बुलंदशहर (कुलदीप सक्सेना )। कोरोना जैसी महामारी में शराब के ठेके खोल दिए गए जिससे सरकार को कुछ रेवेन्यू इक्खट्टा हो सके ऐसे में बुलंदशहर का आबकारी विभाग सरकार को व् विभाग को बिना पता लगे लाखो रुपये का घोटाला कर दिया जिससे यह प्रतीत होता है की आबकारी विभाग सरकार को सेंध लगा रहा है, और ऐसे में आबकारी विभाग की तरफ उंगलिया उठती जा रही है की अब से पहले आबकरी विभाग ने सरकार को कितना व् कैसे कैसे रेवेन्यू में नुकसान पहुंचाया होगा और स्वयं के लिए कितना नफ़ानजयज कमाया होगा
यह घोटाला भी बुलंदशहर एंटी करेप्शन मेल समाचार पत्र की टीम के द्वारा काफी प्रयासों के बाद सामने आ पाया है ,
बुलन्दशहर के आबकारी विभाग द्वारा एक ट्रक चंडीगढ़ निर्मित शराब पकड़ी गयी जिसको आबकारी विभाग द्वारा अपने गोदाम में उतरवा लिया गया जिसकी आला अधिकारियों को कोई नहीं दी जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने दिनांक 15/02/2020 को समय करीब सांय सात बजे नगर कोतवाली क्षेत्र में एक अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा जिसे आबकारी विभाग ने अपने शराब के गोदाम में उतरवा ली गयी ।
जिसमें कुछ पत्रकारों द्वारा आबकारी विभाग के सरकारी गोदाम में उतरती हुई शराब की वीडियो कवरेज की गयी। वीडियो कवरेज के बाद पत्रकार कुलदीप सक्सेना द्वारा आबकारी डीओ संजय त्रिपाठी को इस सम्बन्ध में बाइट देने को फोन कॉल की गयी तो डीओ सहाब का कहना था कि अभी शराब उतारी जा रही है इस समय ट्रक में पीओपी के कट्टों से धूल ज्यादा उड़ रही है जब सारी शराब की पेटियां उतर जायेंगी तो में आपको बाइट दे दुंगा मगर उस पकड़े गये शराब से भरे हुए ट्रक से सम्बन्ध कोई बाइट नहीं दी और न ही उस उतारी गयी शराब की कोई पुलिस में एफ आई आर नही की गयी जिसके सम्बन्ध में कुलदीप सक्सेना (पत्रकार) द्वारा जिलाधिकारी महोदय को इस पकड़ी गयी अवैध शराब के गबन का शिकायती पत्र दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर दो दिन में कार्यवाही का भरोसा दिया गया है।
इस संबंध में अभी जाँच जारी है बने रहे हमारे साथ हमारा प्रयास है देश व् समाज को करेप्शन मुक्त करना व् ऐसे विभागों के घोटाले उजागर करना जो सरकार की आँखों में धूल झोंक कर नफा नाजायज कमा कर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे है और लोगो का हक़ मार रहे है व् गरीब लोगो से सरकारी विभाग सही काम के लिए भी चककर पे चक्कर लगवा रहे है और सरकार की व् उच्च अधिकारियो की छवि को धूमिल कर रहे है