औरंगाबाद से संवाददाता मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरंगाबाद। नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के गेट के सामने बुधवार सुबह बारिश और नाले का गंदा पानी जमा होने से श्रद्धालुओं में रोष फैल गया।घटना से गुस्साए श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर नपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।सफाई कर्मियों के पहुँचने पर ही मामला शांत हो सका।
बता दे कि नगर में हल्की बारिश होते ही प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के मुख्य गेट के सामने जलभराव हो जाता है।जिस कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिये नाले के गंदे पानी मे से मजबूरी में होकर गुजरना पड़ता है।बुधवार को आई बारिश के बाद नाले का फिर से पानी मंदिर गेट पर जमा हो गया।सूचना पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एकत्रित होकर मौके पर पहुँचे ।इस दौरान शासन से नामित सभासद और पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी भी वहां पहुँच गए।पदाधिकारियों सहित श्रद्धालुओं ने नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन किया।श्रद्धालुओं का कहना था कि नपा की लापरवाही के चलते नाले का गंदा पानी भर जाता है।एलएमसी की भूमियों के साथ नगर के मुख्य तालाबो पर कब्जे होने से पानी निकासी का कोई समाधान नही हो पा रहा है।राजकुमार लोधी ने मामले की सूचना ईओ मुख्तयार सिंह को दी।ईओ ने तत्काल नपा कर्मियों को मौके पर भेजा और टैंकर से पानी को निकलवाया।तब जाकर मामला शांत हो सका।
फ़ोटो परिचय-औरंगाबाद के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के गेट पर जलभराव का दृश्य।