Sunday, July 12, 2020

महिंद्रा टीयूवी की बाइक से भिड़ंत, तीन युवक घायल

मेरठ। सरधना में मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे स्थित नानू पुल पर रविवार सुबह एक बाइक और महिंद्रा टीयूवी गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी भेज। जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।


क्षेत्र के पोहल्ली गांव निवासी संदीप, अंकुर और मनीष गंगनहर पर नहाने आये थे। करीब 11 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर दबुथवा की ओर जाने लगे। उसी दौरान कावड़ मार्ग पर मुज़फ्फरनगर की ओर से आई महिंद्रा टीयूवी गाड़ी की भीषण भिड़ंत बाइक से हो गई। बाइक सवार तीनों युवा उछल कर दूर जाकर गिरे और घायल हो गए। तभी पिकेट में तैनात पुलिस वालों की सूचना पर पीआरवी वहां पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पहुंचाया।


घायलों को उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया। गाड़ी पर न्‍यूज चैनल एनडीटीवी का स्टीकर लगा था। गाड़ी में सवार महिला ने खुद को एनडीटीवी की एंकर निधि कुलपति बताया है। जानकारी के बाद पुलिस उन्हें थाने पर ले आयी। फिलहाल घायलों की और से कोई तहरीर नही आई है। सूचना पर परिजन सीएचसी पहुच गए थे।