Wednesday, January 6, 2021

जल निगम के अवर अभियंता द्वारा सीवर लाइन बिछाए जाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

 बुलन्दशहर (सू0वि0) विगत दिवस नगर में खुर्जा रोड़ पर सीवर लाईन बिछाने के कारण लापरवाही बरते जाने को गम्भीरता से लेते हुए निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम के अवर अभियन्ता द्वारा सीवर लाईन बिछाये जाने वाली कम्पनी मै0 एल0सी0 इन्फ्रा0 प्रोजेक्ट प्रा0लि0 अहमदाबाद के अधिकृत प्रतिनिधि के0वी0 पटेल, निवासी यमुनापुरम बुलन्दशहर के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अवर अभियन्ता द्वारा कोतवाली नगर में दर्ज करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि सम्बन्धित कम्पनी द्वारा खुर्जा रोड़ पर सीवर लाईन बिछाने का कार्य कराया गया था। लाईन बिछाने के उपरान्त सड़क का पुनर्निमाण कार्य में सड़क का बेस/डब्लूएमएम डाल दिया गया था, किन्तु बिटुमिन्स का कार्य शेष था। दिनाॅक 04-01-2021 को प्रातः इस मार्ग पर अदिति राजौरा हाॅस्पिटल के सामने एक ट्रक के एक साईड के पहिये सड़क में फंस गये थे, जिसको अन्य वाहन की सहायता से निकलवाया गया। ट्रक फंसने के कारण आवागमन बाधित हुआ और जनता को असुविधा का सामना करना पड़ा। सड़क का निर्माण पूर्ण न किये जाने के कार्य में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कम्पनी मै0 एल0सी0 इन्फ्रा0 प्रोजेक्ट प्रा0लि0 अहमदाबाद के अधिकृत प्रतिनिधि के विरूद्ध एफ0आई0दर्ज करायी गयी है। 

-----------------------------------------------------

जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी।