Sunday, January 3, 2021

एडवोकेट प्रेस क्लब ट द्वारा अधिवक्ता मधुकर मनोज का सड़क दुर्घटना से देहांत होने पर दी गई श्रद्धांजलि


 *एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) द्वारा अधिवक्ता मधुकर मनोज का सड़क दुर्घटना से देहांत होने पर दी गई श्रद्धांजलि*


*3 जनवरी को एडवोकेट प्रेस क्लब  (ट) की प्रथम बैठक का किया गया आयोजन*


बुलंदशहर। कोरोना के चलते  वर्ष 2020  में  अनेक अधिवक्ताओं का स्वर्गवास हो चुका है तथा नई साल 2021  की शुरुआत में ही  जनपद बुलंदशहर के अधिवक्ता मधुकर मनोज का सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर  एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) के पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय पर  2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार प्रचार मंत्री ने बताया कि अधिवक्ता समाज में मधुकर मनोज ईमानदार ,कर्मठ व्यक्ति थे जिन्हें खोने का हमें बहुत दुख है जिससे अधिवक्ताओं में शोक मनाया जा रहा है।

अधिवक्ताओं एवं  पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने हेतु  एक ऐसे संगठन एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) का विस्तार हुआ है जिसमें  अधिवक्ता और पत्रकार दोनों ही शामिल है  जिसके कारण संगठन को अधिक मजबूती मिली है  और जो अधिक मजबूती के साथ सभी की समस्याओं का निदान करने के लिए  डटकर  प्रयास करेंगे। तथा समाज में सामाजिक कार्य करने हेतु लोगों की मदद करने का कार्य करेंगे।

 आज 3 जनवरी को एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) द्वारा आयोजित की गई बैठक  की अध्यक्षता करते हुए महासचिव पुनित गौड ने बताया कि इस वर्ष की प्रथम कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा पत्रकारों तथा एडवोकेट के प्रति हो रहे अत्याचारों के प्रति कठोरतम कार्यवाही एवं विरोध का संकल्प लिया गया तथा उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला स्तरीय कमेटी तथा विभिन्न कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था करने हेतु प्रबंधन की कार्रवाई पूरी की गई तथा इसमें साइबर क्राईम, कोविड-19, SARS-COV-2, शीत लहर के प्रति जन जागरूकता अभियानों में तेजी लाने हेतु प्रयास किया जाएगा।

एडवोकेट प्रेस क्लब (ट) में अनेक लोग सदस्य बनने की इच्छा जारी की जिन्हें सदस्य बनाने की रणनीति तैयार की गई तथा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अनेक क्रियाकलापों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी एडवोकेट एवं पत्रकारों ने संगठन के प्रति मजबूती ,इमानदारी, कर्मठता से कार्य करने एवं संगठन का विस्तार करने के लिए प्रतिज्ञा ली गयी।

 बैठक में चेयरमैन अमित कुमार गौड़, उप चेयरमैन प्रदीप सक्सेना ,अध्यक्ष (कुलदीप सक्सेना),उपाध्यक्ष (राजकुमार शर्मा), महासचिव पुनीत कुमार गौड़ ,सचिव (मोहित सक्सेना), कोषाध्यक्ष (अनिल कुमार), उप कोषाध्यक्ष कमल भाटी, प्रचार मंत्री (शैलेन्द्र कुमार), निलेश कुमार एडवोकेट, परितोष एडवोकेट एवं अन्य एडवोकेट एवं पत्रकार आदि उपस्थित रहे।