मेरठ । CCSU चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े छात्र- छात्राओं की करीब 18 लाख डिग्री और मार्कशीट ऑनलाइन हो चुकी है। यह सभी नेड (नेशनल एकेडमिक डिपाजिटरी) के पोर्टल पर उपलब्ध है। जिन छात्र- छात्राओं ने अपनी लाग इन आइडी बना ली है। वह ऑनलाइन भी अपनी डिग्री और मार्कशीट को देख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर प्रिंट भी ले सकते हैं। सीसीएसयू ने सभी छात्रों को अपनी आइडी सीवीएल की साइट पर बनाने के लिए कहा है। कॉलेजों को इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
यूजीसी ने नेड नाम से पोर्टल तैयार किया है। नेड पर वर्ष 2015 के बाद सीसीएसयू की डिग्री और मार्कशीट को अपलोड किया गया। इस पोर्टल पर सभी छात्रों की डिग्रियां, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा का डाटा पूरी तरह से ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा। पोर्टल पर जो सर्टिफिकेट अपलोड किए गए हैं, उसे छात्र कभी ऑनलाइन देख सकते हैं। जिन छात्रों ने नेड पर अपनी आइडी बना ली है। वह आराम से अपनी डिग्री और ऑनलाइन हो रही है सीसीएसयू की डिग्री मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
- # meerut-city-common-man-issues
- # news
- # state
- # National Academic Depository portal
- # CCSU degrees and marksheet online
- # degrees and marksheet of CCSU online
- # CCSU
- # CCSU Meerut
- # degrees and marksheet Of CCSU
- # News
- # National News
- # Uttar Pradesh news