मुजफ्फरनगर से नसीम कुरैशी की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर। बीती सोमवार की देर रात मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने फिल्म प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी की चौथी हिंदी फीचर फिल्म आत्मनिर्भर का ट्रेलर अपने आवास पर फिल्म की टीम की मौजूदगी में लेपटॉप पर अपने कर कमलों द्वारा क्लिक करके किया। उनके क्लिक करते ही फिल्म का ट्रेलर पूरे विश्व में यूट्यूब पर रिलीज हो गया। इस दौरान उन्होंने एक मिनट 22 सैकेंड के इस ट्रेलर को देखकर खुशी जताई और फिल्म आत्मनिर्भर की टीम के कार्य की प्रशंसा की। जिसको लेकर फिल्म की टीम ने एसएसपी अभिषेक यादव का शुक्रिया अदा किया। फिल्म डायरेक्टर जीशान अहमद ने एसएसपी को बताया कि फिल्म में योगी सरकार के नारी शक्ति मिशन को समाज में एक मैसेज देने के उद्देश्य से दर्शाया गया है। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव से मिलने वालों में फिल्म आत्मनिर्भर के डायरेक्टर जीशान अहमद, यूट्यूब अभिनेत्री महिमा प्रजापति, प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी, सहनायिका दीप्ति गौतम, कास्टिंग डायरेक्टर दीपक राजपूत, सहनायिका आशु सिमारिया, सहयोगी रईस मलिक और ताहिर रंगरेज मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि फिल्म आत्मनिर्भर की शूटिंग विगत दिनों बुढ़ाना कोतवाली परिसर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना, पुरानी सब्जी मंडी, कोतवाली रोड, गांव जौला, एसडीएम आवास के समीप, कन्या जूनियर हाईस्कूल बुढ़ाना, मंदवाडा रोड व मौहल्ला मिर्दगान सहित कई स्थानों पर पिछले साल की गई थी।