मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के तहत जनपद बुलंदशहर की तहसील शिकारपुर के अंतर्गत गांव ग्वारौली भोजगढ़ी की निवासी हिमानी सिंह पुत्री रामवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज उ0प्र0 का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला निशानेबाज उ0प्र0 में पुरुस्कृत होने पर आज हिमानी सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार से मुलाकात करते हुए उन्हें राइफल के प्रतीक चिन्ह के रूप में मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हिमानी सिंह को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई देकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत, लग्न से भविष्य में भी मेहनत, लग्न के साथ मेहनत, लग्न से भविष्य में इंटरनेशनल स्तर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करते हुए शूटिंग प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त कर अपना, अपने परिवार, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर रामवीर सिंह, आनन्द विक्रम सिंह, विकास सोलंकी, डॉ0 विक्रम सिंह मौजूद रहे।