Thursday, January 28, 2021

ई रिक्शा में बैठी महिलाओं से चोरी करने वाली दो महिला गिरफ्तार

 बुलन्दशहर ।ई-रिक्शाओं में बैठी महिलाओं से ज्वैलरी/नकदी चोरी करने वाली 02 अभियुक्ता(महिलाएं) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी शत-प्रतिशत ज्वैलरी बरामद

आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग दौरान मुखबिर की सूचना पर ई-रिक्शाओं में बैठी महिलाओं से ज्वैलरी/नकदी चोरी करने वाली 02 महिला अभियुक्तों को कालाआम चैराहा स्थित मजार के पास से समय करीब 11.30 बजे चोरी की गयी शत-प्रतिशत ज्वैलरी सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों महिलाओं द्वारा दिनांक 09.01.2021 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत ई-रिक्शा में सवारी के रूप में बैठकर उसमें पूर्व से बैठी एक बुजुर्ग महिला कमर जहाॅ पत्नी अय्यूब अली निवासी मौ0 प्रीत बिहार थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर के हैण्डबैग से 02 सोने की अंगूठी, कानों की बाली व टाॅप्स चोरी करने घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-100/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। दोनों महिलाएं सडक किनारें खडी होकर ई-रिक्शाओं में सवारी के रूप में बैठकर तथा मौका देखकर पूर्व से बैठी महिला सवारियों के पर्स/बैग आदि से ज्वैलरी, नकदी चोरी करने की घटनाएं करती है। 

*गिरफ्तार महिलाओं का नाम पता-*

1. ज्याति पत्नी संजय निवासी सुनपेड सागरपुर थाना बल्लभगढ़ जनपद फरीदाबाद (हरियाणा)।

2. संगीता पुत्री महाराज सिंह निवासी आजादपुर थाना भरतपुर जिला भरतपुर (राजस्थान)।

*बरामदगी-*

1- 02 सोने की अंगूठी, 02 सोने के टाॅप्स, 02 कानों की बाली