Tuesday, July 14, 2020

समाजसेवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सैनिटाइजर व फेस मास्क भेंट


बुलन्दशहर :- कोरोना वायरस-19 के वैश्विक संक्रमण के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पुलिस को न केवल जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि स्वयं को भी कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना है जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 14.07.2020 को कोरोना वायरस संक्रमण से पुलिसकर्मियों को अधिक सुरक्षित रखने हेतु समाजसेवी कुलदीप भाटी व नंदकिशोर भाटी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को उनके कार्यालय पहुँचकर भारी मात्रा में सैनिटाइजर व फेस मास्क भेंट कर योगदान दिया गया ताकि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग कर अपने आप को अत्यधिक सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके एवं जनसेवा के कार्यो में अपनी योग्यता को सार्थक साबित कर सकें। एसएसपी महोदय द्वारा समाजसेवी कुलदीप भाटी व नंदकिशोर भाटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना महामारी को आपसी तालमेल और सहयोग से हराया जा सकता है तथा सक्षम लोग सामने आएं और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए हर स्तर से मदद की मुहिम चलाएं।