रविंद्र सिंह के साथ कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर। शहर में दो नए सीएनजी पंप खुलने के बाद अब शहर वासियों को सीएनजी की लाइन में लगने से राहत मिल सकेगी। अब तक लोगों को
सीएनजी के लिए दर बदर भटकना पड़ता था। शहर के लोग या तो खुर्जा जाकर वाहनों में सीएनजी डलवाया करते थे या फिर ज़िले से बाहर जाकर
सीएनजी मिलती थी। लेकिन खुर्जा के बाद बुलंदशहर नई मंडी के पास दूसरा पंप उपलब्ध था। अब द्रोणा पेट्रोल पंप मामन चौराहा और धुरुव पेट्रोल पंप आईपी कॉलेज स्याना अड्डा सीएनजी की लाइन से निजात दिलाने में मदद करेंगे। अब तक शहर में कुल तीन सीएनजी पंप खुल चुके हैं। शहर में उपलब्ध इन तीन सीएनजी पम्पों के अलावा ज़िले में अन्य जगाओं पर भी सीएनजी पंप खुलने वाले हैं। अब उम्मीद है कि सीएनजी वाहन मालिकों को सीएनजी की लाइन में लगने से राहत मिल जाएगी।