Thursday, January 28, 2021

ई रिक्शा में बैठी महिलाओं से चोरी करने वाली दो महिला गिरफ्तार

 बुलन्दशहर ।ई-रिक्शाओं में बैठी महिलाओं से ज्वैलरी/नकदी चोरी करने वाली 02 अभियुक्ता(महिलाएं) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी शत-प्रतिशत ज्वैलरी बरामद

आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग दौरान मुखबिर की सूचना पर ई-रिक्शाओं में बैठी महिलाओं से ज्वैलरी/नकदी चोरी करने वाली 02 महिला अभियुक्तों को कालाआम चैराहा स्थित मजार के पास से समय करीब 11.30 बजे चोरी की गयी शत-प्रतिशत ज्वैलरी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों महिलाओं द्वारा दिनांक 09.01.2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ई-रिक्शा में सवारी के रूप में बैठकर उसमें पूर्व से बैठी एक बुजुर्ग महिला कमर जहाॅ पत्नी अय्यूब अली निवासी मौ0 प्रीत बिहार थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के हैण्डबैग से 02 सोने की अंगूठी, कानों की बाली व टाॅप्स चोरी करने घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-100/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। दोनों महिलाएं सडक किनारें खडी होकर ई-रिक्शाओं में सवारी के रूप में बैठकर तथा मौका देखकर पूर्व से बैठी महिला सवारियों के पर्स/बैग आदि से ज्वैलरी, नकदी चोरी करने की घटनाएं करती है। 

*गिरफ्तार महिलाओं का नाम पता-*

1. ज्याति पत्नी संजय निवासी सुनपेड सागरपुर थाना बल्लभगढ़ जनपद फरीदाबाद (हरियाणा)।

2. संगीता पुत्री महाराज सिंह निवासी आजादपुर थाना भरतपुर जिला भरतपुर (राजस्थान)।

*बरामदगी-*

1- 02 सोने की अंगूठी, 02 सोने के टाॅप्स, 02 कानों की बाली


सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर बनाया गया खेल का मैदान

 ज़िलाधिकारी महोदय के विशेष प्रयास से जनपद के तहसील डिबाई के अंतर्गत गंगा ग्राम निवाड़ी खादर में ग्राम सभा की भूमि को अवैध क़ब्ज़ामुक्त करके उसपर निर्मित खेल मैदान एवं ओपन जिम तथा गंगा ग्राम रामघाट बांगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामघाट में निर्मित पुस्तकालय, ओपन जिम एवं खेल मैदान का निर्माण कार्य गया , जिसका लोकार्पण आज मा0 परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य (एम0ओ0एस0)/प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने किया। निवाड़ी खादर में खेल के मैदान में वॉलीवाल, फुटबाल, क्रिकेट, रनिंग ट्रैक बनाए गए हैं  तथा ओपन जिम में विभिन्न प्रकार की व्यायाम हेतु मशीन स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा पौधरोपण भी किया गया।

 इसी प्रकार रामघाट बांगर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ओपन जिम में विभिन्न प्रकार की मशीनें स्थापित की गई है। पुस्तकालय में बच्चों की शिक्षा जे लिए विभिन्न प्रकार की पढ़ने योग्य किताबे भी उपलब्ध हैं। 

उक्त कार्यक्रमों में मा0 प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के मैदान, ओपन जिम एवं पुस्तकालय के उपलब्ध होने पर आसपास के गांव के बच्चों, निवासी लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य एवं ज्ञान को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम, खेलने के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। बच्चों को भी अपनी शिक्षा के साथ ही मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम एवं खेलना आवश्यक हैं। बच्चों द्वारा खेलकूद के माध्यम से विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभाओं से अपने परिवार, जनपद, प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में यदि स्वास्थ्य सही रहेगा तो जीवन में सुख ही सुख होगा। व्यायाम करने से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकों के लिए बच्चों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पुस्तकालय में आकर पुस्तकों से ज्ञान अर्जित करें। उन्होंने कहा कि पुस्तकों से मित्रता करते हुए बच्चे अपने जीवन मे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। अभिभावक बच्चों पर ध्यान देते हुए उन्हें सफल बनायें। उन्होंने कहा कि जितने भी महापुरुष हुए हैं उन्होंने अध्ययन के माध्यम से ही स्वाध्याय को प्राप्त किया है। 

 उन्होंने कहा कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, इसलिए आसपास के लोग भी पुस्तकालय में आकर अपने ज्ञान को बढाये। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की धनराशि से  गंगा ग्राम में ओपन जिम, खेल का मैदान एवं पुस्तकालय विकसित किया गया है जिसका लाभ आसपास के ग्रामीणों को मिलेगा। जनपद में गंगा ग्रामों में ग्राम सभा की भूमि पर इसी प्रकार से खेल के मैदान, ओपन जिम विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में बच्चों के लिए वॉलीवाल, फुटबॉल, क्रिकेट, रनिंग ट्रेक एवं स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न प्रकार की मशीनें ओपन जिम में स्थापित करायी गई हैं। उन्होंने कहा कि ओपन जिम में मशीनों के मेंटिनेंस के लिए गांव में समिति का गठन करते हुए कोई भी सेवा शुल्क निर्धारित किया जाए। साथ ही रजिस्टर बनाते हुए प्राप्त धनराशि के सापेक्ष मशीनों के मेंटीनेंस में व्यय धनराशि का पूर्ण विवरण अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें खेल के मैदान एवं ओपन जिम को अपनी धरोहर समझकर ही देखभाल करनी है जिससे आप सभी लंबे समय तक लाभ उठा सके। इसी प्रकार से बच्चों के ज्ञान के लिए पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं। आगे भी बच्चों के ज्ञान के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि पुस्तकालय में बच्चों को पढ़ाई हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। यदि कोई बच्चा पुस्तक घर ले जाता हैं तो उसके लिए जारी रजिस्टर में पूर्ण जानकारी अंकित कर पुस्तक इशू की जाए। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी  अश्विनी कुमार सिंह ने किया।  इस अवसर पर डीडीओ एस0पी0 मिश्र, उप जिलाधिकारी डिबाई


मोनिका सिंह, तहसीलदार डिबाई, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिमानी सिंह को सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज उत्तर प्रदेश का पुरस्कार देकर किया सम्मानित


 मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के तहत जनपद बुलंदशहर की तहसील शिकारपुर के अंतर्गत गांव ग्वारौली भोजगढ़ी की निवासी हिमानी सिंह पुत्री रामवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज उ0प्र0 का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज उ0प्र0 में पुरुस्कृत होने पर आज हिमानी सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से मुलाकात करते हुए उन्हें राइफल के प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हिमानी सिंह को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई देकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत, लग्न से भविष्य में भी मेहनत, लग्न के साथ मेहनत, लग्न से भविष्य में इंटरनेशनल स्तर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करते हुए शूटिंग प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त कर अपना, अपने परिवार, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर रामवीर सिंह, आनन्द विक्रम सिंह, विकास सोलंकी, डॉ0 विक्रम सिंह मौजूद रहे।

Friday, January 22, 2021

छात्रों के दो गुटों में संघर्ष तेजाब फेंकने से छात्र झुलसा

औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट                         

बुलंदशहर ।औरंगाबाद थाना क्षेत्र के लोक किसान इंटर कालेज ईलना में पढ़ने वाले दो गांवों के छात्र आपस मे भीड़ गए।दोनो तरफ से लाठी-डंडे ओर सूए चले।एक छात्र के ऊपर तेजाब फेंकने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।

 


बता दे कि औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित लोक किसान इंटर कालेज ईलना में पढ़ने वाले गांव कोड़ा शमशाबाद और ईलना के छात्रों के दो गुटों में बृहस्पतिवार की शाम कॉलेज के लौटते समय किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।दोनो ओर से गाली गलौज के बाद मारपीट हो गयी।दोनो गुटों के छात्रों ने अपने-अपने गांवों को फोन करके युवकों को बुला लिया।देखते ही देखते दोनो गांवों के लोग आमने सामने आ गए।दोनो गांवों के बीच लाठी डंडे ओर सूए चल पड़े।आरोप है की इस दौरान कोड़ा शमशाबाद निवासी आधा दर्जन छात्रों बोतल में तेजाब भरकर लाये और गांव ईलना निवासी कक्षा 10 के छात्र अंकुर पुत्र देशराज सिंह के ऊपर तेजाब फेंक दिया।तेजाब   छात्र की आखों के पास आकर गिर गया।तेजाब कांड को अंजाम देने के बाद आरोपी समेत सभी मौके से फरार हो गए।किसी ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके मामले की सूचना दी।सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर आनन फानन में घायल को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया।यहां चिकित्सको ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।शुक्रवार को पीड़ित के पिता ने पांच आरोपी छात्रों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।घटना के बाद से दो गांवों के बीच तनाव का माहौल है।

-----------

परिजनों की ओर से थाने में तहरीर आ गयी है।मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी

-अरुणा राय इंस्पेक्टर औरंगाबाद

चारा लेने जाती छात्रा से छेड़छाड़ एफ आई आर दर्ज

 औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 बुलंदशहर । औरंगाबाद थाना छेत्र के एक गांव में खेतों से चारा लेने जाती कक्षा आठ की छात्रा से दूसरे समुदाय के दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी।पीड़िता के पिता ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में दी तहरीर ।

 बता दे कि एक गांव निवासी 14 वर्षीय एक किशोरी रोजाना अपने खेतों से पशुओं के लिये चारा लेने जाती है।छात्रा का आरोप है कि दूसरे समुदाय के  दो युवक उक्त छात्रा का पीछा करते है।और उस पर अश्लील फब्तियां कसते है।बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 11 बजे छात्रा खेतो पर जा रही थी।रास्ते मे आदिल ओर उसके कुछ साथियो ने छात्रा का पीछा किया और अश्लील हरकते कर दी।पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।पीड़िता  ने घर पहुँचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना से गुस्साए पीड़ित परिजन जब आरोपी के घर पहुँचे तो आरोपी के परिजन पहले ही फरार हो गए।बाद में परिजन थाने पहुँचे ओर दो आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी।।

  इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर जांच


की जा रही है। 

Wednesday, January 13, 2021

होम गार्डों की तत्परता से चोरी का सामान छोड़कर भागे चोर

 *बुलन्दशहर*

====== 

*थाना कोतवाली नगर की फैंटम-8 पर ड्यूटीरत होमगार्ड ओमपाल व कुंवरपाल की सक्रियता एवं तत्परता से चोरी किया सामान मय वैगनआर गाड़ी के छोड़कर भागे अभियुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा दोनों होमगार्ड को उत्साहवर्धन हेतु दो-दो हजार रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित ।

थाना कोतवाली नगर की फैंटम-8 पर ड्यूटीरत होमगार्ड 207 ओमपाल व होमगार्ड 335 कुंवरपाल की ड्यूटी बीती रात खुर्जा गेट चौकी क्षेत्रांतर्गत मामन चुंगी पर थी कि समय करीब प्रातः 04 बजे के आस-पास एक कार आवास विकास की तरफ से आती दिखाई दी जिसको दोनों फैंटमकर्मियों द्वारा रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी को तेजी से पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगे। दोनों होमगार्ड द्वारा तत्परता से गाड़ी की घेराबन्दी की गयी तो गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी को मामन चुंगी के पास छोड़कर फरार हो गए। उक्त वैगनआर गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी से *02 बैटरे, 02 इनवर्टर, 01 LED sony 32 इंच, 01 रूम हीटर, 01 म्यूजिक बेस्ट ट्यूब* बरामद हुए। प्रातः जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बरामद सामान रात्रि में फरार अभियुक्तों द्वारा आवास विकास चौकी क्षेत्र से तीन घरों से चोरी किया गया था। ड्यूटीरत होमगार्ड की सक्रियता एवं तत्परता से चोरी किया गया सामान मय गाड़ी के बरामद करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर


संतोष कुमार सिंह द्वारा दोनों फैंटमकर्मियो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु 2,000-2,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

*कर्मचारियों के नाम-*

1. होमगार्ड 207 ओमपाल थाना कोतवाली नगर

2. होमगार्ड 335 कुंवरपाल थाना कोतवाली नगर

किसानों को सिखाए आय दोगुनी करने के गुण



 राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट

                                 उत्तर प्रदेश सरकार के महत्व पूर्ण कार्यक्रम किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत राजकीय कृषि विधालय परिसर बुलंदशहर पर कृषि विभाग के तत्वावधान में विकास खण्ड स्तरीय किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया जहाँ पर किसानों को किसान सम्मान निधि की सम्पूर्ण रूप से जानकारी दी गई और किसानों को पराली और गन्ने की पाती को जलाने से होने वाले  नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ घनश्याम वर्मा ने किसानो को किसान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से आये कृषि  वैज्ञानिक डॉ रेशु सिंह ने रबी फसल मे तकनीकी प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी तथा जैविक खेती के विषय मे विस्तार से बताया एवं राकेश कौशिक ने फसल मे लगने वाले कीट एवं रोग के नियंत्रण के बारे मे विस्तार से बताया एवं रामगोपाल वर्मा ने मृदा परीक्षण के बारे मे जानकारी दी एवं सरसों एवं गन्ने की फसल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी वहीं नरेश पाल सहायक विकास अधिकारी कृषि ने विभाग की योजनाओ की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन उदय प्रकाश शर्मा सहायक विकास अधिकारी(कृषि रक्षा) ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  संजय गुर्जर एडवोकेट जिला महामंत्री भाजपा ने की। इस अवसर पर कृषि विभाग के सभी कर्म चारी एवं आस पास के  प्रगति शील किसानो ने भाग लिया,

भारतीय किसान यूनियन ने गन्ने की होली जलाकर कृषि कानून की प्रतियां फूंकी

राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट

औरंगाबाद। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार शाम स्टेट हाईवे जाम कर गन्ने की होली जलाकर कृषि कानून की प्रतियां फूंककर रोष जताया।किसानों ने डीएम से संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौपा।

       बता दे कि गांव पूठी नसीराबाद स्थित खुटेल फार्म पर बुधवार को भाकियू की पंचायत हुई। पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित टैक्टर परेड से पूर्व जिला मुख्यालय पर भी जिले के किसान टैक्टर परेड निकलेंगे।जिसमे हज़ारों किसान भाग लेंगे। साथ ही दिल्ली जाने पर विचार किया गया।उन्होंने कहा कि किसानों से बड़ा कृषि वैज्ञानिक कोई नही है।फिर भी किसान कृषि कानून को वापस लेने के लिये दिल्ली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में वहां पड़ा हुआ है।प्रदेश सचिव कैप्टन विशन सिंह सिरोही ने कहा कि गन्ने का दाम अभी तक सरकार ने तय नही किया है।शुगर मिलो को चालू हुए करीब दो महीने हो चुके है।पंचायत चुनाव में नकली शराब का सेवन गावो में ज्यादा हो रहा है।गोशालाओं में गोवंशों का सही से पालन पोषण नही हो रहा है।नहर व नालों की सिंचाई फ्री है।तो ऐसे में  ट्यूबवेल की बिजली भी फ्री होनी चाहिये।हर विभाग में किसानों का शोषण हो रहा है यदि तत्काल शोषण नही रोका गया तो किसान प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे।बाद में किसान नारेबाजी करते हुए बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर पहुँचे और रोड जाम कर दिया।बाद में किसानों ने गन्ने की होली जलाकर कृषि कानून की प्रतियां फूंक डाली।सूचना पर इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय और इंस्पेक्टर अगौता ध्रुव भूषण दुबे मौके पर पहुँचे और किसानों को समझा भुजाकर मामला शांत कराया।इस मौके पर चौधरी अरब सिंह,गुलवीर सिंह,धर्मेंद्र सिंह,राकेश लोधी,अमरपाल लोधी,कृष्ण त्यागी,सतीश त्यागी,सुरेंद्र सिरोही,सुनील ठाकुर,श्यामवीर सिंह,केपी ठाकुर,योगी ठाकुर,विकास ठाकुर,मन्नू सिंह,केपी तेवतिया आदि मौजूद रहे।

                                  


जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शिकारपुर परिसर संचालित मक्का क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण



बुलन्दशहर (सू0वि0)खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा मण्डी समिति शिकारपुर परिसर में संचालित मक्का क्रय केन्द्र का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए क्रय केन्द्र पर किसानों से मक्का क्रय के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित मिले किसानों से मक्का खरीद के संबंध में जानकारी लिये जाने पर कतिपय किसानों द्वारा मक्का क्रय केन्द्र पर आड़तियों द्वारा किसानों के नाम पर पंजीकरण कराते हुए मक्का तोल कराये जाने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने क्रय पंजिका का अवलोकन करते हुए पंजिका में दर्ज किसानों के दूरभाष पर सम्पर्क करते हुए वास्तविकता की जांच की। साथ ही किसानों द्वारा की गई शिकायत की जांच हेतु डिप्टी आरएमओ को मक्का क्रय केन्द्र पर अभी तक किसानों से क्रय की गई मक्का की जांच के लिए संबंधित किसानों के आधार कार्ड, खतौनी आदि संबंधित प्रपत्रों की जांच कर 2 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। तहसीलदार शिकारपुर को निर्देश दिये गये कि संबंधित किसानों की खतौनी से जमीन की जांच भी की जायें कि वास्तविक रूप में किसान द्वारा मक्का बेची गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आती है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। क्रय केन्द्र पर पंजिका का अवलोकन करते हुए कुल खरीद तथा मक्का क्रय के उपरान्त किसानों के भुगतान की स्थिति के संबंध में भी जानकारी हासिल की गई। केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर मक्का क्रय की जाये। प्रतिदिन मक्का विक्रय हेतु आने वाले किसानों के संबंध में रजिस्टर में पूर्ण जानकारी अंकित करते हुए टोकन जारी किये जायें जिससे किसान तय समय पर क्रमवार आकर अपनी मक्का विक्रय कर सकंे। केन्द्र प्रभारी द्वारा मक्का क्रय का लक्ष्य पूर्ण होने के संबंध में जानकारी दिये जाने पर जिलाधिकारी ने डिप्टी एआरएमओ को निर्देश दिये कि यदि जनपद में अन्य क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद का लक्ष्य शेष है तो शिकारपुर क्रय केन्द्र को हस्तान्तरित करते हुए किसानों की मक्का नियमानुसार क्रय करायी जाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शिकारपुर वेदप्रिय आर्य, तहसीलदार नीरज द्विवेदी।

Tuesday, January 12, 2021

महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा महिला आरक्षी प्रियंका शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 प्रदीप भटनागर  की रिपोर्ट 


बुलन्दशहर महिला आरक्षी 396 ना0पु0 प्रियंका शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान कोरोना टीम में रहकर लगातार गैर प्रांतों/जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को जनसहयोग से प्राप्त विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री को पूर्ण सेवाभाव के साथ वितरित किया गया। साथ ही थर्मल स्कैनर एवं आॅक्सीमीटर उपकरणों से पुलिस एवं जनता के व्यक्तियों के स्वास्थ्य का निर्भयता से परीक्षण कर उन्हें कोरोना के संबंध में जागरूक किया गया। महिला आरक्षी प्रियंका शर्मा का यह कार्य अभूतपूर्व, प्रशंसनीय तथा सम्मानित किए जाने योग्य है। *आज दिनांक को महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल महोदया द्वारा महिला आरक्षी प्रियंका शर्मा की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।*

माननीय राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की खुर्जा तहसील पहुंची

 मा0 राज्यपाल महोदया उ0प्र0 ने जनपद की तहसील खुर्जा में ओडीओपी योजना के अंतर्गत खुर्जा की नीलकंठ डेकोरेटर, मिनहास पॉटरी एवं मार्क इंडस्ट्रीज का आज स्थलीय निरीक्षण करते हुए पॉटरी उद्योगों के निर्मित पॉटरी उत्पादों के संबंध में जानकारी हासिल की। पॉटरी उद्योगों में निर्मित किये जा रहे पॉटरी उत्पादों के संबंध में प्रबंधकों द्वारा उत्पादों की प्रोसेसिंग की विस्तृत जानकारी मा0 राज्यपाल महोदया को दी गई।


पुलिस लाइन में आयोजित बच्चों की साइकिल रैली को एसएसपी की धर्मपत्नी ने दिखाई हरी झंडी

 बुलन्दशहर



स्वामी विवेकानन्द जी की जंयती के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित बच्चों की साईकिल रैली को एसएसपी महोदय की धर्मपत्नी मुख्य अतिथि श्रीमती प्रार्थना सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। स्वामी विवेकानन्द जी की जंयती को युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर आज दिनांक 12.01.2021 को वामा *सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन)* के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती प्रार्थना सिंह रहीं। साईकिल रैली में पुलिस लाइन मे आवासित पुलिसकर्मियों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती प्रार्थना सिंह द्वारा बच्चों को सम्बोधित कर स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन परिचय के बारे में बताया गया कि स्वामी विवेकानंद श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे एवं सच्चे देशभक्त थे। इनके अनमोल विचारों से काफी कुछ सीखता है। इनके विचारों में जीवन जीने की कला और कामयाब होने के सूत्र छिपे है। 

*स्वामी विवेकानंद जी के विचार-*

1. जिस समय काम का संकल्प करो, उस काम को उसी समय पूरा करो वरना लोग आप पर विश्वास नहीं करेंगे।

2. दिन में एक बार खुद से जरूर बात करो, वरना आप दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति से बात करने का मौका खो देंगे

3. दिल और दिमाग के टकराव में हमेशा अपने दिल की बात सुनो।

4. खुद को कभी कमजोर न समझो क्योंकि यह सबसे बड़ा पाप है।

5. उठो जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक तुम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते।


इसके उपरान्त मुख्य अतिथि श्रीमती प्रार्थना सिंह द्वारा परेड ग्राउंड में बच्चों की साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो रैली परेड ग्राउंड से कालाआम चौराहा, डीएम रोड, नुमाइश रोड़ होते हुए पुलिस लाइन वापस आयी। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री राजेंद्र शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें।

मुरैना जिले के छेरा मानपुर गांव एवं बागचीनी में शराब पीने से 12 लोगों की मौत

 मुरैना से हाकिम सिंह आर्य रिपोर्ट 


बिग ब्रेकिंग मुरैना जिले के छैरा मानपुर गांव एवं बागचीनी थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की हुई मौत थाना प्रभारी सहित आबकारी अधिकारी को किया सस्पेंड वही मृतकों के परिजनों ने लगाया ग्राम छैरा मानपुर में शवों को रखकर लगाया जाम

Friday, January 8, 2021

शराब के सेवन से 5 लोगों की मौत 16 अन्य की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

 बुलंदशहर जिले की सिकंद्राबाद तहसील के गांव जितगढ़ी में पांच (5) लोगों की मौत हो गई।  मौत का कारण शराब का सेवन बताया जाता है।  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।16 अन्य लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी सिकंद्राबाद से संपर्क किया और हालांकि उनमें से केवल 5 गंभीर थे, लेकिन एहतियाती उपायों के रूप में, सभी को जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में डायलिसिस के लिए भेजा गया है और जिला अस्पताल के डॉक्टर हर जगह स्थिति को देखने के लिए मौजूद हैं। जिला प्रशासन ने कुछ और अस्पतालों की पहचान की है, जहाँ आगे की आवश्यकता के लिए डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है।

एक मृत व्यक्ति के घर से मिस इंडिया ब्रांड देसी शरब की एक आधी खाली शीशी मिली।  शराब की बोतल को कुलदीप नाम के व्यक्ति ने सप्लाई किया है, जो लापता है लेकिन उसके परिवार के 4 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर रही है।  कुलदीप का मोबाइल नंबर स्केनर में है, जो शाहदरा नई दिल्ली में बंद है।  पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए नई दिल्ली जा रही है।

जिलाधिकारी  एसएसपी, सीएमओ, डीईओ और अन्य संबंधित जिला प्रशासन गांव में मौजूद हैं।यह पता लगाने के लिए आसपास के सभी गांवों में घोषणा की जा रही है कि क्या कोई अन्य बीमार व्यक्ति है, जिन्हें उपचार की आवश्यकता है।  आबकारी टीम आसपास के इलाके में देसी शरब के सभी आउटलेट्स पर छापेमारी कर रही है।

कानून और व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है।ए



सएसपी बुलंदशहर ने एसएचओ सिकंद्राबाद, 1 दरोगा और 2 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

Thursday, January 7, 2021

तहसील में भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के धरने के बाद गांव मुनी में पहुंची प्रशासनिक टीम

राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट



खुर्जा। भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति के धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन हुआ चेतन और प्रशासनिक टीम तहसीलदार महोदय एनएचआई और उसके पदाधिकारियों को लेकर पहुंचे गांव मुनि वहां मौके पर जाकर के लोगों की समस्याओं को सुना और जलभराव की दशा देखकर उस से निजात दिलाने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया आज सुबह 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन किसानशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड़ किसानशक्ति टीम व गांव के लोगों साथ मिलकर प्रशासन को आश्वासन दिया की गांव स्तर पर वह प्रशासन के साथ हैं और यह जलभराव साथ में अंडरपास पर लाइट की व्यवस्था प्रशासन मौके की हालात में जहां जहां रहे वहां मौके पर जाकर के लोगों से संपर्क किया और संपर्क के बाद अवरोधक  लोगों ने सहमति जताई। अब बन जाएगा 7 दिन में ये प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया। मौके पर बिट्टी गौड़ ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान शक्ति ) विनोद शर्मा,चंद्रपाल शर्मा,आंनद स्वरूप शर्मा,दिनेश शर्मा,रामप्रसाद शर्मा,रामपाल सिंह , दक्ष गौड़,अभय पंडित,

कुश गौड़,रामा,राहुल,कान्हा , आदि लोग मौजूद रहे।

आरोपी निक्की उर्फ राहुल को प्रभावी पैरवी कर न्यायालय द्वारा 7 वर्ष कारावास वह ₹25000 से किया गया दंडित

 बुलन्दशहर अवगत कराना है कि अभियुक्त निक्की उर्फ राहुल पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मौ0 ज्योतिनगर चन्दनिया थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ के विरूद्ध वर्ष-2013 में थाना नरौरा क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय लडकी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने के सम्बन्ध में थाना नरौरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना, उक्त घटना को पुलिस द्वारा एक चुनौती के रूप में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त निक्की उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया था। उक्त अभियोग को जनपद स्तर पर घटित जघन्य अपराधों की श्रेणी में चिहिन्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, नगर/नोडल अधिकारी माॅनीटरिंग सैल के निकट पर्यवेक्षण में उक्त अभियोग में प्रभारी माॅनीटरिंग सैल उ0नि0 तेजपाल सिंह व पैरोकार है0कान्स0 सुभाष कुमार थाना नरौरा द्वारा मा0 न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी की गयी जिसके परिणामस्वरुप *आज दिनांक 07.01.21 को मा0 न्यायालय, अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश(पोक्सो अधिनियम) बुलन्दशहर द्वारा अभियुक्त निक्की उर्फ राहुल को धारा 363,366 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में दोषी पाते हुए 07 वर्ष का सश्रम कारावास व 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।*

गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ निर्मित हो रही है लोक निर्माण विभाग की सड़कें

 सूचना विभाग

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार आवागमन हेतु गांव से लेकर हाईवे तक का निर्माण कराते हुए यातायात की अच्छी सुविधा दे रही है। सरकार 250 की जनसंख्या वाले सभी ग्रामों के मुख्य मार्गों से जोड़ रही है, वहीं ब्लाक व तहसील मुख्यालयों की सड़कों को 2 लेन व चैड़ीकरण कर बड़ी सड़क बना रही है। प्रदेश सरकार का लोक निर्माण विभाग अब तक प्रदेश के 4684 राजस्व ग्रामों बसावटों में 11941 किमी0 सड़कों का निर्माण किया है। उसी तरह प्रदेश के 113 विकास खण्डों व 26 तहसीलों में 1217 किमी0 सड़क को 2 लेन/चैड़ीकरण करते हुए किसानों, आम जनता को आवागमन की अच्छी सुविधा प्रदान की जा रही है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लगातार सड़कों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर बल देते हैं। उनके नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे समस्त कार्यों की पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से विकसित विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाता है जिसका लिंक पी0डब्ल्यू0डी0 की *वेबसाइट www.uppwd.gov.in   पर उपलब्ध है।* विभाग द्वारा 10 लाख रूपये से अधिक के समस्त कार्यों को ई-टेंडरिंग के माध्यम से कराये जा रहे हैं। लोक निर्माण द्वारा पारदर्शिता के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए सरकार द्वारा जारी किये गये बजट, पंजीकरण, ई-एम0बी0, ई0-बिलिंग, ई-डिमांड, ई-एलाटमेंट को आॅनलाइन करने के लिए ‘चाणक्य’ एवं विश्वकर्मा नाम से 2 बड़े साफ्टवेयर लागू किये गये हैं। विभाग द्वारा पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से आम जनमानस के लिए किसी शिकायत, समस्या के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नं0-18001215707 एवं व्हाट्सअप नं0-7991995566 भी जारी किये गये हैं।

सड़कों के निर्माण में सबसे बड़ा विषय सड़कों की गुणवत्ता का होता है। सड़कों की गुणवत्ता एवं मानक के लिए उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने स्टेट लेवल कमेटी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों की कमेटी का गठन करते हुए निर्मित सड़कों की गुणवत्ता में नियंत्रण लाया है। सम्बंधित तकनीकी टीमों द्वारा निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं परीक्षण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रदेश सरकार सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करती। जितनी भी सड़कों का निर्माण हुआ है, सभी सड़कें गुणवत्तायुक्त बनाई गई हैं।

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल में लगभग 12 हजार किमी0 नई सड़कों का निर्माण करते हुए वार्षिक औसतन 3253 किमी0 सड़कें बनाई हैं। प्रदेश में 13128 किमी0 सड़कों का चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कराया गया है। प्रदेश की 328866 किमी0 सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया है और छोटे-बड़े 397 पुलों का निर्माण कराते हुए आम जनता को सुलभ आवागमन की सुविधा दी गई है। विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों से स्पष्ट होता है कि प्रतिदिन औसतन 10 किमी0 चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण, प्रतिदिन औसतन 9 किमी0 नवीन सड़कों का निर्माण और प्रत्येक 3 दिन में एक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा रहा है। सरकार द्वारा विकास कार्यों को गांवों के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सड़कों का बहुत बड़ा योगदान है। सड़कें विकास की रीढ़ होती है। इसीलिए प्रदेश सरकार गांवों से शहरों तक सड़कों का जाल बिछा कर चतुर्दिक विकास कर रही है।

दिल्ली कूच कर रहे भारतीय किसान यूनियन नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद

औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा ,



मनोज गुप्ता की रिपोर्ट

औरंगाबाद। दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के टैक्टर परेड की चेतावनी के  आवाहन पर बुधवार रात से बृहस्पतिवार दोपहर तक जिले की पुलिस एक्शन में रही।औरंगाबाद छेत्र में कई भाकियू नेताओ को देर रात ही उनके आवास पर नज़र बंद कर दिया गया।जबकि  टैक्टरों से दिल्ली कुच कर रहे दो दर्जन पदाधिकारियों को टैक्टर समेत रोक लिया गया।

         बता दे कि दिल्ली में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान पिछले डेढ़ महीने से आंदोलनरत है।बृहस्पतिवार को दिल्ली में टैक्टर परेड की खुली चेतावनी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी।एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान को फोन कर उनकी लोकेशन जानी।गुड्डू प्रधान ने एसपी सिटी को बताया कि वह गाजीपुर बॉर्डर पर धरनास्थल पर बैठे हुए है। जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नही लेती,तब तक किसान यहां से उठने वाले नही है।बाद में एसपी सिटी के निर्देश पर चौकी प्रभारी शीलेश गौतम ने भाकियू के युवा जिला प्रवक्ता रवि सैनी को तड़के ही आवास पर नज़र बंद कर दिया। पसोली से सोनू तेवतिया को नज़र बंद किया गया है।भाकियू के लखावटी ब्लॉक अध्यक्ष हरवीर सिंह अपने गांव गंगहारी से करीब एक दर्जन टैक्टर से कई दर्जनों पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार दोपहर दिल्ली कुच कर रहे थे।इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय को इसकी सूचना मिली।वे तत्काल पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँची और किसानों को समझा भुजाकर उनको शांत किया और हरवीर सिंह को नज़र बंद कर दिया।जहांगीराबाद चौराहे पर पुलिस मुस्तेद रही।

Wednesday, January 6, 2021

एलएमसी जमीन की नाप तोल करने से भू माफियाओं के हौसले पास

राजीव शर्मा की रिपोर्ट



एलएमसी जमीन की नापतोल करने से भूमाफियाओं के हौंसले पस्त।

 औरंगाबाद। नगर में एलएमसी की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के मामले में सभासदों एवं पूर्व चेयरमैन द्वारा की गई शिकायत पर बुधवार को एसडीएम सदर के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर नपा कर्मियों को साथ लेकर एलएमसी जमीन की नापतोल की। राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि जांच की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंपी जायेगी। एलएमसी जमीन की नापतोल होने से भूमाफियाओं के हौंसले परस्त हैं।

   बता दें कि शासन से नामित सभासद और पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी सांसद डॉक्टर भोला सिंह से मिले और नपा की भूमियों पर हो रहे कब्जों की शिकायत की थी। उधर सभासद ब्रजेश लोधी, प्रीति देवी, वकीला बेगम, महेश लोधी, रविन्द्र सैनी और देवीसरन लोधी ने शनिवार ईओ मुख्तयार सिंह को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद नगर पंचायत औरंगाबाद के ईओ मुखत्यार सिंह ने सदर एसडीएम को उक्त मामले से अवगत कराया। जिसके बाद एसडीएम सदर ने जांच के लिये लेखपालों की टीम का गठन किया। बुधवार को सदर एसडीएम के निर्देश पर लेखपालों की टीम एलएमसी जमीन की जांच करने के लिये औरंगाबाद पहुंची। वहां टीम ने नपा कर्मियों के साथ गाटा संख्या 1046 और 1047 जमीन की गहनता से जांच की। जांच में इंटर कालेज के पीछे 25 फिट चौड़ी चकरोड़ निकली है। जिसके बाद शिकायतकर्ताओं ने चकरोड़ वाली जमीन में तारबंदी कराने की मांग करने लगे। जांच टीम ने बताया कि जांच की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी जायेगी और शनिवार को चकरोड़ की तारबंदी करा दी जायेगी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम बुलंदशहर के लिये रवाना हो गई। शिकायकर्ताओं ने संबंधित लेखपाल पर उक्त मामले में लिप्त होने का आरोप लगाया है। जमीन की नापतोल होने से भूमाफियाओं में खलबली मची हुई है। जांच टीम में लेखपाल हितेन्द्र शर्मा, भेदीराम सिंह, लक्ष्मी सिंह, ईओ मुखत्यार सिंह आदि मौजूद रहे।

...........................

औरंगाबाद में काटी जा रही अवैध कालौनियां

औरंगाबादर नगर में नगर पंचायत से नक्शा स्वीकृति के बिना अवैध रूप से कालौनियां काटी जा रही है। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन मौन बना हुआ है। कुछ भूमाफियां नगर पंचायत प्रशासन की मिलीभगत से एलएमसी की जमीनों को निशाना बनाने मे जुटे हैं। उधर दूसरी तरफ इंटर कालेज की बेशकीमती जमीन का भी घेरने करने का प्रयास किया है।

औरंगाबाद में जमीन की नापतोल करती राजस्व विभाग की टीम

औरंगाबाद शिव मंदिर के गेट पर जलभराव श्रद्धालुओं का प्रदर्शन

औरंगाबाद से संवाददाता मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


औरंगाबाद। नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के गेट के सामने बुधवार  सुबह  बारिश और नाले का गंदा पानी जमा होने से  श्रद्धालुओं में रोष फैल गया।घटना से गुस्साए श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर नपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।सफाई कर्मियों के पहुँचने पर ही मामला शांत हो सका।

           बता दे कि नगर में हल्की बारिश होते ही प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के मुख्य गेट के सामने जलभराव हो जाता है।जिस कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिये नाले के गंदे पानी मे से मजबूरी में होकर गुजरना पड़ता है।बुधवार को आई बारिश के बाद नाले का फिर से पानी मंदिर गेट पर जमा हो गया।सूचना पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एकत्रित होकर मौके पर पहुँचे ।इस दौरान शासन से नामित सभासद और पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी भी वहां पहुँच गए।पदाधिकारियों सहित श्रद्धालुओं ने नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन किया।श्रद्धालुओं का कहना था कि नपा की लापरवाही के चलते नाले का गंदा पानी भर जाता है।एलएमसी की भूमियों के साथ नगर के मुख्य तालाबो पर  कब्जे होने से पानी निकासी का कोई समाधान नही हो पा रहा है।राजकुमार लोधी ने मामले की सूचना ईओ मुख्तयार सिंह को दी।ईओ ने तत्काल नपा कर्मियों को मौके पर भेजा और टैंकर से पानी को निकलवाया।तब जाकर मामला शांत हो सका। 

फ़ोटो परिचय-औरंगाबाद के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के गेट पर जलभराव का दृश्य।

जल निगम के अवर अभियंता द्वारा सीवर लाइन बिछाए जाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

 बुलन्दशहर (सू0वि0) विगत दिवस नगर में खुर्जा रोड़ पर सीवर लाईन बिछाने के कारण लापरवाही बरते जाने को गम्भीरता से लेते हुए निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम के अवर अभियन्ता द्वारा सीवर लाईन बिछाये जाने वाली कम्पनी मै0 एल0सी0 इन्फ्रा0 प्रोजेक्ट प्रा0लि0 अहमदाबाद के अधिकृत प्रतिनिधि के0वी0 पटेल, निवासी यमुनापुरम बुलन्दशहर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अवर अभियन्ता द्वारा कोतवाली नगर में दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सम्बन्धित कम्पनी द्वारा खुर्जा रोड़ पर सीवर लाईन बिछाने का कार्य कराया गया था। लाईन बिछाने के उपरान्त सड़क का पुनर्निमाण कार्य में सड़क का बेस/डब्लूएमएम डाल दिया गया था, किन्तु बिटुमिन्स का कार्य शेष था। दिनाॅक 04-01-2021 को प्रातः इस मार्ग पर अदिति राजौरा हाॅस्पिटल के सामने एक ट्रक के एक साईड के पहिये सड़क में फंस गये थे, जिसको अन्य वाहन की सहायता से निकलवाया गया। ट्रक फंसने के कारण आवागमन बाधित हुआ और जनता को असुविधा का सामना करना पड़ा। सड़क का निर्माण पूर्ण न किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कम्पनी मै0 एल0सी0 इन्फ्रा0 प्रोजेक्ट प्रा0लि0 अहमदाबाद के अधिकृत प्रतिनिधि के विरूद्ध एफ0आई0दर्ज करायी गयी है। 

-----------------------------------------------------

जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनता दर्शन में सुनी फरियादियों की समस्या

 कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी


रविंद्र कुमार ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए एवं समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जन सुनवाई के बाद विकलांग फरियादी को शीतलहर से बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा कंबल दिया गया

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

 आज जिलाधिकारी



रविंद्र कुमार ने कालेआम में स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया एवं रैन बसेरे  मे भरे पानी को निकालने के आदेश संबंधित  कर्मचारी को दिए  एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके उपरांत बुलंदशहर बस अड्डे के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया  रैन बसेरा में तैनात कर्मचारी  को चारपाई  एवं  बिस्तर को अच्छे से रखरखाव एवं साफ सफाई करने के निर्देश दिए l ऐसा ना करने पर कानूनी  कार्यवाही करने की बात कही l

Tuesday, January 5, 2021

बुलंदशहर शहर वासियों को मिली सीएनजी की लाइन से राहत

 रविंद्र सिंह के साथ कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट




बुलंदशहर। शहर में दो नए सीएनजी पंप खुलने के बाद अब शहर वासियों को सीएनजी की लाइन में लगने से राहत मिल सकेगी। अब तक लोगों को    

सीएनजी के लिए दर बदर भटकना पड़ता था। शहर के लोग या तो खुर्जा जाकर वाहनों में सीएनजी डलवाया करते थे या फिर ज़िले से बाहर जाकर 

सीएनजी मिलती थी। लेकिन खुर्जा के बाद बुलंदशहर नई मंडी के पास दूसरा पंप उपलब्ध था। अब द्रोणा पेट्रोल पंप मामन चौराहा और धुरुव पेट्रोल पंप आईपी कॉलेज स्याना अड्डा सीएनजी की लाइन से निजात दिलाने में मदद करेंगे। अब तक शहर में कुल तीन सीएनजी पंप खुल चुके हैं। शहर में उपलब्ध इन तीन सीएनजी पम्पों के अलावा ज़िले में अन्य जगाओं पर भी सीएनजी पंप खुलने वाले हैं। अब उम्मीद है कि सीएनजी वाहन मालिकों को सीएनजी की लाइन में लगने से राहत मिल जाएगी।

नई साल में एसआई के सुसाइड के बाद दो पुलिसकर्मियों ने की सुसाइड पुलिस विभाग में मची खलबली

कैमरा पर्सन



के साथ कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के भूड़ चौकी क्षेत्र स्थित होटल न्यू राज में एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पुलिसकर्मी  सुनील कोतवाली खुर्जा देहात में मुंशी के पद पर तैनात था। होटल मालिक के अनुसार मृतक सुनील 3 जनवरी से होटल न्यू राज में ठहरा हुआ था। जिसने 5 जनवरी की दोपहर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव के पास से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते मृतक को प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे परेशान होकर मृतक सुनील ने आत्महत्या कर ली। 
     बता दें कि बीते 5 दिनों में तीन आत्महत्या के केस हुए हैं, तीनों लोग पुलिस विभाग के लोग थे। बीती 1 जनवरी को कोतवाली अनूपशहर तैनात सब इंसपेक्टर आरजू पवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  जिसके बाद बुलंदशहर की कोतवाली देहात क्षेत्र की मंडी चौकी क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी एक सिपाही द्वारा 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई थी, जो ग़ाज़ियाबाद में तैनात था। इसके बाद ये तीसरी घटना थी जिसमे खुर्जा कोतवाली देहात तैनात कॉन्स्टेबल सुनील ने भूड़ चौकी क्षेत्र स्थित होटल न्यू राज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया हिंदी शार्ट फिल्म आत्मनिर्भर का ट्रेलर रिलीज

मुजफ्फरनगर से नसीम कुरैशी की रिपोर्ट



मुजफ्फरनगर। बीती सोमवार की देर रात मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी की चौथी हिंदी फीचर फिल्म आत्मनिर्भर का ट्रेलर अपने आवास पर फिल्म की टीम की मौजूदगी में लेपटॉप पर अपने कर कमलों द्वारा क्लिक करके किया। उनके क्लिक करते ही फिल्म का ट्रेलर पूरे विश्व में यूट्यूब पर रिलीज हो गया। इस दौरान उन्होंने एक मिनट 22 सैकेंड के इस ट्रेलर को देखकर खुशी जताई और फिल्म आत्मनिर्भर की टीम के कार्य की प्रशंसा की। जिसको लेकर फिल्म की टीम ने एसएसपी अभिषेक यादव का शुक्रिया अदा किया। फिल्म डायरेक्टर जीशान अहमद ने एसएसपी को बताया कि फिल्म में योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन को समाज में एक मैसेज देने के उद्देश्य से दर्शाया गया है। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव से मिलने वालों में फिल्म आत्मनिर्भर के डायरेक्टर जीशान अहमद, यूट्यूब अभिनेत्री महिमा प्रजापति, प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी, सहनायिका दीप्ति गौतम, कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत, सहनायिका आशु सिमारिया, सहयोगी रईस मलिक और ताहिर रंगरेज मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि फिल्म आत्मनिर्भर की शूटिंग विगत दिनों बुढ़ाना कोतवाली परिसर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना, पुरानी सब्जी मंडी, कोतवाली रोड, गांव जौला, एसडीएम आवास के समीप, कन्या जूनियर हाईस्कूल बुढ़ाना, मंदवाडा रोड व मौहल्ला मिर्दगान सहित कई स्थानों पर पिछले साल की गई थी।

भारत विकास परिषद सेवा शाखा डिवाई की द्वितीय त्रैमासिक परिवारिक बैठक का हुआ आयोजन

 डिबाई । भारत विकास परिषद सेवा शाखा डिबाई की द्वितीय त्रैमासिक परिवारिक बैठक का आयोजन एक रेस्टोरेंट में किया गया । बैठक की अध्यक्षता शाखा के वरिष्ठ सदस्य एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ महेश चंद वार्ष्णेय ने की । इस बैठक में सर्व सहमति से पूर्व में चुनी गई कार्यकारिणी को ही इस वर्ष कार्य करने हेतु चुना गया । शाखा की तरफ से पांच दिवसीय कार्यक्रम करने की रूपरेखा बनाई गई जिसमें 14 जनवरी को खिचड़ी का वितरण एवं गरीब बेसहारा लोगों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण और कंबल का वितरण साईं भजन संध्या आदि पर विचार विमर्श कर सहमति ली गई जिसमें शाखा के सभी सदस्यों द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम को करने हेतु प्रस्ताव पास किया गया शाखा के अध्यक्ष कुमुद किशोर एवं सचिव दीपक गुप्ता युवराज ने सभी आए हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का सभी से निवेदन किया ।


Monday, January 4, 2021

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण के साथ की मीटिंग

 आज


सायं काल 08 बजे, कैम्प कार्यालय पर कोविड-19 की रोकथाम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण के साथ कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गई तथा वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में तैयारियों का जायज़ा लिया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यातायात पुलिस के सम्मान में किया गया सम्मान समारोह आयोजित

 : *यातायात पुलिस के सम्मान में किया गया सम्मान समारोह आयोजित*

 *टीएसआई ओम प्रकाश शुक्ला को दिया गया वेस्ट यातायात पुलिसकर्मी 2020 सम्मान*

मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति कर रही है यातायात क्षेत्र में सराहनीय काम सीओ ट्रैफिक ओ पी आर्य    

  मथुरा



ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के सामने पर मथुरा यातायात पुलिस का सम्मान समारोह आयोजित l समारोह की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश ने की एवं संचालन मनीष दयाल के द्वारा किया गया जबकि अतिथि के रूप में मथुरा सीओ ट्रैफिक ओ पी आर्य शामिल हुए l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य प्रदेश संरक्षक विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि हमारी समिति ऐसे लोगों को समय-समय पर सम्मानित करती रहती है l जिन्होंने समाज के लिए कुछ बेहतर काम किया l आज उसी क्रम में हम यातायात पुलिस मथुरा का सम्मान कर रहे हैं और जिससे आने वाले दिनों में यातायात पुलिस पहले से बेहतर काम करें l जिससे मथुरा शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके l दूसरे समिति संरक्षक अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा मथुरा जनपद एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक नगरी है इस कारण यहां पर हर वर्ष करोड़ों की संख्या में लोग तीर्थ करने के साथ के साथ मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं किस कारण जनपद में यातायात पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस कोई ठोस रणनीति तैयार करें जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति पिछले 9 वर्षों से यातायात के क्षेत्र में काम कर रही है हम पिछले 3 वर्षों से यातायात पुलिसकर्मी सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं आज हमारा तीसरा वर्ष है इसके अंतर्गत हम बेस्ट पुलिस कर्मी का सम्मान टी एस आई ओम प्रकाश शुक्ला को दे रहे हैं उन्होंने लोगों को यातायात नियमों से जागरूक करते हुए, जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अनेक कार्य किए हैं आज उनको हम 2020 बेस्ट यातायात पुलिसकर्मी से सम्मानित कर रहे हैं  साथ ही अजीत कुमार को अच्छे कार्य के लिए ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l यातायात विभाग के संतोष कुमार दिनेश कुमार जितेंद्र कुमार  मुकेश कुमार अमित भारद्वाज दिगंबर सिंह के साथ अन्य 10  हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने यातायात के क्षेत्र में मथुरा को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उत्कृष्ट काम किया l मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक ओपी आर्य ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा के किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए यातायात पुलिस के द्वारा हर तरह का मदद का भरोसा दिलाया जिससे मथुरा में जाम से लोगों को मुक्ति दिलाई जा सके l महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा हमारी समिति लगातार यातायात पुलिस के सहयोग से जागरूकता के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कर रही है जिससे सड़क हादसे से लोगों को जागरूक किया जा सके जिससे जनहानि ना हो सके यही यातायात पुलिस और हमारी समिति का उद्देश्य है जिससे हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं l सम्मान समारोह के संयोजक कुलदीप शास्त्री वा सह संयोजक हेमंत वर्मा ने संयुक्त रुप से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के साथ दुपट्टा पहना कर स्वागत किया l सम्मान समारोह में यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश महासचिव श्रीमती रेखा शर्मा ,प्रदेश महासचिव आचार्य लक्ष्मी कांत शास्त्री, प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा प्रदेश महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित,  जिलाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, युवा जिला अध्यक्ष हरवीर चौधरी ,महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता उपाध्याय ,युवा महानगर अध्यक्ष विनोद पांडे, युवा महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सुश्री पूजा सिसोदिया, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव श्रीमती रेखा शर्मा, तपेश भारद्वाज श्याम चतुर्वेदी श्रीमती आभा दयाल ,श्याम शर्मा, चंद्र प्रकाश पांडे, प्रदीप शर्मा, सुरेश चंद गुप्ता , हेमंत वर्मा ,बृजेश शर्मा , गोपाल चौधरी, मुन्ना मलिक गुड्डू खान राजीव पाठक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

सड़क हादसे में ग्राम जाडोल निवासी युवक की हुई मौत

औरंगाबाद से संवाददाता मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


औरगाबाद खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जडोल निवासी एक युवक की सोमवार की सुबह दिल्ली डयूटी जाते समय नोएडा के थाना बादलपुर के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई बता दे कि गांव जाडोल निवासी गजेंद्र पुत्र चरण सिंह दिल्ली में विनोद नगर स्थित मेट्रो वर्कशॉप में टेक्नीशियन के पद पर नौकरी करता है सोमवार की सुबह टेक्नीशियन गजेंद्र सिंह अपने गांव जाडोल से स्कूटी द्वारा ड्यूटी जा रहा था जनपद गौतम बुध नगर के थाना बादलपुर के निकट माचा डेरी के सामने रोडवेज बस स्कूटी सवार गजेंद्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए बताया गया है कि मृतक अपने पिता के दूसरे नंबर का पुत्र था वर्ष 2021 मार्च में मृतक की शादी होनी निश्चित थी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने नवचयनित आयुष चिकित्सकों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित सोपे


                                              बुलंदशहर(सू0वि0)       मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से नवचयनित आयुष चिकित्सको को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम  से नियुक्ति पत्र वितरित किए l इस क्रम में जनपद में होम्योपैथिक के 18 चिकित्सकों को एवं आयुर्वेदिक के 12   चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया l इस अवसर पर  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार बुलंदशहर सदर विधायिका   उषा सिरोही,  खुर्जा विधायक विजेंद्र सिंह, सीडीओ अभिषेक पांडेय,  चिकित्साधिकारी यूनानी, आयुर्वेद, होम्योपैथिक आदि अधिकारीगण  उपस्थित रहे l

खुलेआम बिक रहा भांग के ठेके पर गांजा संबंधित अधिकारी हुए मौन

 खुलेआम बिक रहा भांग के ठेके पर गाजा संबंधित अधिकारी हुए मौन

बुलंदशहर जिले में खुलेआम भांग के ठेके पर गांजा बेचा जा रहा है।

अनुपशहर कोतवाली से कुछ कदम की दूरी पर भांग के ठेके पर गांजा बेचा जा रहा है। जिसकी जानकारी अनुपशहर के एक नागरिक ने थाना पुलिस को दी। जिस पर थाना अनुपशहर कोतवाल ने कार्रवाई करते हुए भांग ठेके पर कार्यरत व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आए और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है कि यह भांग है या गाजा ।देखना यह होगा कि आखिर क्या रिजल्ट निकल कर सामने आता है। जबकि एक बात और आपको बता दें अभी कुछ माह पहले भी ठेका संचालक को नोएडा पुलिस लगभग तीन करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ के साथ अनुपशहर से गिरफ्तार कर ली गई थी ।और अनूपशहर पुलिस व आबकारी अधिकारी मूक दर्शक बने रह गए थे ।कहीं ऐसी गलती दोबारा ना हो सोचने का विषय??????



ऐसा क्या हुआ जो प्रभागीय निदेशक को वन दरोगा, वनरक्षक, वन रेंजर को देने पड़े नोटिस

 बुलंदशहर /जहाँगीराबाद ब्रेकिंग...


बुलंदशहर से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट


लकड़ी माफियाओं ने चलाई आम के हरे पेड़ों पर आरी

परमिशन 35 की कटवा डाले सैकड़ों हरे आम के पेड़

प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह ने वन दरोगा, वनरक्षक ,वन रेंजर को दिए नोटिस

 प्रभागीय निदेशक ने सूचना पर पेड़ कटने की वन दरोगा, वनरक्षक व वन रेंजर को दी थी जानकारी जिस पर लोगों ने की थी लापरवाही


वन विभाग से 35 पेड़ों की अनुमति लेकर बाग मालिक व  ठेकेदार ने काटे सौ से ज्यादा पेड़। वन दरोगा ने पेड़ों में रोग और फल न देने का कारण बताते हुए दी थी 35 पेड़ों के कटान की अनुमति।

जबकि वन दरोगा को दिनांक 1 जनवरी को पेड़ कटने की दी गई थी जानकारी। जिसके बाद भी नहीं हुई कार्रवाई। जिससे वन दरोगा ,वनरक्षक व वन रेंजर की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

एक और बहुत बड़ी बात  सामने आई की  थाना कोतवाली जहांगीराबाद से  मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर  हो रहे पेड़ कटान की स्थानीय पुलिस को नहीं लगी भनक।

 नई अनाज मंडी के सामने आरसी फार्म हाउस के निकट स्थित है आम का बाग किसी नगर पंचायत सभासद का पति बताया जा रहा है बाग कटवाने वाला माफ़िया। चलिए फिर भी वन विभाग चेता तू सही लेट आए दुरुस्त आए ।जिस पर वन दरोगा ने ठेकेदार व बाग मालिक के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

अगर देखा जाए तो इसमें सबसे बड़ी कमी वन दरोगा ,वनरक्षक, वन रेंजर की सामने आ रही है इसका पहलू यह भी है की समय पर जानकारी मिलने के बाद भी आखिर इन तीनों अधिकारियों ने कार्रवाई क्यों नहीं की अब देखना यह होगा कि प्रभागीय निदेशक गौतम सिंह के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद क्या कार्रवाई होती है या यूं ही चलता रहेगा मिलीभगत से खेल सोचने का विषय???????

Sunday, January 3, 2021

एडवोकेट प्रेस क्लब ट द्वारा अधिवक्ता मधुकर मनोज का सड़क दुर्घटना से देहांत होने पर दी गई श्रद्धांजलि


 *एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) द्वारा अधिवक्ता मधुकर मनोज का सड़क दुर्घटना से देहांत होने पर दी गई श्रद्धांजलि*


*3 जनवरी को एडवोकेट प्रेस क्लब  (ट) की प्रथम बैठक का किया गया आयोजन*


बुलंदशहर। कोरोना के चलते  वर्ष 2020  में  अनेक अधिवक्ताओं का स्वर्गवास हो चुका है तथा नई साल 2021  की शुरुआत में ही  जनपद बुलंदशहर के अधिवक्ता मधुकर मनोज का सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर  एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) के पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय पर  2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार प्रचार मंत्री ने बताया कि अधिवक्ता समाज में मधुकर मनोज ईमानदार ,कर्मठ व्यक्ति थे जिन्हें खोने का हमें बहुत दुख है जिससे अधिवक्ताओं में शोक मनाया जा रहा है।

अधिवक्ताओं एवं  पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने हेतु  एक ऐसे संगठन एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) का विस्तार हुआ है जिसमें  अधिवक्ता और पत्रकार दोनों ही शामिल है  जिसके कारण संगठन को अधिक मजबूती मिली है  और जो अधिक मजबूती के साथ सभी की समस्याओं का निदान करने के लिए  डटकर  प्रयास करेंगे। तथा समाज में सामाजिक कार्य करने हेतु लोगों की मदद करने का कार्य करेंगे।

 आज 3 जनवरी को एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) द्वारा आयोजित की गई बैठक  की अध्यक्षता करते हुए महासचिव पुनित गौड ने बताया कि इस वर्ष की प्रथम कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा पत्रकारों तथा एडवोकेट के प्रति हो रहे अत्याचारों के प्रति कठोरतम कार्यवाही एवं विरोध का संकल्प लिया गया तथा उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला स्तरीय कमेटी तथा विभिन्न कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था करने हेतु प्रबंधन की कार्रवाई पूरी की गई तथा इसमें साइबर क्राईम, कोविड-19, SARS-COV-2, शीत लहर के प्रति जन जागरूकता अभियानों में तेजी लाने हेतु प्रयास किया जाएगा।

एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) में अनेक लोग सदस्य बनने की इच्छा जारी की जिन्हें सदस्य बनाने की रणनीति तैयार की गई तथा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अनेक क्रियाकलापों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी एडवोकेट एवं पत्रकारों ने संगठन के प्रति मजबूती ,इमानदारी, कर्मठता से कार्य करने एवं संगठन का विस्तार करने के लिए प्रतिज्ञा ली गयी।

 बैठक में चेयरमैन अमित कुमार गौड़, उप चेयरमैन प्रदीप सक्सेना ,अध्यक्ष (कुलदीप सक्सेना),उपाध्यक्ष (राजकुमार शर्मा), महासचिव पुनीत कुमार गौड़ ,सचिव (मोहित सक्सेना), कोषाध्यक्ष (अनिल कुमार), उप कोषाध्यक्ष कमल भाटी, प्रचार मंत्री (शैलेन्द्र कुमार), निलेश कुमार एडवोकेट, परितोष एडवोकेट एवं अन्य एडवोकेट एवं पत्रकार आदि उपस्थित रहे।