औरंगाबाद से राजीव कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर । औरंगाबाद थाना छेत्र के एक गांव में खेतों से चारा लेने जाती कक्षा आठ की छात्रा से दूसरे समुदाय के दो युवकों ने छेड़छाड़ कर दी।पीड़िता के पिता ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में दी तहरीर ।
बता दे कि एक गांव निवासी 14 वर्षीय एक किशोरी रोजाना अपने खेतों से पशुओं के लिये चारा लेने जाती है।छात्रा का आरोप है कि दूसरे समुदाय के दो युवक उक्त छात्रा का पीछा करते है।और उस पर अश्लील फब्तियां कसते है।बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 11 बजे छात्रा खेतो पर जा रही थी।रास्ते मे आदिल ओर उसके कुछ साथियो ने छात्रा का पीछा किया और अश्लील हरकते कर दी।पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।पीड़िता ने घर पहुँचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना से गुस्साए पीड़ित परिजन जब आरोपी के घर पहुँचे तो आरोपी के परिजन पहले ही फरार हो गए।बाद में परिजन थाने पहुँचे ओर दो आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी।।
इंस्पेक्टर औरंगाबाद अरुणा राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर जांच
की जा रही है।