बुलंदशहर। कानपुर मुठभेड़ कांड के बाद भी पुलिस दबिश के दौरान लापरवाही बरत रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिर्ची टोला में शनिवार रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची यूपी पुलिस की स्वाट टीम (स्पेशल वेपन टीम) पर लोगों ने हमला करते हुए मारपीट की। पथराव में दो सिपाही घायल हो गए। हवाई फायरिंग कर टीम ने अपनी जान बचाई। बाद में पहुंची थाने की फोर्स ने किसी तरह टीम को वहां से सुरक्षित निकाला। इस बीच हिस्ट्रीशीटर काली नदी में कूदकर भाग निकला। एसएसपी ने बिना तैयारी के पहुंची स्वाट टीम पर कड़ी नाराजगी जताई है।
स्वाट टीम प्रभारी दीक्षित त्यागी को शनिवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि मिर्ची टोला मोहल्ले का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर शाहिद अपने घर पर मौजूद है। वह कई मुकदमों में वांछित है। टीम ने मिर्ची टोला मोहल्ले में दबिश दी।
सिविल ड्रेस में पहुंची टीम को मोहल्ले के लोगों ने बदमाश समझ लिया और छतों से पथराव शुरू कर दिया। टीम ने हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी अरुणा राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और टीम को किसी तरह वहां से निकाला।एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस को लेकर जाना चाहिए था। टीम की इस लापरवाही की जांच कराई जाएगी। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सात नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार हुए हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है।
- # meerut-city-crime
- # news
- # state
- # Attacked On Swat team of UP police
- # People beat up Swat team of UP police
- # beat up Swat team of UP police In Bulandshahr
- # Swat team In Bulandshahr
- # UP Police Swat team
- # UP Police Swat team reached Bulandshahr to catch historysheter
- # Swat team reached to catch historysheter In Bulandshahr
- # बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई स्वाट टीम को पीटा
- # बुलंदशहर में स्वाट टीम को पीटा
- # बुलंदशहर में स्वाट टीम पर हमला
- # एसएसपी बुलंदशहर
- # बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर
- # News
- # National News
- # Uttar Pradesh news