बुलंदशहर जहां देशभर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर देशभर में शराब के ठेकों पर बंदी का आदेश था ।फिर भी कुछ ठेके के संचालकों ने सारे नियम कायदे दरकिनार करते हुए शराब बिक्री करवाई। जिस पर कुछ मीडिया कर्मियों ने मौके पर जाकर शराब की खरीदारी कराई । ₹70 वाला क्वार्टर ₹100 में बिक्री कर रहा था बिक्री करते समय की वीडियो भी बनाई ।उसके बाद कैंटीन संचालक संदीप ने ठेके संचालक से बात कराई जिसका कहना था कि वह आबकारी विभाग को अवैध रूप से बिक्री का पैसा भी देता है।आखिर आबकारी विभाग ऐसे ठेका संचालकों के विरुद्ध क्यों कार्रवाई करने से डरता है। कहीं ठेके संचालक का कहना सही तो नहीं जिसकी वजह से आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद सो जाता है। जबकि ऐसे ठेके संचालक का लाइसेंस निरस्त कर संचालक के विरुद्ध व सेल्समैन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाना न्याय हित में जरूरी। देखना यह होगा कि आबकारी विभाग आखिर संचालक के विरुद्ध क्या कार्रवाई करवाता है।