Tuesday, July 14, 2020

एसओजी टीम पर पथराव/हमला करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार


 

बुलन्दशहर :-बीते दिनों कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 सराय काजी में हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त अपराधी शाहिद उर्फ घोड़ी का बच्चा की तलाश/गिरफ्तारी हेतु स्वाट टीम उसकी भैंसों की डेयरी पर गयी थी, कि शाहिद उर्फ घोड़ी एवं उसके भाई आकिल, जाकिर, साकिर एवं 5-6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस टीम पर पथराव/हमला किया गया था जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत है।\

आज दिनांक 14.07.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियोग में नामजद 02 अभियुक्त एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1. शाकिर पुत्र रहीश निवासी मौ0 सराय काजी थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।

2. आकिल पुत्र रहीश निवासी उपरोक्त।

3. नदीम उर्फ वारी पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त।

4. नवाब पुत्र हसमुद्दीन निवासी उपरोक्त। 

5. नईमुद्दीन उर्फ सोनी पुत्र इस्लाम निवासी लोधो वाली गली नरसल घाट थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर।

6. चांद पुत्र यामीन खान निवासी मौ0 रुकनसराय मनिहारों वाली गली थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर।

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।