लखीमपुर खीरी:- जनपद लखीमपुर खीरी जिले के विकासखंड पसगवां के मनरेगा महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद इकरार ,जे ई पारसनाथ सिंह ने अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारियों के साथ अपनी मांगों को लेकर पसगवांं ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा ।मनरेगा महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद इकरार ने बताया कि अखिल भारतीय महासंघ नई दिल्ली द्वारा मनरेगा के हित में बार-बार सरकार के समक्ष मनरेगा की मांगों को पूरा करने का आग्रह किया जाता है। इस पर सरकार और विभाग कोई विचार नहीं कर रहा है। जिससे मनरेगा कर्मियों में घोर निराशा एवं दुख व्याप्त है वहीं कोविड-19 जैसी भयंकर वैश्विक महामारी में भी मनरेगा कर्मियों द्वारा बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के अपना जीवन दांव पर लगाकर मनरेगा कार्य कर रहे हैं ।इसलिए दो दिवसीय सांकेतिक कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे ।इस दौरान मनरेगा महासंघ अध्यक्ष मोहम्मद इकरार, जेई पारसनाथ सिंह, एपीओ मनरेगा मधुर गुप्ता, सोनी गुप्ता ,अनिल कुमार वर्मा, आलोक कुमार सिंह, महेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
निशांत कुमार की रिपोर्ट