आइडी तो बनाई है। लेकिन यह आइडी  एनडीएमएल पर बनाई है।  विवि ने छात्रों को  सीवीएल के माध्‍यम से पंजीयन कराने के लिए कहा है। इसके लिए छात्रों को सीवीएल डाट एनएडी डाट को डाट इन वेबसाइट पर जाना होगा। विवि ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य और समन्‍वयक को छात्रों की आइडी बनाने के लिए कहा है। 



योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। प्रदेश में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष चिकित्सा मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान के बाद अब खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। बलिया के फेफना से विधायक और खेल, युवा कल्याण व पंचायती राज मामलों के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वह लखनऊ में हैं। उनका शनिवार को सिविल अस्पताल में टेस्ट कराया गया था, जिसका आज रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। फिलहाल वह लखनऊ में अपने आवास पर हैं, उनको संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराने की तैयारी है। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। अब तो विभागीय अधिकारियों में खलबली मची है। 


कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। जुलाई में ज्यादा मरीज मिलने के एक के बाद एक रिकार्ड टूट रहे हैं। शनिवार को रिकार्ड 1403 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 42,354 नमूनों की जांच भी की गई। इससे पहले शुक्रवार को 1347 मरीज मिले थे। वहीं इस खतरनाक वायरस के संक्रमण ने शनिवार को 25 और लोगों की जान ले ली। प्रदेश में अब तक कुल 913 लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 11,490 हो गए हैं और अब तक कुल 22,689 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं। कोरोना से अब तक कुल 35,103 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को वह इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की जद में आ गए। शुक्रवार को लखनऊ के सिविल अस्पताल में यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की जांच की गई थी। निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक ट्रूनेट टेस्ट में मंत्री में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मंत्री चेतन चौहान को संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करा दिया गया। उनके परिवार के लोगों के भी टेस्ट कराए जाएंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं। 


 


 


 



महिंद्रा टीयूवी की बाइक से भिड़ंत, तीन युवक घायल

मेरठ। सरधना में मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे स्थित नानू पुल पर रविवार सुबह एक बाइक और महिंद्रा टीयूवी गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भेज। जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।


क्षेत्र के पोहल्ली गांव निवासी संदीप, अंकुर और मनीष गंगनहर पर नहाने आये थे। करीब 11 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर दबुथवा की ओर जाने लगे। उसी दौरान कावड़ मार्ग पर मुज़फ्फरनगर की ओर से आई महिंद्रा टीयूवी गाड़ी की भीषण भिड़ंत बाइक से हो गई। बाइक सवार तीनों युवा उछल कर दूर जाकर गिरे और घायल हो गए। तभी पिकेट में तैनात पुलिस वालों की सूचना पर पीआरवी वहां पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया।


घायलों को उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया। गाड़ी पर न्‍यूज चैनल एनडीटीवी का स्टीकर लगा था। गाड़ी में सवार महिला ने खुद को एनडीटीवी की एंकर निधि कुलपति बताया है। जानकारी के बाद पुलिस उन्हें थाने पर ले आयी। फिलहाल घायलों की और से कोई तहरीर नही आई है। सूचना पर परिजन सीएचसी पहुच गए थे।


 


 


 



 


हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई स्‍वाट टीम को दौड़ाकर पीटा

बुलंदशहर। कानपुर मुठभेड़ कांड के बाद भी पुलिस दबिश के दौरान लापरवाही बरत रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्ची टोला में शनिवार रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची यूपी पुलिस की स्वाट टीम (स्पेशल वेपन टीम) पर लोगों ने हमला करते हुए मारपीट की। पथराव में दो सिपाही घायल हो गए। हवाई फायरिंग कर टीम ने अपनी जान बचाई। बाद में पहुंची थाने की फोर्स ने किसी तरह टीम को वहां से सुरक्षित निकाला। इस बीच हिस्ट्रीशीटर काली नदी में कूदकर भाग निकला। एसएसपी ने बिना तैयारी के पहुंची स्वाट टीम पर कड़ी नाराजगी जताई है। 


स्वाट टीम प्रभारी दीक्षित त्यागी को शनिवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि मिर्ची टोला मोहल्ले का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर शाहिद अपने घर पर मौजूद है। वह कई मुकदमों में वांछित है। टीम ने मिर्ची टोला मोहल्ले में दबिश दी।


सिविल ड्रेस में पहुंची टीम को मोहल्ले के लोगों ने बदमाश समझ लिया और छतों से पथराव शुरू कर दिया। टीम ने हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और टीम को किसी तरह वहां से निकाला।एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस को लेकर जाना चाहिए था। टीम की इस लापरवाही की जांच कराई जाएगी। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सात नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार हुए हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है। 


 


 



अब हर हफ्ते में दो दिन होगा लॉकडाउन

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब नया फॉर्मूला खोजा है। प्रदेश में शुक्रवार रात से 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद अब हर हफ्ते में दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा।   


योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार पर बेहतर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के हर जिले में अब हर हफ्ते के शनिवार को कंपलीट लॉकडाउन का फैसला लिया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अब सब बंद रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में लागू होगा मिला लॉकडाउन का फॉर्मूला। प्रदेश में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा। जिसके तहत हफ्ते में दो दिन सभी दफ्तर के साथ बाजार बंद रहेंगे। अब हर शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन होगा।


https://www.youtube.com/watch?v=uo_bHxoTavE&t=3s


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध हर शनिवार-रविवार को रहेगा। यह सावधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अपनाई जा रही है। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। यह कदम शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है


https://youtu.be/Skcig6ZztX4


कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने फाइव-डे वीक फॉर्मूला लागू किया है। यानी हर शनिवार तथा रविवार को सभी दफ्तर व बाजार बंद रहेंगे। यह फॉर्मूला लम्बे समय तक चलेगा। प्रदेश में सभी कार्यालय तथा बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। कोरोना वायरस को लेकर यूपी सरकार ने अब नई रणनीति तैयार की है। अब शनिवार व रविवार को प्रदेश सरकार के कार्यालय के साथ ही सभी ऑफिस भी बंद रहेंगे। जिला स्तर पर डीएम को भी नियम बनाने की छूट दी गई है। वह बाजारों को लेकर नियम बना सकते हैं।


https://youtu.be/Rb4vij9VQOI


प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पहले 55 घंटा यानी बीते शुक्रवार से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन भी घोषित किया है। अब अगले हफ्ते से शनिवार व रविवार को भी लॉकडाउन रहेगा। 


https://www.youtube.com/watch?v=dYGO5w4Ed-I&t=6s



देश में कोविड-19 के मामले 8.5 लाख के करीब पहुंचे, मृतक संख्या 22,674 हुई


 


नयी दिल्ली (एजेंसी)। देश में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं। वहीं, एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 5,34,620 हो गई है जबकि देश में 2,92,258 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। अधिकारियों ने कहा, “अब तक करीब 62.93 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।”


संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोविड-19 के मामले 26,000 से ज्यादा सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में जिन 551 लोगों की मौत हुई हैं, उनमें 223 महाराष्ट्र से, 70 कर्नाटक से, 69 तमिलनाडु से, 34 दिल्ली से, 26 पश्चिम बंगाल से, 24 उत्तर प्रदेश से, 17 आंध्र प्रदेश से, 12 बिहार से, 10-10 गुजरात और जम्मू-कश्मीर से, नौ तेलंगाना से, आठ-आठ असम और पंजाब से तथा सात हरियाणा से हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में छह-छह लोगों की मौत हुई है। इसके बाद ओडिशा में पांच, गोवा में तीन, केरल में दो और पुडुचेरी तथा त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


असलियत   बयाँ    मैं    करूँ   कैसे :- डॉ. राज

असलियत   बयाँ    मैं    करूँ   कैसे 

जब    चेहरे    पर    चढ़ा   हो   पर्दा

मैं   लोगों   के   काम   आऊँ    कैसे 

जब    घरों    की   शान   बनी   पर्दा

समझना  चाहा  उन्हें  समझ न सका 

जब  जुबाँ  पर  उनके  चढ़ा  हो पर्दा

सुर्खरू  क्यूँ  न  हो  दिल  किसी का

जब  असल की पहचान पर हो पर्दा

पर्दों  के  दिलों  में  राज  छुपा  रहता

क्योंं   उठाऊँ   किसी   का  मैं   पर्दा 

गड़े     मुर्दे    तब   हरदम    उखड़ेंगे 

गर    करूँ   मैं    किसी   को  बेपर्दा

शहर   में   है   खेल  आज  पर्दों  का

न    हटाओ    घरों    से   कोई   पर्दा 

बनी  रहेगी  सबकी  शानो शौकत भी 

जब   लगा   रहेगा   दीवारों   पे  पर्दा

करता   हूँ  खुदा  से  दुआएँ  हर  पल

दोस्तों   के  बीच  न  हो  कभी  परदा

 

डॉ. राज कुमार उपाध्याय

एसोसिएट प्रोफेसर 

विधि विभाग, मेरठ कॉलेज मेरठ